Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

कुछ बॉक्स को एक दूसरे के ऊपर व्यवस्थित किया जाता हैं. बॉक्स R, बॉक्स M के ठीक ऊपर है, जो नीले रंग का है. नारंगी बॉक्स और बॉक्स T के बीच केवल दो बॉक्स हैं. नारंगी बॉक्स, बॉक्स T के ऊपर है. बॉक्स P और बॉक्स S के बीच केवल एक बॉक्स है. बॉक्स S जामुनी रंग का है और बॉक्स R के ऊपर रखा गया है. नारंगी बॉक्स और हरे बॉक्स के बीच तीन बॉक्स हैं. हरा बॉक्स, T के नीचे रखा गया है. बॉक्स R और नारंगी बॉक्स के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है. बॉक्स P और नारंगी बॉक्स के बीच चार से अधिक बॉक्स रखे गए हैं. बॉक्स M और बॉक्स S के बीच में दो से अधिक बॉक्स नहीं रखे गए हैं.

Q1. व्यवस्था में कितने बॉक्स हैं?
(a) दस 
(b) ग्यारह 
(c) चौदह 
(d) बारह 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. बॉक्स R और बॉक्स T के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) पांच 
(b) एक 
(c) चार 
(d) दो 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. कौन-सा बॉक्स नारंगी बॉक्स के ठीक ऊपर है?
(a) S
(b)R
(c) जामुनी बॉक्स 
(d)M
(e) हरा बॉक्स 

Q4. ऊपरी और निचले स्थान पर क्रमश: कौन-सा बॉक्स हैं?
(a) T, S
(b) R, जामुनी बॉक्स 
(c) P, हरा बॉक्स 
(d) T, M
(e) नीला बॉक्स, R

Q5. जामुनी बॉक्स और हरे बॉक्स के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) दस 
(b) आठ 
(c) सात 
(d) छह 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. निर्धारित कीजिये कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथाओं को पढ़िए और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. 
(b) यदि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. 
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.

Q6. एक कूटभाषा में ‘sunday’ को किस प्रकार लिखा जाता है? 
I. उस कूटभाषा में ‘January march sundayaprilmondaytuesday’ को ‘dd eejjoottyy’ के रूप में लिखा जाता है. 
II. उस कूटभाषा में ‘June mondayjulyapril march tuesday’ को ‘dd eelloowwyy’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q7. A, B की किस दिशा में है? 
I. C, A के पश्चिम की ओर है और B के उत्तर-पूर्व की ओर है. 
II. C, D के दक्षिण की ओर है, जो A के उत्तर-पूर्व की ओर है. 

Q8. U, V और W में से, XYZ श्रृंखला में सबसे अधिक रन किसने बनाए हैं? 
I. U और W द्वारा बनाए गए कुल रन, V के रन से अधिक है. 
II. V द्वारा बनाए गए कुल शतक और अर्द्धशतक की संख्या, श्रृंखला में U और W दोनों से अधिक थी.

Q9. A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. A के ठीक बाएँ कौन बैठा है? 
I. A, D की ओर उन्मुख है. A और B के मध्य केवल C है. E और A के मध्य F है. 
II. F, E के ठीक बाएँ है. B और E के मध्य केवल D है. C, F के आसन्न नहीं है. 

Q10. A, E, I, O और U में से, किस पुस्तक का मूल्य न्यूनतम है? 
I. पुस्तक U का मूल्य, केवल I और O के मूल्य से कम है.
II. A का मूल्य, O से कम और E से अधिक है. 

Direction (11-12): जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये:
एक कॉलोनी में छह इमारत अर्थात् P, Q, R, S, T, U हैं. इमारत P, इमारत Q के उत्तर की ओर 8 किमी की दूरी पर है. इमारत R, P और Q के ठीक मध्य में है. इमारत S, इमारत R के पूर्व की ओर 6 किमी की दूरी पर है तथा इमारत T, R और S के ठीक मध्य में है. इमारत U, इमारत S के दक्षिण की ओर 2 किमी की दूरी पर है.

Q11. इमारत P और T के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 
(a) 3 किमी 
(b) 4 किमी
(c) 5 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) 6 किमी

Q12. इमारत Q के संदर्भ में इमारत U किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम 
(b) उत्तर-पूर्व 
(c) दक्षिण 
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) उत्तर 

Direction (13-15): दो मित्र सिल्वा और जोन्स दो अलग-अलग बिंदुओं से चलना शुरू करते हैं. सिल्वा, जो बिंदु A से एक वृत्ताकार ट्रैक के साथ चलना शुरू करता है और 11 किमी चलने के बाद, वह बिंदु B तक पहुंचता है, जहां से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु C तक पहुँचने के लिए 5 किमी चलता है, जिसके बाद वह रुक जाता है. जोन्स बिंदु F से पश्चिम दिशा की ओर शुरू करता है और 5 किमी चलने के बाद, वह बिंदु E पर पहुंचता है. बिंदु E से वह अपने बाईं ओर 45 डिग्री मुड़ता है और बिंदु D तक पहुंचने के लिए √8 किमी चलता है. बिंदु D पर पहुंचने के बाद, वह दक्षिणावर्त दिशा में 45 डिग्री मोड़ता है. फिर वह बिंदु C तक पहुँचने के लिए आगे 5 किमी चलता है, जो बिंदु D के पश्चिम की ओर है. बिंदु B, C और D सीधी रेखा में हैं.

Q13. जिस क्षण सिल्वा ने अपनी कुल यात्रा का तीन-चौथाई पूरा किया उस समय वह किस दिशा की ओर उन्मुख था?
(a) पूर्व 
(b) पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व 
(d) दक्षिण पूर्व 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q14. यदि सिल्वा बिंदु C से आगे चलता रहता है और 12 किमी चलने के बाद बिंदु G तक पहुँचता है, तो बिंदु F और G के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 7किमी 
(b) 4किमी 
(c) 2किमी 
(d) 7किमी से अधिक 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. सिल्वा ने अपनी यात्रा किस दिशा में शुरू की थी? 
(a) पश्चिम 
(b) पूर्व 
(c) उत्तर पूर्व 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS: 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S8. Ans. (d)
Sol. We are not getting proper information from both the statements.

S9. Ans. (b)
Sol. From 2nd statement we can see that C is on the immediate left of A.

S10. Ans. (e)
Sol. I/O > O/I > U > A > E
So, E has least cost.

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 26 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *