Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 1 मई,...

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 1 मई, 2021 – Important Awards

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 1 मई, 2021 – Important Awards | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Awards
Q1. कन्नड़ भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) बी. एस. येदियुरप्पा
(b) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(c) एम. वीरप्पा मोइली
(d) एच. डी. कुमारस्वामी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. किस फिल्म ने 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2019 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) असुरन
(b) भोंसले
(c) मारकर अरबिकदिल्लिनते सिम्हम
(d) सुपर डेलक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. भारत में दूसरा सर्वोच्च पद्म पुरस्कार कौन सा है?
(a) पद्म भूषण
(b) पद्म विभूषण
(c) भारत रत्न
(d) पद्म श्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) शेख मुजीबुर रहमान
(b) हुसैन मुहम्मद इरशाद
(c) सुल्तान कबूस बिन सईद अल सैद
(d) सुल्तान सईद बिन तैमूर 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. साहित्य में नोबेल पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) पीटर हैंडके
(b) ओल्गा टोकरुचुक
(c) लुईस ग्लुक
(d) काज़ुओ इशिगुरो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. सबसे पहले नोबेल पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था? 
(a)1978
(b)1902
(c)1971
(d)1901
(e)1981
Q7. वर्ष 2021 में कितने लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है? 
(a)7
(b)6
(c)10
(d)11
(e)9
Q8. निम्नलिखित में से 93 वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) थॉमस विन्टरबर्ग
(b) डेविड फिन्चर
(c) क्लो झाओ
(d) एमराल्ड फेनेल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से 51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन 
(b) रजनीकांत
(c) शाहरुख खान
(d) धनुष के राजा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. वर्ष 2020 के लिए 30 वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) विजय शर्मा
(b) मोहनकृष्ण बोहरा
(c) मनीषा कुलकर्णी
(d) चाँद प्रकाश
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

S1.Ans(c)
Sol. M. Veerappa Moily has been awarded Sahitya Akademi Awards 2020 in Kannada Language.
S2.Ans(c)
Sol. Marakkar Arabikkadilinte Simham (Malayalam) directed by Priyadarshan has won the Best Feature Film award in the 67th National Film Awards-2019.
S3.Ans(a)
Sol. Padma Bhushan is the second highest Padma award in India.
S4.Ans(a)
Sol. The Government of India conferred the Gandhi Peace Prize for the year 2020 on Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman.
S5.Ans(c)
Sol. The Nobel Prize 2020 in Literature was awarded to Louise Gluck.
S6.Ans(d)
Sol. The Nobel Prize was first awarded in 1901.
S7.Ans(a)
Sol.7 people have been awarded ‘Padma Vibhushan’ in 2021. 
S8.Ans(c)
Sol. Chloe Zhao has been awarded the Best Director in 93rd Academy Awards.
S9.Ans(b)
Sol. Rajinikanth has been awarded 51st Dadasaheb Phalke Award.
S10.Ans(b)
Sol. Mohankrishna Bohara has been awarded the 30th Bihari Puraskar for 2020.
सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 1 मई, 2021 – Important Awards | Latest Hindi Banking jobs_4.1