Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO रीजनिंग क्विज : 22nd...

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 22nd November – Coding-Decoding

IBPS PO रीजनिंग क्विज : 22nd November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Coding-Decoding


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘finance amazon money market’ को ‘su da ncki’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘invest market booster secure’ को ‘phratk da’ के रूप में लिखा जाता है,

‘premium secure money business’ को ‘tkgiki zo’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘business premium booster finance’ को ‘zo ncphgi’ के रूप में लिखा जाता है.

Q1. ‘amazon’ के लिए क्या कूट है?

(a) da

(b) su

(c) nc

(d) ki

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘invest business money’ के लिए है?

(a) zo ra ki

(b) ra su mo

(c) tk su ra

(d) ki ra gi

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. ‘ph’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) finance

(b) business

(c) automobile

(d) booster

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q4. निम्नलिखित में से किसे ‘da phnc’ के रूप में दर्शाया जा सकता है?

(a) Booster secure finance

(b)  finance market premium

(c)  finance market booster

(d) booster invest secure

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से ‘team amazon premium market’ का संभावित कूट क्या हो सकता है?

(a) su ye ph da

(b) mogi da su

(c) dasumoph

(d) tk ye su da

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘imagine success learn vision’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है,

‘ think success learn crazy’ को ‘irlpfu op’ के रूप में लिखा जाता है,

 ‘vision world think change’ को ‘ty irgbjk’ के रूप में लिखा जाता है,

‘learn light world classic’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. ‘Success’ का क्या कूट है?

(a) we

(b) op

(c) jk

(d) lp

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ty’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) change

(b) classic

(c) learn

(d) light

(e) World

Q8. ‘think’ का क्या कूट है?

(a)fu

(b)op

(c) ir

(d) gb

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘crazy change’ का क्या कूट है?

(a)fu gb

(b)op jk

(c) ir ty

(d) gb we

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘we’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Learn

(b) Imagine

(c) Crazy

(d) Change

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘writer poetry prize’ को ‘la ac dt’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘writer creative today magical service’ को ‘olprrp ac tp’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘real poetry creative today coffee’ को ‘tpdtrpge hg’ के रूप में लिखा जाता है,

‘stress creative service’ को ‘rttppr’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q11. ‘service’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ol

(b) rp

(c) pr

(d) ac

(e) tp

Q12. ‘stress today creative magical’ को किसके रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) tp rt rp ol

(b) rt ac rp ge

(c) dt rt rp ol

(d) rt ac pr ol

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘hg’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) poetry

(b) creative

(c) coffee

(d) real

(e) या तो ‘real’ या ‘coffee’

Q14. निम्नलिखित में से ‘keep creative prize’ के लिए क्या कूट है?

(a) tp la rt

(b) la dt ol

(c) lb la tp

(d) ge la ac

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘tpolpr’ किसका कूट है?

(a) today creative service

(b) stress creative service

(c) creative magical service

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *