Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में मात्रा I और मात्रा II की गणना करें, उनकी तुलना करें और उत्तर दें।

(a) यदि मात्रा I > मात्रा II

(b) यदि मात्रा I < मात्रा II

(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II

(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II

(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

Q1. मात्रा I, समय (महीनों में): A, 12.5% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 25,600 रु. का निवेश करता है और कुछ समय बाद उसे 6800 रु. ब्याज के रूप में मिलते हैं ।

मात्रा II, समय (महीनों में): B बैंक से साधारण ब्याज दर पर 20% प्रति वर्ष की दर से 20,000 रु. उधार लेता है। उसने कुछ समय बाद बैंक को 26,000 रु. देकर राशि का निपटान किया।

Q2. मात्रा I, शिवम द्वारा अकेले कार्य को पूरा करने में लिया गया समय (दिनों में): धरम और शिवम एक साथ कार्य करते हुए 7.5 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। यदि धरम, शिवम और अनुराग एक साथ कार्य करते हैं तो वे उसी कार्य को 6 दिनों में पूरा करते हैं। शिवम की क्षमता अनुराग से 50% अधिक है।

मात्रा II: 23 दिन

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. A, B और C 4000 रु.  5000 रु. और 10000 रु. के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करते हैं, 6 महीने के बाद A, 2500 रु. और निवेश करता है जबकि C अपना सारा पैसा वापस ले लेता है और व्यवसाय के 8 महीने के बाद B, 2000 रु, और निवेश करता है। वर्ष के अंत में उनके द्वारा अर्जित कुल लाभ 38200 रु, है।

मात्रा I: A और B को मिलाकर कुल लाभ।

मात्रा II: B और C को मिलाकर कुल लाभ।

Q5. मात्रा I: शब्द PHILIPS के अक्षरों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है।

मात्रा II: शब्द TRAINING के अक्षरों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है।


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. एक साथ कार्य करने पर A और E द्वारा कार्य पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 15 दिन
(b) 18 दिन
(c) 12 दिन
(d) 9 दिन
(e) 10 दिन

Q7. B, C और D की दक्षताओं का अनुपात क्या है?
(a) 12 :24 :15
(b) 15 :24 :20
(c) 15 :18 :24
(d) 20 :18 :15
(e) 15 :20 :24

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q9. यदि E की दक्षता में 20% की वृद्धि होती है, तो कार्य को पूरा करने में E द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 36 दिन
(b) 24 दिन
(c) 40 दिन
(d) 25 दिन
(e) 20 दिन

Q10. C और D की क्षमता में क्या अंतर है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 2
(e) 5

Q11. A, B और C कार्य करना शुरू करते हैं, कार्य के 5 दिनों के बाद A और C कार्य छोड़ देते हैं और B शेष कार्य पूरा करता है। ज्ञात कीजिए कि कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 14 दिन
(e) 13 दिन

Directions (12-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q12. 125, 189, 314, 530, 873, ?
(a) 1385
(b) 1265
(c) 1525
(d) 1375
(e) 1785

Q13. 150, 300, 60, 120, 24, 48, ?
(a) 16.4
(b) 7.6
(c) 9.6
(d) 12
(e) 30

Q14. 106, 184, 267, 357, 456, ?
(a) 486
(b) 566
(c) 626
(d) 766
(e) 546

Q15. 142, 119, 100, 83, 70, ?
(a) 69
(b) 49
(c) 42
(d) 59
(e) 53

ALSO CHECK:

Solutions

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_12.1



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *