1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता:...

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 


Directions (1 – 5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-


Q1. 53, 51.4, 48.2, 41.8, ?, 3.4
(a) 31
(b) 30
(c) 29
(d) 29.4
(e) 29.6

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q2. 6, 4, 5, 11, ?, 189
(a) 39
(b) 45
(c) 34
(d) 36
(e) 41

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Q3. 80, 68, 62, 56, ?, 29
(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46
(e) 47

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Q4. 117, 140, 169, 200, ?, 278
(a) 235
(b) 237
(c) 239
(d) 241
(e) 243

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q5. ?, 8, 14, 38 ,98 ,218
(a) 2
(b) 6
(c) 10
(d) 8
(e) 4

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q6. यदि अंकों का दोहराव मान्य न हो तो अंक 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 के प्रयोग द्वारा पाँच अंकों की कितनी संख्याएं बनाई जा सकती हैं? 
(a) 5880
(b) 5180
(c) 5980
(d) 6080
(e) 5780

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q7. एक विभिन्न अंकों वाला आठ अंकों का टेलीफोन नम्बर हैं। यदि दाएं अंत और बाएं अंत पर क्रमशः अंक 6 और 5 है तो कितने ऐसे टेलीफ़ोन नम्बर सम्भव हैं?
(a) 20,260
(b) 21,160
(c) 20,160
(d) 20,260
(e) 22,260

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q8. एक 7 अंकों की संख्या की संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे सभी 6,5,4,5,3,4,3 अंकों का केवल एक बार उपयोग कर इस तरह निर्मित किया जाता है, ताकि सभी विषम अंक केवल विषम स्थान पर ही हों? 
(a) 24
(b) 15
(c) 18
(d) 20
(e) 30

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Q9. पाँच अंकों की ऐसी कितनी संख्याएं बनाई जा सकती हैं जिनमें अंक ‘3’ केवल एक ही बार आता हो? 
(a) 25,842
(b) 29,889
(c) 26,729
(d) 26,889
(e) 29,349

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1


Q10. एक बार में 2 स्वरों का उपयोग करके 5 विभिन्न वर्णों के एक शब्द को कितने तरीकों से बनाया जा सकता है?
(a) 3200960
(b) 1596000
(c) 1432000
(d) 1496000
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1


Q12.  ‘A’, ‘B’ से 5,000 रूपए अधिक निवेश करता है, जबकि ‘A’ और ‘B’ का निवेशावधि का अनुपात 2:1 है। यदि कुल लाभ 2450 रूपए में से, ‘A’ 1750 रूपए का लाभांश अर्जित करता है, तो ‘A’ और ‘B’ के एक-साथ किए गए कुल निवेश की राशि ज्ञात कीजिए। 
(a) 20,000 रूपए
(b) 45,000 रूपए
(c) 25,000 रूपए
(d) 30,000 रूपए
(e) 40,000 रूपए

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
Q13. एक बेलनाकार ठोस खिलोना, जिसकी त्रिज्या 12 सेमी है, को पिघलाया जाता है और एक ठोस शंकु बनाने के लिए बीकर में भरा जाता है। बीकर के बाहर कुछ पिघले हुए धातु के छींटे गिरने के कारण शंकु का आयतन कम हो जाता है। बीकर के बाहर गिरी पिघली हुई धातु का आयतन ज्ञात कीजिए, यदि बेलन और शंकु दोनों की ऊंचाई 14 सेमी है जबकि शंकु की त्रिज्या, बेलन की त्रिज्या की आधी हो।  
(a) 1056 घन सेमी
(b) 2244 घन सेमी
(c) 3300 घन सेमी
(d) 4356 घन सेमी
(e) 5808 घन सेमी

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1


Q14.  नीरज की आय, वीर की आय से 30% अधिक है जो कि सतीश की आय से 6000 रूपए अधिक है। यदि नीरज की आय का सतीश की आय से बीच का अनुपात 39:20 है, तो वीर की आय ज्ञात कीजिए।
(a) 9,000 रूपए
(b) 12,000 रूपए
(c) 18,000 रूपए
(d) 15,000 रूपए
(e) 21,000 रूपए

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1


Q15. अभी 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर 15% की वार्षिक दर से x रूपए निवेश करता है और कुल ब्याज 5805 रूपए अर्जित करता है। यदि अभी अन्य 2 वर्ष के लिए अतिरिक्त 15% दर पर (x + 14000) रूपए निवेश करता है, तो उस निवेश पर प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा? 
(a) 22080 रूपए
(b) 24000 रूपए
(c) 25200 रूपए
(d)26080 रूपए
(e)20080 रूपए

IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1



For 200+ most important arithmetic questions
You may also like to Read:
IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1IBPS RRB PO/Clerk Mains संख्यात्मक अभियोग्यता: 16 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_22.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main