Latest Hindi Banking jobs   »   जीआईसी सहायक प्रबंधक परीक्षा विश्लेषण 2017-18

जीआईसी सहायक प्रबंधक परीक्षा विश्लेषण 2017-18

प्रिय पाठको,


जीआईसी सहायक प्रबंधक परीक्षा विश्लेषण 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



कई उम्मीदवार जीआईसी सहायक प्रबंधक, जनरल स्ट्रीम परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे, अब परीक्षा का विश्लेषण करने का समय है. कई छात्रों ने आज जीआईसी सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन किया है और इससे उन्हें बीमा क्षेत्र में नौकरी पाने की अपनी यात्रा में एक कदम करीब लायेगा. तो बिना समय बर्बाद किए, चलिए सीधे विश्लेषण पर चलते है जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं.

जीआईसी सहायक प्रबंधक सामान्य धारा परीक्षा में भाग- B में 4 अनुभाग हैं- अंग्रेजी, तर्क, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक योग्यता और कंप्यूटर साक्षरता. परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था


पूर्ण-विश्लेषण



Name Of Test
Good Attempts
Part A (Objective)
Higher order, Reasoning Ability/Critical thinking
18-21
Part B (Objective)
Test of Reasoning
14-16
Test of English Language
12-14
Test of General Awareness
13-16
Test of Numerical Ability & Computer Literacy
15-17

Total
87-93



संख्यात्मक अभियोग्यता  और कम्प्यूटर लिटरेसी (आसान-मध्यम)

इस भाग का स्तर काफी आसान था. संख्यात्मक क्षमता से 10 प्रश्न और कंप्यूटर साक्षरता से 10 थे.


प्रश्न थे :


Topic
No. of Questions
Level
Number Series(missing)
3
easy-moderate
Miscellaneous(SI, CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
7
Moderate
Total
10
EASY


अंग्रेजी भाषा (मध्यम)


इस परीक्षा में यह भाग अन्य वर्गों की तुलना में सामान्य रूप से मध्यम-मुश्किल थी. इसमें आरसी से 10 प्रश्नों थे, इसमें शब्दसंग्रह के भी प्रश्न थे. 


प्रश्न थे:


Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
8
Moderate
Phrasal Verb
6
Moderate
Fill in the Blanks (Double filler)
6
Moderate
Total
20
Moderate




तार्किक क्षमता (मध्यम-मुश्किल)

इस भाग का स्तर मध्यम से कठिन था. इस भाग में दो भाग A और B थे. भाग  A में वहाँ 3 पजल और बैठे व्यवस्था थी, 1 मशीन इनपुट-आउटपुट थे , 2 रक्त संबंध और18 प्रश्न तार्किक क्षमता से थे .
और भाग  B आसान से माध्यम थे .

भाग  B के प्रश्न थे:



Topic
No. of Questions
Level
Syllogism
4
Easy
Sitting Arrangement
(North-South) 
5
Moderate
Puzzles
5
Moderate
Box Puzzles
3
Moderate
Logical Reasoning
3
Moderate
Total
20
Easy- Moderate



सामान्य जागरूकता  (आसान से मध्यम)

जी ए सेक्शन आसान से मध्यम स्तर था और अधिकांश प्रश्न बीमा (7-8) और वर्तमान मामलों (7-8) से थे. स्थैतिक जागरूकता के 4 प्रश्न थे .

वर्णनात्मक विषय


1. Essay

  • Ways to increase insurance penetration
  • Foreign investment in insurance sector
2. Precis about effects of inflation.

3. The paragraph about bancassurance.



जीआईसी सहायक प्रबंधक परीक्षा विश्लेषण 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_5.1  जीआईसी सहायक प्रबंधक परीक्षा विश्लेषण 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.