
bankersadda आपको 15 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें डेटा पर्याप्तता, पाई DI और सरलीकरण विषय को महत्ता दी गई है. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं. और जैसा कि आप जानते हैं कि संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. और वह निरंतर अभ्यास से ही सम्भव है:
Directions (1-4): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दीजिए-
Q1. वीर ने दो विभिन्न योजनाओं S1 और S2 में आंशिक रूप से (R+2400) रूपए का निवेश किया. योजना S1 में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए.
कथन I: साधारण ब्याज पर दोनों योजनाओं S1 और S2 में साधारण ब्याज क्रमशः 2.5% और 10% पर समान समयावधि के लिए समान है.
कथन II: यदि योजना S1 और योजना S2 में मूलधन 4: 1 के अनुपात में हैं.
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q2. NW1 से होते हुए वाराणसी से पटना के बीच की दूरी 250 किलोमीटर है. शांत जल में नाव की गति ज्ञात कीजिए.
कथन I: वाराणसी से पटना की ओर धारा के अनुकूल जाने और वापस आने में नाव द्वारा लिया गया समय 11 घंटे 15 मिनट है.
कथन II: यदि धारा के अनुकूल नाव द्वारा लिया गया समय का धारा के प्रतिकूल नाव द्वारा लिए गए समय से अनुपात 4: 5 है.
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q3. तीन कार्यकर्ता A, B और C हैं, जहां A और B निर्माता हैं और C कार्य स्थल में कार्य को नष्ट करने वाला व्यक्ति है. समान कार्य को पूरा करने के लिए सभी द्वारा मिलकर लिया गया समय ज्ञात कीजिए, यदि A अपनी 40% कार्यक्षमता के साथ कार्य करता है.
कथन I: A और B मिलकर 40 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं. जबकि C, B की तुलना में 40% कम कुशल है.
कथन II: A और B की एक साथ कार्यक्षमता तथा A, B और C की एक साथ कार्यक्षमता 8: 5 के अनुपात में हैं.
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q4. यदि एक वस्तु को 20% की छूट पर बेचा जाता है तो इससे 20% का लाभ होता है, वस्तु का क्रय मूल्य का ज्ञात कीजिए.
कथन I: यदि छूट को 100 रुपये कम बढ़ाया जाए, तो न तो कोई लाभ और न ही कोई हानि होती.
कथन II: यदि वस्तु के अंकित मूल्य में 20% की वृद्धि की जाती है, और छूट की दर समान रहती है तो लाभ प्रतिशत 44% है.
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Direction (5-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Direction (11-15): निम्नलिखित पाई चार्ट उन उम्मीदवारों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है जो भारत में पांच विभिन्न राज्यों से एसएससी परीक्षा में चुने गए थे. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
कुल चयनित उम्मीदवार = 50,000

Q11. उत्तर प्रदेश और बिहार से एसएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 3000
(b) 2000
(c) 3500
(d) 2500
(e) 1500
Q12. बिहार, दिल्ली और तमिलनाडु से एक-साथ एसएससी की परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 6500
(b) 7500
(c) 6000
(d) 7000
(e) 8000
Q13. दिल्ली से चयनित कुल उम्मीदवारों की संख्या, उत्तर प्रदेश से चयनित कुल उम्मीदवारों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 200%
(c) 100%
(d) 75%
(e) 25%
Q14. शेष देशों के कुल चयनित उम्मीदवारों में से 35% उम्मीदवार महिला हैं. देश के शेष हिस्सों से चुने गए कुल पुरुष उम्मीदवार ज्ञात कीजिए.
(a) 12,500
(b) 12,000
(c) 13,000
(d) 13,500
(e) 14,000
Q15. तमिलनाडु से चुने गए कुल उम्मीदवार, दिल्ली से चुने गए कुल उम्मीदवारों का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 50%
(b) 25%
(c) 75%
(d) 200%
(e) 100%










बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस के 2700 पदों...
Delhi Police Constable Previous Year Pap...
SSC Delhi Police Constable Admit Card 20...


