Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 13 अप्रैल,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


History of Banking in India


Q1. भारत में स्थापित पहला बैंक कौन-सा था?

(a) बैंक ऑफ इंडिया

(b) बैंक ऑफ हिंदुस्तान

(c) बैंक ऑफ मद्रास

(d) बैंक ऑफ इलाहाबाद

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(a)1948

(b)1949

(c)1941

(d)1959

(e)1947


Q3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का गठन कब हुआ?

(a) 1 अप्रैल 1931

(b) 1 जुलाई 1935

(c) 1 अप्रैल 1936

(d) 1 अप्रैल 1935

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q4. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का पहले गवर्नर कौन थे?

(a) सर ओसबोर्न स्मिथ  

(b) सर मुनरो 

(c) सर जोन्स

(d) सर लुईस  

(e) इनमें से कोई नहीं   


Q5. 1921 में निम्नलिखित में से किस बैंक ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया? 

(a) बैंक ऑफ़ मद्रास

(b) बैंक ऑफ बॉम्बे

(c) बैंक ऑफ बंगाल

(d) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे?

(a) बी एन डार्कर

(b) बी आर रौ 

(c) सी डी देशमुख

(d) पी सी भट्टाचार्य

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. RBI ने पहली बार करेंसी नोट कब जारी किया था?

(a) जनवरी 1939

(b) फरवरी 1949

(c) अप्रैल 1936

(d) जनवरी 1938

(e) जनवरी 1947 


Q8.  भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत की गई थी?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक 1947

(b) भारतीय रिज़र्व बैंक 1934

(c) भारतीय रिज़र्व बैंक 1931

(d) भारतीय रिज़र्व बैंक 1949

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. 19 जुलाई, 1969 को कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(a)14

(b)21

(c)11

(d)19

(e)15


Q10. SBI (भारतीय स्टेट बैंक) का गठन किस वर्ष में किया गया था?

(a)1948 

(b)1955

(c)1947

(d)1959 

(e) 1965


Solutions:

S1.Ans.(b)
Sol. First Bank established in India was Bank of Hindustan.

S2.Ans.(b)
Sol. RBI (Reserve Bank of India) was nationalized in 1st January 1949.

S3.Ans.(d)
Sol. RBI (Reserve Bank of India) was formed on 1st April 1935.

S4.Ans.(a)
Sol. Sir Osborne Smith was the first Governor of RBI (Reserve Bank of India).

S5.Ans.(d)
Sol. Bank of Madras, Bank of Bombay and Bank of Bengal formed the Imperial Bank of India in 1921.

S6.Ans.(c)
Sol. First Indian Governor of Reserve Bank of India is C D Deshmukh.

S7.Ans.(d)
Sol. RBI issued first time Currency Notes in January 1938.

S8.Ans.(b)
Sol. Reserve Bank of India was established under Reserve Bank of India 1934 Act.

S9.Ans.(a)
Sol. 14 banks were nationalized as on 19 July, 1969.

S10.Ans.(b)
Sol. SBI (State bank of India) was formed on 01 July, 1955.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1