Latest Hindi Banking jobs   »   बॉब पीओ 2017 के लिए करंट...

बॉब पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 12 मई 2017

प्रिय पाठक,

बॉब पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 12 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. सरकार के नकद-रहित
अर्थव्यवस्था के अभियान को बढ़ावा देने की बैंकिंग के लिए निम्न में से किस कैशबैक
पोर्टल ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदार दोनों के लिए अपने विश्वनीय कार्यक्रम के भाग
के रूप में कार्ड-लिंक का ऑफ़र शुरू करने के लिए यस बैंक के साथ करार किया है?
(a) Paytm.com
(b) Cashkaro.com
(c) Paisabazar.com
(d) Naptol.com
(e) Bookmyshow.com

Q2. अंतर्राष्ट्रीय वित्त
सेवाएं एवं विनियमों के क्षेत्र में कौशल विकास के प्रयासों पर सहयोग करने के लिए
GIFT सिटी में भारत
की पहली अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) ने गुजरात नेशनल लॉ
यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के साथ समझौता किया.
GIFT का प्रयोग किसके लिया किया जाता है?
(a) Gujarat Investment Finance-Trip
(b) Gujarat Import Fund-Transfer
(c) Gujarat Income Finance-Track
(d) Gujarat International Finance-Tec
(e) Gujarat Incumbent Finance-Tec
Q3. वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को बैड लोनके रूप में
वर्गीकृत करने के लिए निम्न में से कौन सा बैंक पहला ऋणदाता बना
?
(a) देना बैंक
(b) यस बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q4. भारत और रूस हाल ही में
सुरक्षा
, परमाणु ऊर्जा और
आपदा प्रबंधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं. रूस
के उप प्रधानमंत्री कौन है
?
(a) दिमित्री मेदवेदेव
(b) दिमित्री रोगोजिन
(c) ओल्गा गोलोदेट्स
(d) मिखाइल एबज़ोव
(e) पावेल कोलोकोकोव
Q5. माइक्रोबब्लॉगिंग प्लेटफार्म
ट्विटर ने भारत के लिए देश के निदेशक के रूप में
___________ को नियुक्त किया.
(a) सुकल सिंह रावत
(b) सुवर्णा राज
(c) राम संपत सिन्हा
(d) तरणजीत सिंह
(e) विक्रमजीत सोलंकी
Q6. भारत सरकार ने हाल ही में
देश में रोजगार पर समय पर डेटा की गणना करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्य बल की
स्थापना की जिसके द्वारा सरकार की फ्रेम नीतियों में सहायता हो
  और देश में
रोजगार के अवसर बनाए जायें. कार्य बल
_____________ की अध्यक्षता में
बनाया गया है.
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सुषमा स्वराज
(c) अरविन्द पनागारिया
(d) बंडारू दत्तात्रेय
(e) नरेन्द्र सिंह तोमर
Q7. बाजार नियामक स्टॉक
एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने निवेशकों को
_____________ तक की म्यूचुअल
फंड योजनाओं को डिजिटल वॉलेट के माध्यम से खरीदने की अनुमति दी.
(a) 10,000 रुपये
(b) 20,000 रुपये
(c) 30,000 रुपये
(d) 40,000 रुपये
(e) 50,000 रुपये
Q8. पोखरण, राजस्थान में
सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कर भारत ने मुख्य तकनीकी सफलता प्राप्त की. प्रौद्योगिकी
विकास बोर्ड
,
विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
_____________
को मनाया.
(a) 10 मई
(b) 11 मई
(c) 12 मई
(d) 9 मई
(e) 8 मई
Q9. दुनिया की सबसे पुरानी और
सबसे गहरी ताजे पानी की झील, झील बैकल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है
?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) स्वीडन
(c) साउथ अफ्रीका
(d) इंडिया
(e) रूस
Q10. देना बैंक का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अनुराग तोमर
(b) नितेश रना
(c) अश्वनी कुमार
(d) रतिश अवस्थी
(e) संध्या कुमारी
Q11. हाल ही में, पोर्ट ब्लेयर
में भारत और किस देश के बीच समन्वयित पेट्रोल (कॉरपेट) का 29वां संस्करण शुरू हुआ?
(a) ओमान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) इंडोनेशिया
(e) श्री लंका
Q12. भारत की प्रतिभूति और
विनिमय बोर्ड की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम
, 1992 के प्रावधानों के
अनुसार
____________
को की गई थी.
(a) 11 मई 1992
(b) 10 मई 1989
(c) 12 अप्रैल 1992
(d) 10 अप्रैल 1994
(e) 14 मार्च 1994
Q13. भारत के विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन
है
?
(a) डॉ. राजीव लोखंडे
(b) प्रो. आशुतोष शर्मा
(c) प्रो. कपिल मनोहर
(d) डॉ. अमित रस्तोगी
(e) प्रो. अमोल अस्थाना
Q14. प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के इंटीग्रेटीड
केस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ किया. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं
?
(a) जगदीश सिंह खेहर
(b) मनोहर जे. कन्निया
(c) स्वप्निल सरोहा
(d) कमल नारायण
(e) सौरभ गंगवार
Q15. हाल ही में, न्यू यॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल
में सर्वश्रेष्ट निर्देशक और सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार किसको दिया गया?
(a) प्रकाश झा
(b) रिया सेन
(c) अनुराग कश्यप
(d) कोंकोना सेन शर्मा
(e) किरण कुमारी


बॉब पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 12 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बॉब पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 12 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

बॉब पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 12 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1