Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठक,

कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है.   SBI PO और  NIACL Assistant Examination के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय  SBI PO Prelims और NIACL Assistant Mains 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता में आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. ये प्रश्न NICL AO 2017 recruitment examination  की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Computer Awareness Questions for NIACL Assistant and SBI PO
Q1.
10110101
का एक पूरक क्या है?
(a)10001011
(b)01001101
(c)01001010
(d)10110000
(e)11100110

Directions
(2-3):
दिए गए डेटा प्रवाह आरेख
पर विचार करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें
.
एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q2. व्यक्ति ‘B’ क्या है:
(a) विवाहित, कोई बच्चे नहीं        
(b) विवाहित, कम से कम एक पुत्र 
(c) विवाहित, कम से कम एक पुत्री 
(d) विवाहित, कम से कम एक पुत्र 
(e) विवाहित, कोई बच्चे नहीं 
Q3.
The person ‘A’ is:
(a) विवाहित, कोई बच्चे नहीं
(b) विवाहित, कम से कम एक पुत्र 
(c) विवाहित, कम से कम एक पुत्री 
(d) विवाहित, कम से कम एक पुत्र 
(e) विवाहित, कोई बच्चे नहीं
Q4. निम्न में से कौन सा संचार साधन द्विदिश डेटा ट्रांसमिशन
प्रदान करता है
?
(a) सिंप्लेक्स
(b) हाफ डुप्लेक्स
(c) फुल डुप्लेक्स
(d) दोनों (b) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.
एमएस वर्ड 2010 का निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पृष्ठ-आकार और मार्जिन बदलने के लिए उपयोग किया
जा सकता है
?
(a)
Page Layout
(b)
View
(c)
Home
(d)
Data
(e)
Review
Q6.
निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक प्रवाह चार्ट में निर्णय लेने योग्य या
सशर्त कथन का प्रतिनिधित्व करता है
?
एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 


(d)
 (e)
इनमे से कोई नहीं
Q7.
निम्नलिखित में से क्या बाइनरी संख्या 100 के लिए अष्टक समतुल्य है?
(a)
4
(b)
6
(c)
8
(d)
5
(e)
2
Directions
(8-10):
त्रिभुज ∆ (1) और वृत (0) का प्रतिनिधित्व करता है. यदि त्रिभुज इकाई स्थान पर आता है तो इसका मान 1 होता है.
यदि यह दहाई स्थान पर आता है तो इसका मान दोगुना
हो कर 2 हो जाता है, और ऐसे ही आगे बढता है
. दी गई शब्दावली का उपयोग आकर निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर:
.
उदाहरण:

= 1
∆○∆
= 4, 0, 1 = 4+0+1
∆○
= 2
Q8.
इस कोड भाषा में आप ’87’ का प्रतिनिधित्व कैसे करेंगे??
(a)
○∆∆∆○∆∆
(b)
∆○∆○∆∆∆
(c)
∆∆○∆∆∆∆
(d)
∆○○∆○○∆
(e)
∆∆○∆∆∆○
Q9.
∆∆○○○∆○
के लिए क्या कोड होगा?
(a)
98
(b)
97
(c)
90
(d)
94
(e)
99
Q10.
∆∆○∆
के एक
पूरक के लिए क्या कोड होगा
?
(a)
2
(b)
3
(c)
4
(d)
5
(e)
6
Q11. GIGO कंप्यूटर
द्वारा अनुगमन किया जाने वाला एक सरल सिद्धांत है
. GIGO का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
Garbage In Garbage Out
(b)
Great Instructions Great Output
(c)
Good Input Good Output
(d)
Great Instructions Go Out
(e)
Gnome Instructions Global Output
Q12.
निम्नलिखित आरेख में कौन सा लॉजिक गेट
दर्शाया गया है
?
एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a)
NOR gate
(b)
NOT gate
(c)
OR gate
(d)
NAND gate
(e)
उपरोक्त में  से कोई नहीं
Q13.
निम्नलिखित में से क्या एक वैध
अष्टाधारी संख्या नहीं है
?
(a)
0
(b)
5
(c)
8
(d)
1
(e)
12
Q14.
निम्नलिखित में से कौन सा टैग हैं, जब एक जानवर पर लगाया जाता है, इसका उपयोग सभी जानवरों के आवगमन को किसी
डेटाबेस में रिकॉर्ड करने और ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है
?
(a)
POS
(b)
RFID
(c)
OCR
(d)
AR
(e)
MICR
Q15. निम्नलिखित में से क्या 4A2.8D का द्विआधारी रूप है ?
(a)
010010100010.100011012
(b) 010110100010.111011012
(c) 011110100010.100011012
(d) 010010111110.100011012
(e) इनमे से कोई नहीं
एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1          एसबीआई पीओ 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1