Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 28 जुलाई, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2))

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 28 जुलाई, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs May 2021 

TOPIC:बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2))


Q1. किस संगठन ने ‘DIPCOVAN’ किट नामक एक कोविड -19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की है?

(a) ICMR

(b) DRDO

(c) डॉ रेड्डीज लैब

(d) आईआईटी दिल्ली

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. केंद्र ने वैश्विक बाजारों में कीमतों में आई तेजी को देखते हुए चीनी निर्यात पर सब्सिडी 6,000 रुपये से घटाकर ___________ रुपये प्रति टन कर दी। 

(a) Rs 4,000

(b) Rs 5,000

(c) Rs 3,000

(d) Rs 5,100

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. भारत-________ वर्चुअल समिट 2021 4 मई 2021 को दोनों देशों के संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ की ओर ले जाने के लिए महत्वाकांक्षी ‘‘रोडमैप 2030’’ को मंजूरी दी. 

(a) यूएसए

(b) रूस

(c) जापान

(d) यूके

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. भारत के ऑक्सीजन संकट को हल करने के लिए स्वदेशी समाधान विकसित करने के लिए किस IIT के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) ने ‘मिशन भारत O2’ लॉन्च किया था?

(a) आईआईटी मद्रास

(b) आईआईटी कानपुर

(c) आईआईटी दिल्ली

(d) आईआईटी मुंबई

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा सेवारत सशस्त्र बलों के कर्मियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए कौन सा ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया गया है?

(a) सेहत

(b) रक्षा

(c) सक्षम

(d) संजीवनीक

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q6. चल रही COVID महामारी के संदर्भ में वयस्कों की समस्याओं को दूर करने के लिए, किस मंत्रालय ने ELDERLINE परियोजना के तहत प्रमुख राज्यों में राज्यवार कॉल सेंटर शुरू किए थे?

(a) स्वास्थ्य मंत्रालय

(b) संस्कृति मंत्रालय

(c) सामाजिक न्याय मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q7. एक मोबाइल टेक प्लेटफॉर्म का नाम बताइए जिसे भारत संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के लिए लॉन्च करेगा।

(a) UN AWARE

(b) UNSC AWARE

(c) UNited Peace AWARE

(d) UNITE AWARE

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. DOT ने TSP को भारत में 5जी परीक्षण करने की अनुमति दी; TSP में ‘S’ का संक्षिप्त रूप क्या है?

(a) Securing

(b) Safety

(c) Service

(d) System

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. निम्नलिखित में से किसने घरेलू परीक्षण के उद्देश्य से ‘CoviSelf’ किट को मंजूरी दी है?

(a) आईआईटी मुंबई

(b) DRDO

(c) ICMR

(d) आईआईएससी बैंगलोर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश में 2021 में भारत के एक नए महावाणिज्य दूतावास को खोलने की मंजूरी दी है?

(a) कनाडा

(b) दक्षिण सूडान

(c) फिलीपींस

(d) मालदीव

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(b)

Sol. The DIPCOVAN kit can detect both spikes as well as nucleocapsid proteins of Coronavirus with a high sensitivity of 97%. It has been approved by the Indian Council of Medical Research and has been developed by the Defence Institute of Physiology and Allied Sciences lab of DRDO.

S2.Ans(a)

Sol. The Centre slashed subsidy on sugar exports from Rs 6,000 per tonne to Rs 4,000 per tonne with immediate effect in view of firm global prices.

S3.Ans(d) 

Sol. India-UK Virtual Summit 2021 on May 4th 2021. – Indian Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister of United Kingdom Boris Johnson ‘Roadmap 2030’ was adopted by both leaders to elevate bilateral ties to ‘Comprehensive Strategic Partnership’. 

S4.Ans(b)

Sol. ‘Mission Bharat O2’ challenge Launched by – Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) of Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur with an aim of developing indigenous solutions for solving India’s oxygen crisis.

S5.Ans(a)

Sol. Raksha Mantri Shri Rajnath Singh has launched the ‘Services e-Health Assistance & Tele-consultation (SeHAT) OPD portal.

S6.Ans(c)

Sol. In order to address the problems of elders in the context of the ongoing COVID pandemic, the Ministry of Social Justice has started state wise call centres in major states under the ELDERLINE project.

S7.Ans(d)

Sol. India will launch ‘UNITE AWARE’, a mobile tech platform for the United Nations Peacekeepers to improve their safety and security in the line of duty.

S8.Ans(c)

Sol. The Department of Telecommunications (DoT), Ministry of Communications has permitted the telecom service providers (TSPs) to conduct the 5G trial in India.

S9.Ans(c)

Sol. The Indian Council of Medical Research, ICMR has approved CoviSelf kit for the purpose of home testing. It stated that all symptomatic individuals who test negative by Rapid Antigen Test should get themselves immediately tested by RT-PCR.

S10.Ans(d)

Sol. Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi has approved the opening of a new Consulate General of India in Addu City, the Maldives in 2021. Maldives occupies an important place in the ‘Neighbourhood First Policy’ and the ‘SAGAR’ (Security and Growth for All in the Region) vision of the Government of India.








सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 28 जुलाई, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2)) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 28 जुलाई, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2)) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज : 28 जुलाई, 2021 – बैंक मेन्स परीक्षा 2021 करेंट अफेयर्स क्विज (राष्ट्रीय समाचार भाग-2) (Bank Mains Exam 2021 Current Affairs Quiz (National News part-2)) | Latest Hindi Banking jobs_6.1