Latest Hindi Banking jobs   »   LIC Assistant Mains 2019 : अंग्रेजी...

LIC Assistant Mains 2019 : अंग्रेजी अनुभाग के लिए रणनीति

LIC Assistant Mains 2019 : अंग्रेजी अनुभाग के लिए रणनीति | Latest Hindi Banking jobs_2.1


LIC सहायक मेन्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजी भाषा खंड अपनी बढ़ती हुई कठिनाई के कारण एस्पिरेंट्स के बीच सबसे कठिन खंड बन गया है. अंग्रेजी भाषा में अंक प्राप्त करने की ट्रिक प्रत्येक उम्मीदवार के लिए भिन्न हो सकती है यह एक उम्मीदवार के बेहतर टॉपिक और कमजोर टॉपिक पर निर्भर करता है. यदि आप इस खंड की आधारभूत अवधारणाओं से अच्छी तरह परिचित हैं तो आप इस खंड में पूछे गए प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं. तो, अधिक से अधिक अध्ययन करने के स्थान पर आपको vocabulary पर ध्यान देना चाहिए और व्याकरण पर अपनी पकड़ को बेहतर करना चाहिए ताकि आप परीक्षा के दौरान सभी प्रश्नों से निपट सकें. नीचे हम आपको कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं जिस से आप LIC Assistant Mains परीक्षा 2019-2020 में इस खंड से आसानी से निपट सकते हैं.

LIC Assistant Mains 2019 में अंग्रेजी खंड के लिए रणनीति

यदि आप व्याकरण में अच्छे नहीं हैं, तो, आप पहले reading comprehension का प्रयास कर सकते हैं इसके बाद आप Cloze Test और अन्य मिश्रित प्रश्नों जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि का प्रयास कर सकते हैं.
Reading comprehension के प्रश्नों का प्रयास करते समय यह ध्यान रखें की आप सबसे पहले synonym और antonym जैसे प्रश्नों को पहले हल करते हैं फिर आपको ऐसे प्रश्नों को हल करना चाहिए जिनका उत्तर देने के लिए पैराग्राफ का अध्यन करने की आवश्यकता है. आप Reading Comprehension अपर आधारित 10-12 प्रश्नों की अपेक्षा कर सकते हैं, इसमें कुछ प्रश्न vocabulary (synonyms और antonyms) या phrases पर आधारित हो सकते हैं. शेष प्रश्न पैराग्राफ पर आधारित हो सकते हैं.
error detection भाग पर आते हैं तो आप इस खंड से 5-10 प्रश्नों की अपेक्षा कर सकता है. इस खंड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको parts of speech, adjective, और subject-verb agreement जैसे टॉपिक का अच्छी तरह से अध्यन करना होगा. कुछ errors narration, पर भी आधारित हो सकती है, तो, यदि आप इसमें एक भी अंक खोना नहीं चाहते हैं तो आपको इस टॉपिक का भी ज्ञान होना अवश्यक है.
अगला महत्वपूर्ण टॉपिक है Fillers. आमतौर पर, double fillers/ sentence/ multiple sentence fillers 5 अंकों के लिए पूछे जाते हैं. fillers की तैयारी करने के लिए आपकी vocabulary पर बेहतर पकड़ होनी चाहिए जैसा की अधिकतम प्रश्न केवल इस भाग से पूछे जाते हैं.
अगला महत्वपूर्ण टॉपिक है odd one out cum para jumbles. आपको उनके आधार पर कुल 8-10 प्रश्न देखने को मिल सकते हैं. para jumbles के बारे में अच्छी बात यह है की आप इस विषय में कमजोर अंग्रेजी के साथ भी बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको प्रश्न का अध्यन अच्छी तरह से करना होगा. 
अभ्यास सफलता की एकमात्र कुंजी है. Bnakersadda और Adda247 पर दैनिक रूप से प्रदान की जाने वाली प्रश्नोत्तरी का अभ्यास कीजिये और आप अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे.

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.

LIC Assistant Mains 2019 : अंग्रेजी अनुभाग के लिए रणनीति | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *