Latest Hindi Banking jobs   »   20th & 21st September 2020 Daily...

20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 20 एवं 21 सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Swachhta Pakhwara, Blue Flag, Fitch Solutions, Anil Dhasmana, Human Capital Index आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. भारतीय रेलवे द्वारा मनाया जा रहा है ”स्वच्छता पखवाड़ा”

20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • भारतीय रेलवे 16 से 30 सितंबर 2020 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मना रहा है। 
  • पखवाड़े के उद्घाटन दिवस पर सभी जोनल रेलवे मुख्यालयों, मंडल कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों में रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। 
  • पखवारा के दौरान, प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों की व्यापक साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के साथ मिलकर उत्तर रेलवे के माध्यम से रेलवे बोर्ड ने ”स्वच्छता और पर्यावरण” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। 
  • कोविड महामारी के कारण, 16 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर 2020 तक चलने वाले ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की शुरुआत के लिए वर्चुअल माध्यम, वेबिनार आयोजित किया गया।

सत्र के दौरान चर्चा में आए कुछ प्रमुख मुद्दे :

  • भारतीय रेलवे द्वारा उचित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पानी की बचत और ऊर्जा संरक्षण आदि के लिए उठाए गए कदम
  • स्वच्छ भारत मिशन के साथ आईआर पहलों का सम्मिलन
  • रेलवे स्टेशनों की ग्रीन रेटिंग
  • प्लास्टिक कचरे से निपटना
  • सर्कुलर इकॉनमी पर दृष्टिकोण

2. भारत के आठ सागर तटों को “ब्लू फ्लैग अंतरराष्ट्रीय ईको लेबल” दिए जाने की गई सिफारिश 

20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • पहली बार भारत के आठ सागर तटों की प्रतिष्ठित “अंतरराष्ट्रीय ईको लेबल ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र” के लिए सिफारिश की गई है। 

  • इन समुद्र तटों का चयन प्रख्यात पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों से बना एक स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया था। 

  • यह घोषणा केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 18 सितंबर को आयोजित एक आभासी कार्यक्रम के दौरान की।

क्या है ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण?

  • ब्लू फ्लैग प्रमाण पत्र फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन, डेनमार्क द्वारा दिया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल है।
  • “ब्लू फ्लैग सागर तट” विश्व के सबसे स्वच्छ सागर तट माने जाते हैं।

ब्लू फ्लैग प्रमाणन के लिए चुने गए आठ समुद्र तट हैं

  1. गुजरात का शिवराजपुर तट
  2. दमण एवं दीव का घोघला तट
  3. कर्नाटक का कासरगोड बीच 
  4. कर्नाटक का पदुबिरदी बीच
  5. केरल का कप्पड बीच, 
  6. आंध्र प्रदेश का रुषिकोंडा बीच, 
  7. ओडिशा का गोल्डन बीच
  8. अंडमान निकोबार का राधानगर बीच
    • आयोजन के दौरान, केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने भारत के इको-लेबल, तटीय पर्यावरण एवं सुरुचिपूर्ण प्रबंधन सेवा (Beach Environment and Aesthetics Management Servicesकार्यक्रम के शुभारंभ की भी घोषणा की

    अर्थव्यवस्था समाचार

    3. फिच सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 21 में भारत की जीडीपी में -8.6% गिरावट का जताया अनुमान

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    • फिच सॉल्यूशंस ने भारतीय अर्थव्यवस्था विकास के लिए जारी अपने पूर्वानुमान को संशोधित किया है और अब इसने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद  में नेगेटिव 8.6% की गिरावट का अनुमान जताया है। 
    • इससे पहले यह -4.5% पर अनुमानित थी। 
    • साथ ही इसने 2021 और 2022 में साल-दर-साल 5% की वृद्धि का भी अनुमान जताया है।

    समझौता

    4. कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष-WCD मंत्रालय ने किया समझौता

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    • पोषण अभियान के तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Women and Child Development) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 
    • एमओयू के अंतर्गत देश में कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए समय पर खरे उतरे और वैज्ञानिक रुप से सिद्ध आयुष आधारित समाधानों पर काम किया जाएगा। 
    • एमओयू देश में माताओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या से निपटने में मदद करेगा। आयुष और महिला एंव बाल विकास मंत्रालय आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों  के माध्यम से पोषण अभियान में आयुष को एकीकृत करने और कुपोषण के प्रबंधन के लिए मिलकर काम करेंगे।

    दोनों मंत्रालयों के बीच परस्पर सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों में शामिल होगा:-

    (i) पोषण अभियान में आयुष प्रणालियों को एकीकृत करना
    (ii) आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों के सिद्धांतों और प्रथाओं के माध्यम से कुपोषण पर नियंत्रण करना

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) राज्य मंत्री (I/C): श्रीपाद येसो नाइक.
    • केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री: स्मृति जुबिन ईरानी.

    नियुक्तियां

    5. अनिल धस्माना बने एनटीआरओ के नए प्रमुख 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    • पूर्व रिसर्च और एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल धस्माना को राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organisation) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
    • धस्माना खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी सतीश झा की जगह लेंगे
    • धस्माना, 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी, एक पाकिस्तान विशेषज्ञ हैं, जो फरवरी 2019 में बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक के मुख्य योजनाकार थे।
    • जून 2019 में आम चुनावों के चलते उन्होंने अपना विस्तारित कार्यकाल शुरू होने से कुछ महीनों पहले पद छोड़ दिया था

    रैंक और रिपोर्ट

    6. विश्व बैंक के मानव पूंजी सूचकांक में भारत को मिला 116 वां स्थान

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    • विश्व बैंक ने “The Human Capital Index 2020 Update: Human Capital in the Time of COVID-19” शीर्षक एक रिपोर्ट जारी की है। 
    • मानव पूंजी सूचकांक (HCI) 2020 ह्यूमन डेवलपमेंट प्रैक्टिस ग्रुप और विश्व बैंक के विकास अर्थशास्त्र ग्रुप के बीच एक सहयोग है। 
    • मानव पूंजी सूचकांक 2020 में शामिल 174 देशों में से भारत को 116 वें स्थान पर रखा गया है।

    Top 3 Human Capital Index 2020:

    रैंक

    देश

    स्कोर

    116

    भारत

    0.49

    1

    सिंगापुर 0.88

    0.88

    2

    हांगकांग और चीन

    0.81

    3

    जापान

    0.80

    • वर्ष 2020 के ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स अपडेट में मार्च 2020 तक दुनिया के 174 देशों की 98% आबादी को कवर करने वाले स्वास्थ्य और शिक्षा डेटा शामिल हैं। 

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मैल्ग.
    • विश्व बैंक का मुख्यालय: वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका.

    बैठक एवं सम्मलेन

    7. PM मोदी 2 अक्टूबर को करेंगे वैभव समिट का उद्घाटन 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2 अक्टूबर 2020 को वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (VAIBHAV) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 
    • महीने भर चलने वाली यह समिट उभरती चुनौतियों को हल करने के लिए वैश्विक भारतीय शोधकर्ताओं की विशेषज्ञता और ज्ञान का लाभ उठाने और वैश्विक आउटरीच के माध्यम से देश में ज्ञान और नवाचार का एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। 
    • VAIBHAV शिखर सम्मेलन भारत के सभी एसएंडटी और अकादमिक संगठनों (अनुसंधान, अकादमिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में काम करना) की एक संयुक्त पहल है, जो कि अच्छी तरह से समझे गए उद्देश्यों के लिए समस्या-समाधान दृष्टिकोण के साथ विचार प्रक्रियाओं, प्रथाओं और आर एंड डी संस्कृति पर विचार-विमर्श को सक्षम करने के लिए है।

    पुस्तकें एवं लेखक

    8. बराक ओबामा ने की अपने संस्मरण के पहले खंड “A Promised Land” को जारी करने की घोषणा

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

    • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के संस्मरण के पहले संस्करण “A Promised Land” को जारी करने की घोषणा की है।
    • ” 768 पन्नों की इस किताब को पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है और इसे 17 नवंबर, 2020 को 25 भाषाओं में जारी किया जाएगा।
    • ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ पुस्तक के दो संस्करणों में से पहला संस्करण है। 
    • इस संस्करण में उनके प्रारंभिक राजनीतिक जीवन 2008 के राष्ट्रपति अभियान और 2011 में ओसामा बिन लादेन की मृत्यु के साथ समाप्त उनके पहले कार्यकाल के बारे में जानकारी होगी।

    महत्वपूर्ण दिन

    9. विश्व अल्जाइमर दिवस: 21 सितंबर 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

    • प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। 
    • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य अल्जाइमर रोग और इससे संबंधित भ्रांतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 
    • विश्व अल्जाइमर दिवस 2020 का विषय ‘Let’s talk about dementia’ है। विश्व अल्जाइमर दिवस की शुरुआत 21 सितंबर 1994 को एडिनबर्ग में 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ADI के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान की गई थी। 
    • अल्जाइमर एक मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है। इस बीमारी में व्यक्ति छोटी से छोटी बात को भी याद नहीं रख पाता है। 
    • जब यह बीमारी अत्यधिक बढ़ जाती है तो व्यक्ति को लोगों के चेहरे तक याद नहीं रहते हैं। अभी तक इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं मिला है।

    10. अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 2020: 19 सितंबर

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

    • अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस पारंपरिक रूप से सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। वर्ष 2020 में इस दिन को 19 सितंबर को मनाया गया। 
    • अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 2020 की थीम: “Achieving a trash-free Coastline”. पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 1986 में मनाया गया था। 
    • इस अभियान का उद्देश्य आम जनता के बीच समुद्र तटों का सम्मान करने और हमारे पर्यावरण की सुरक्षा करने की भावना को जागृत करना था। 
    • इस कार्यक्रम का लक्ष्य आम जनता में समुद्र तटों को साफ़ रखने और ‘सिटी ऑफ़ डेस्टिंग – वैज़ाग’ को एक स्वच्छ शहर बनाने के जीवीएमसी के नेक प्रयासों का समर्थन करना भी था।

    11. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस: 21 सितंबर 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

    • हर साल 21 सितंबर को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है। 
    • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे तक अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाने के माध्यम से शांति के आदर्शों को मनाने और मजबूत करने के लिए विश्व को समर्पित किया था। 
    • अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2020 की थीम “Shaping Peace Together.” है। यह महामारी के दौरान दया भाव, सहायता और आशा बनाए रखने पर आधारित है। 
    • इस वायरस से लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों साथ खड़े रहों, और हमसे जुड़ें ताकि हम शांति को एक साथ आगे लेकर चल सकें।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी।
    • श्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं

    विविध समाचार

    12. राष्ट्रपति ने उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर विज़िटर सम्मेलन का किया उद्घाटन

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    • राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर विज़िटर सम्मेलन का वर्चुली उद्घाटन किया। 
    • सत्र के दौरान, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य समावेश और उत्कृष्टता के दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त करके 21 वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करना है।
    • यह सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके एक न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान समाज विकसित करने की दृष्टि भी निर्धारित करता है। 
    • सम्मेलन के दौरान, नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने के लिए मल्टीएडिसिप्लिन और समग्र शिक्षा, उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार, उच्च शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीयकरण और वैश्विक रैंकिंग, इक्विटी, समावेश और क्षमता निर्माण पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।

    13. HOCL को उसके सभी उत्पादों के लिए मिला ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

    • रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजानिक उपक्रम हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड (HOCL) को उसके सभी उत्पादों के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स-BIS प्रमाणन प्रदान किया गया है। 
    • HOCL अपनी स्थापना के बाद से रसायन के निर्माण में अग्रणी रहा है। 
    • यह कंपनी एक या दूसरे तरीके से भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन एवं उसका कार्यान्वयन कर रही है। 
    • यह रसायन उद्योग की शीर्ष इकाई है, जिसकी केरल के कोच्चि में विनिर्माण इकाई है। 
    • हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड (HOCL) के सभी उत्पादों को व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है, विशेष रूप से फार्मास्युटिकल उद्योग में जहां उत्पाद की उच्चतम गुणवत्ता की मांग की जाती है। 
    • अब, इसे अपने उत्पादों में बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास के प्रमाण के रूप में, इसे अपने सभी उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन प्रदान किया गया है।

    14. पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

    • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक से राज्य सभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
    • 1996 से यह पहला मौका है जब JD (S) नेता उच्च सदन के सदस्य बने है। 
    • श्री देवेगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक भारत के 11 वें प्रधानमंत्री थे। 
    • इसके अलावा उन्होंने 1994 से 1996 तक कर्नाटक के मुख्मंयत्री के रूप में भी कार्य किया है।

    वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

    IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

    करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

    20 & 21 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

    Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

    Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

    All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

    20th & 21st September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1