NHB Recruitment 2020: NHB Assistant Manager Notification
NHB Assistant Manager 2020: National Housing Bank (राष्ट्रीय आवास बैंक) ने NHB Recruitment Notification 2020 जारी की है. इस NHB Assistant Manager Recruitment 2020 के तहत 16 रिक्तियां जारी की गई है. NHB online registration process 2020 आज यानी 29 अगस्त 2020 से शुरू हो गया हैं. उम्मीदवार 18 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में NHB भर्ती 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern आदि उपलब्ध करा रहे हैं. उम्मीदवार पात्रता की जाँच करके आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप NHB Official Notification 2020 देख सकते हैं.
Download NHB Assistant Manager Official Notification
Official website of NHB: Direct link
Newspaper Snippet
NHB Assistant Manager 2020 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियाँ
Sno | Events | Dates |
1 | Official notification | 26 August 2020 |
2 | Online registration begin | 29 August 2020 |
3 | Last date of registration | 18 September 2020 |
4 | Admit Card release | Not yet disclosed |
5 | Exam Date | Not yet disclosed |
NHB Recruitment 2020 : NHB online apply के लिए स्टेप्स
हम यहाँ आपकी मदद के लिए NHB notification 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझा रहें हैं, जिससे आपको किसी भी तहर की समस्या का सामना न करना पड़े. आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
Step-1:- एनएचबी भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें.
Step-2:– सभी अनिवार्य विवरण दर्ज करें.
Step-3:- एक provisional registration number और पासवर्ड आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Step-4:- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद, आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें
Step-5:- व्यक्तिगत विवरण(personal details), शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही ढंग से भरें
Step-6:- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करें. सभी विवरण भरने के बाद payment करने से पहले एक बार फिर से जाँच करें.
Step-7:-ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान करें.
Step-8:- एनएचबी सहायक प्रबंधक पद के लिए आपका आवेदन, आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फाइनल रूप से स्वीकार किया जाएगा.
Apply online for NHB Assistant Manager Post
नेशनल हाउसिंग बैंक ने NHB Assistant Manager notification 2020 जारी की थी, जिसके लिए NHB Assistant Manager online apply प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मापदंड की जांच करके नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं. NHB Assistant Manager post के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2020 है. पद के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Apply Online for NHB Assistant Manager Post
NHB Eligibility Criteria 2020- Assistant Manager : पात्रता मापदंड
अगर आप NHB 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पात्रता मापदंड की जाँच कर लेनी चाहिए.
आयु सीमा –
उम्मीदवार की आयु 01.08.2020 को 21 से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म न तो 02.08.1990 पहले हुआ हो और न ही 01.08.1999 के बाद(दोनों दिन सम्मिलित हैं). इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान हैं, जिसकी जाँच ऑफिसियल नोटिफिकेशन की मदद से कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता –
NHB Assistant Manager Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न
हालांकि पिछले परीक्षा पैटर्न में किसी भी बदलाव या संशोधन के बारे में आधिकारिक अधिसूचना में कोई जिक्र नहीं है. यदि परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव होगा, तो हम आपको इसके साथ अपडेट करेंगे. यहाँ हम पिछली परीक्षा का परीक्षा पैटर्न आपके साथ साझा कर रहे हैं.
- NHB सहायक प्रबंधक परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी यानी ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू.
- पिछली ऑनलाइन परीक्षा में कुल 4 सेक्शन थे जिनमें लेटर / निबंध लेखन के 2 प्रश्न थे.
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल समय सीमा 3 घंटे 30 मिनट थी.
Section | Number of Questions | Maximum Marks | Duration |
Reasoning & Computer Aptitude | 45 | 60 | 60 minutes |
General Awareness & Computer Knowledge | 50 | 50 | 40 minutes |
English language | 25 | 30 | 35 minutes |
Quantitative Aptitude | 35 | 60 | 45 minutes |
Letter writing & Essay (English language compulsory) | 2 | 25 | 30 minutes |
Say No to Exam Preparation Worries!! Just focus on your career with Bank Maha Pack
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material