Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 2nd Jan 2018

प्रिय पाठकों,
Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 1st Jan 2018

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 2nd Jan


Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी राज्यव्यापी “विकास समिक्षा यात्रा” के हिस्से के रूप में नालंदा जिले में _________________ की 100 परियोजनाओं की नींव रखी है
(a) 700 करोड़ रुपये
(b) 700 करोड़ रुपये
(c) 700 करोड़ रुपये
(d) 700 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है



Q2. किस बैंक ने सूचना उपयोगिता सेवाओं का परिकल्पित उपयोग करने के लिए राज्य-राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ एक समझौता किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक


Q3. किस भारतीय कंपनी ने महत्वाकांक्षी प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की एक और 400 किलोमीटर की पाइपलाइन का आर्डर दिया है जो ईंधन को पूर्वी भारत में ले जाएगी?
(a) ONGC
(b) SAIL इंडिया
(c) GAIL इंडिया
(d) IOCL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q4. राज्य द्वारा संचालित बैंक ऑफ़ इंडिया को सरकार से 2,257 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश प्राप्त हुआ है. बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय ____________ में है.
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) हैदराबाद


Q5. भारत के प्रधान मंत्री के अनुसार, इस गणतंत्र दिवस पर, आसियान देशों के कितने नेता मुख्य अतिथि होंगे?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(e) 10


Q6. निम्नलिखित में से किस देश ने दुर्घटना कम करने और पर्वतारोहण को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से माउंट एवरेस्ट समेत सभी चोटियों पर एकल पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) नेपाल
(e) दक्षिण अफ्रीका


Q7. फ्रांस के ऑड्रे एज़ोले यूनेस्को के ____________ महानिदेशक हैं.
(a) 14वें
(b) 9 वें
(c) 13 वें
(d) 11 वें
(e) 15 वें


Q8. किस राजनेता को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
(a) सुकेष कामटे
(b) विनय सहस्रबुद्धे
(c) अरविंद डी सिल्वा
(d) प्रकाश ओझा
(e) समीर श्रीवास्तव


Q9. निम्नलिखित में से किस टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास बना लिया है?
(a) विदर्भ
(b) दिल्ली
(c) त्रिपुरा
(d) रेलवे
(e) मुंबई


Q10. हाल ही में किस राज्य को 2 अक्टूबर 2019 की राष्ट्रीय निर्धारित सीमा से पहले खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) अरुणाचल प्रदेश


You may also like to Read:
       Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 2nd Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 2nd Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1