Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2019 (आंध्रा बैंक) में...

IBPS Clerk 2019 (आंध्रा बैंक) में चयनित Opili Surekha की Success Story

Success Story
Adda247 उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हैं, जिन्होंने IBPS PO,CLERK और SO 2019-20 परीक्षा  में सफलता प्राप्त की है. IBPS ने 20 मई 2020 को अपने फाइनल रिजल्ट BPS PO IX, IBPS क्लर्क IX & IBPS SO IX के लिए जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बेसब्री से इन परीक्षाओं के रिजल्ट की प्रतीक्षा  कर रहे थे. इस वर्ष कोरोना के चलते रिजल्ट में देरी हुई है. 


Adda247 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों की मदद का हर संभव प्रयास करता है ताकि वो अपने सपने पूरे कर सकें. जब हमारी मदद से कोई स्टूडेंट्स बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करता हैं, तो हमें सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है. इस बार भी हमारी मदद से बहुत से उम्मीदवारों ने IBPS की विभिन्न भारतियों में सफलता प्राप्त की है. हम उन सभी सफ़ल उम्मीदवारों को अपनी सक्सेस स्टोरी Hindi Bnakersadda के साथ Share करने के लिए invtie करते  हैं, जिन्होंने IBPS PO, IBPS क्लर्क या IBPS SO 2019 भर्ती में साफलता प्राप्त की है.


आगामी बैंक परीक्षाओं की प्रिपरेशन करने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए हम Adda247 से जुड़े सफल उम्मीदवारों की Success Story यहाँ साझा करते हैं, जिससे स्टूडेंट्स खुद को motivate कर सकें. हम इस लेख के माध्यम से Opili Surekha की सक्सेस स्टोरी साझा कर रहे हैं. जिन्होंने IBPS Clerk 2019 में सफलता प्राप्त की है और Andhra Bank के लिए चयनित हुए.


Hello Everyone,

I Opili Surekha, selected as an IBPS clerk in Andhra bank. I am thankful to Bankersadda, which was very helpful in my preparation. I have been preparing these bank exams as soon as I completed my graduation in the year 2015. Many hurdles, very hard situations I have been faced so far.

Congratulations Achievers !! IBPS 2019 भर्ती में Adda247 ने से जुड़े 5124+ उम्मीदवारों का चयन IBPS PO 2019 में चयनित नीलांशु जैन की Success Story IBPS Clerk और RRB Clerk 2019 में चयनित Dharavath Mahender की सक्सेस स्टोरी

These are exams in which I appeared till now:-

In 2016:
IBPS (PO, clerk) prelims qualified, mains missed by few marks
SBI Clerk, mains not cleared
RRB (PO, clerk) mains not qualified.


In 2017:-
IBPS (PO, clerk) mains not cleared.
SBI clerk mains not cleared.
RRB (PO, clerk) mains not cleared.


In 2018:-
IBPS clerk mains not cleared.
SBI clerk mains not qualified.
RRB PO mains not cleared.

Also Read,

IBPS क्लर्क 2019, पंजाब नेशनल बैंक Selected, हिमांशु मिश्रा की Success Story IBPS PO और Clerk 2019 में Selected मंजुली तिवारी की success story Adda टीम हमेशा मेरे साथ रही, जब भी मुझे उनकी आवश्यकता थी” – Mekayeel Hasan, IBPS SO 2019 पंजाब नेशनल बैंक में Selected


In 2019:

SBI clerk mains not cleared.
RRB PO prelims not qualified.

Finally, In 2020:

IBPS Clerk mains cleared. Now selected in Andhra bank.

For my success I give all the credit to Bankersadda. Doubts in all sections were cleared only by following Bankersadda. Never give up, follow your dreams. You can do anything that you have to do by keeping faith in yourself.

Dear banking aspirants, my only suggestion is that Practice as much as u can!


ALL THE BEST TO ASPIRANTS!


Give a boost to your career in Banking, Prepare for JAIIB Exams-

टीम हिंदी बैंकर्सअड्डा सभी अचीवर्स को बधाई देता है !! आपकी मेहनत आखिरकार रंग लाई  और अब अपनी सफलता को दुनिया के साथ साझा करने का समय आ गया है. एक success selfie के साथ अपनी success storyblogger@adda247.com पर भेजें.


Register Here Achievers to Share Your Success Story

WhatsApp your Result to Us – 8750044828

 

IBPS Clerk 2019 (आंध्रा बैंक) में चयनित Opili Surekha की Success Story | Latest Hindi Banking jobs_3.1