Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Online Application 2019: Last...

IBPS RRB Online Application 2019: Last Day to Apply Online | IN HINDI

IBPS RRB Online Application 2019: Last Day to Apply Online | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB  Online Application 2019

आईबीपीएस  आज आईबीपीएस आरआरबी पीओ / एसओ / ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज ) के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज यानी 04 जुलाई 2019 को अंतिम दिन है। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आज यानी 4 जुलाई को आईबीपीएस आरआरबी रिक्तियों के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है । 18 जून 2019 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सक्रीय कर दी गई थी और यह आज समाप्त हो जाएगी। इसलिए और इंतजार न करें क्योंकि यह सुनहरा मौका चूक जाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

यदि हम IBPS द्वारा अधिसूचित पदों की संख्या देखते हैं, तो यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम आईबीपीएस आरआरबी 2019 की चयन प्रक्रिया या महत्वपूर्ण तारीखों को जानना चाहते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस आरआरबी 2019 परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जो अगस्त, सितंबर और नवंबर 2019 महीने में आयोजित किए जाने हैं। 

अस्थायी तिथियों की सूची इस प्रकार दी गयी है –  

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑन-लाइन पंजीकरण : 18 जून से 04 जुलाई 2019 तक
  • आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क (ऑनलाइन): 18 जून से 04 जुलाई 2019 तक
  • अधिकारी स्केल- I के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड : जुलाई 2019
  • अधिकारी स्केल- I के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 21 जुलाई से 26 जुलाई 2019 तक
  • ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपरपज) के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड : जुलाई 2019
  • ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपरपज) के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 27 जुलाई से 01 अगस्त 2019 तक
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड प्रारंभिक: जुलाई 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा- प्रारंभिक अधिकारी स्केल- I: 03 / 04 /11अगस्त 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा- प्रारंभिक ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपरपज: 17 / 18 और 25 अगस्त 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम- प्रारंभिक अधिकारी स्केल- I: अगस्त 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम- प्रारंभिक ऑफिस असिस्टेंट: सितंबर 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड मेंस /सिंगल : सितंबर 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा – – मेंस /सिंगल (ऑफिसर्स स्केल I, II और III): 22 सितंबर 2019
  • ऑनलाइन परीक्षा ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपरपज: 29 सितंबर 2019
  • परिणाम की घोषणा – मुख्य / एकल (ऑफिसर्स स्केल  I, II और III): अक्टूबर 2019
  • साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें (ऑफिसर्स स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर 2019
  • साक्षात्कार का आयोजन (ऑफिसर्स स्केल  I, II और III): नवंबर 2019
  • अनंतिम आवंटन (ऑफिसर्स स्केल  I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपरपज): जनवरी 2020



IBPS RRB Online Application 2019: Last Day to Apply Online | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB Online Application 2019: Last Day to Apply Online | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA,ians for IBPS RRB 2019!!

IBPS RRB Online Application 2019: Last Day to Apply Online | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_6.1