RRBs
Q1. पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ___________ 2 अक्टूबर, 1975 को स्थापित किया गया था।
(a) असम ग्रामीण विकास बैंक
(b) आर्यावर्त बैंक
(c) प्रथम ग्रामीण बैंक
(d) बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब की गई?
(a) 1989
(b) 1977
(c) 1975
(d) 1973
(e) 1981
Q3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1976
(b) 1986
(c) 1968
(d) 1978
(e) 1984
Q4. किस समिति ने आरआरबी की स्थापना की सिफारिश की?
(a) मेहता समिति
(b) केलर समिति
(c) बसु समिति
(d) नरसिम्हम समिति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. आयकर अधिनियम, 1961 के उद्देश्य से, आरआरबी को ___________ के रूप में माना जाता है?
(a) सहकारी बैंकों
(b) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(c) राष्ट्रीयकृत बैंक
(d) गैर-अनुसूचित बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्थापित होने वाला पहला आरआरबी कौन सा था?
(a) ओडिशा ग्रामीण बैंक
(b) असम ग्रामीण बैंक
(c) सेरामपुर ग्रामीण बैंक
(d) गौर ग्रामीण बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. RRB नामक प्रथम ग्रामीण बैंक ______ द्वारा प्रायोजित किया गया था?
(a) बैंक ऑफ इंडिया
(b) सिंडिकेट बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक आर्यवर्त के ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) यूको बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूको बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. आरआरबी किन राज्यों में काम नहीं कर रहे हैं?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) असम
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans(c)
Sol. The first Regional Rural Bank was Prathama Grameen Bank.
S2.Ans(c)
Sol. Regional Rural Banks were established under the provisions of an Ordinance passed on 26 September 1975.
S3.Ans(a)
Sol. Regional Rural Banks were established under the provisions of an Ordinance passed on 26 September 1975 and the RRB Act 1976 to provide sufficient banking and credit facility for agriculture and other rural sectors.
S4.Ans(d)
Sol. Narasimham Committee recommended the establishment of RRBs.
S5.Ans(a)
Sol. For the purpose of the Income-tax Act, 1961, or any other enactment for the time being in force relating to only tax on income, profits or gains, a regional rural bank shall be deemed to be a co-operative society.
S6.Ans(d)
Sol. Gaur Gramin Bank was the first RRB in the Eastern Region of India.
S7.Ans(b)
Sol. Syndicate Bank sponsored the first regional rural bank in India by name Prathama Bank in Uttar Pradesh.
S8.Ans(c)
Sol. Gramin Bank of Aryavart was sponsored by Bank of India.
S9.Ans(d)
Sol. State Bank of India is the sponsor bank of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank.
S10.Ans(b)
Sol. RRBs are not working in Goa.