Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. SBI PO 2017 Examination के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस डेटा की इकाई का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘सेट ऑफ़ बीड्स’ का उपयोग करता है?
(a) ENIAC
(b) EDVAC
(c) Abacus
(d) MARK-I
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. एंटीकाईथेरा प्रणाली मुख्य रूप से किस गणना को प्रदर्शन करने के लिए उपयोग की जाती है.
(a) खगोलीय गणना
(b) लोगारित्म
(c) त्रिकोणमिति
(d) समय गणना
(e) उपरोक्त सभी

Q3. पहले विद्युत कंप्यूटर मार्क -1 किसके द्वारा आविष्कार किया गया था.
(a) चार्ल्स पास्कल
(b) जॉन डब्ल्यू मौच्ली
(c) हावर्ड एकेन
(d) क्लिफोर्ड बेरी
(e) स्टीव वोज़्निएक

Q4. दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा था?
(a) ENIAC
(b) EDSAC
(c) EDVAC
(d) UNIVAC
(e) Z1

Q5. ENIAC का पूर्ण रूप बताईये?
(a) Electronic Numerical Integrator and Computer
(b) Electrical Numerical Integer and Calculator
(c) Electrical Numerical Integer and Computation
(d) Efficient Numerical Integrator and Computer
(e) Electronic numbers Integer and Calculator

Q6. पहला कंप्यूटर __________ के द्वारा प्रोग्राम किया गया था.
(a) असेंबली लैंग्वेज
(b) मशीन लैंग्वेज  
(c) सोर्स कोड
(d) ऑब्जेक्ट कोड  
(e) ASCII कोड

Q7. कंप्यूटर की किस पीढ़ी में मल्टी प्रोग्रामिंग की शुरुआत हुई थी?
(a) पहली पीढ़ी
(b) दूसरी पीढी
(c) तीसरी पीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एंड्रॉयड एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली हैजोकि स्मार्टफोन और टैबलेट के टचस्क्रीन मोबाइल उपकरणों के लिए मुख्य रूप से डिजाइन किया गया है. निम्नलिखित में से कौन पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(a) कप केक
(b) अल्फा
(c) जिंजरब्रेड
(d) डोनट
(e) अक्लेर

Q9. निम्नलिखित में से किसकीय संयोजन का प्रयोग विन्डोज़ एक्सप्लोरर को सर्च करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) Ctrl+F
(b) Ctrl+S
(c) Ctrl+G
(d) Alt+S
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. एक रूटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जोकि फॉरवर्ड डाटा पैकेट और अलग अलग नेटवर्क को दो या दो से अधिक डेटा लाइनों से जोड़ता है. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण है जो लगभग एक ही कार्यक्षमता से रूटर की तरह कार्य करता था?
(a) इंटरफ़ेस डिले डिवाइस
(b) इंटरफ़ेस ट्रैफिक मैनेजर
(c) इंटरफ़ेस रूटिंग प्रोसेसर
(d) इंटरफ़ेस मैसेज प्रोसेसर
(e) इंटरफ़ेस डाटा मैनेजर

Q11. एक वैक्यूम ट्यूब (इसेवीटी, इलेक्ट्रॉन ट्यूब या, ब्रिटेन में, वाल्व भी कहा जाता है) एक डिवाइस है जो कभी कभी इलेक्ट्रॉनिक संकेतों को बढ़ाना के लिएप्रयोग किया जाता है.  वैक्यूम ट्यूब किस कंप्यूटर पीढ़ी में प्रयोग  किया गया?
(a) पहलीपीढ़ी
(b) दूसरीपीढ़ी
(c) तीसरीपीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
(e) पांचवीपीढ़ी

Q12. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एपीआई सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोगों के निर्माण के लिए सबरूटीन परिभाषाओं, प्रोटोकॉल, और उपकरणों का सेट है. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा जावा के लिए एक एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस है, जोकि ग्राहक कैसे एक डेटाबेस का उपयोग कर सकता हैं, को परिभाषित करता है?
(a) J2EE
(b) JDK
(c) JAVA SE
(d) JDBC
(e) JSX

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा एरर होता है जब सॉफ्टवेयर सुरक्षित स्मृति का उपयोग करने की कोशिश करता है?
(a) Segmentation Fault
(b) Displaytime Error
(c) IO Error
(d) Runtime Error
(e) Zero Division Error

Q14. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर मेमोरी में एक टर्म रेप्रेजेंटिंग यूनिट ऑफ़ डाटा स्टोरेज है?
(a) Pixel
(b) Decimal
(c) Octet
(d) Point
(e) Fragment

Q15. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक प्रोग्राम है जोकि दोनों माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल मैकिनटोशऑपरेटिंग सिस्टम मेंस्लाइड शो प्रस्तुति के लिए उपयोग किया जाता है.एमएस पॉवर पॉइंट में प्रसारण की सुविधा किस टैब में उपलब्ध है??
(a) File
(b) View
(c) Slide Show
(d) Transitions
(e) Review

एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1