Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ बॉक्स A, B, C, D, E, F, G और H एक-दूसरे के ऊपर रखे हैं. A के नीचे दो से अधिक बॉक्स रखे हैं. A और D के मध्य दो बॉक्स रखे हैं. D और E के मध्य केवल एक बॉक्स रखा है. C और H के मध्य दो बॉक्स रखे हैं तथा C, H के ऊपर रखा है. G और F के मध्य दो से अधिक बॉक्स रखे हैं. बॉक्स B, बॉक्स C के ठीक ऊपर रखा है.
Q1. निम्न में से कौन सा बॉक्स F के ठीक नीचे रखा है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. पांच में से चार एक समूह से संबंध रखते हैं , निम्न में से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) B
(b)C
(c)A
(d)E
(e)F
Q3. निम्न में से कौन सा बॉक्स C के ठीक ऊपर रखा है ?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. C और D के मध्य कितने बॉक्स है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q5. निम्न में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात छात्र M, N, O, P, A, B और C विभिन्न शहरों – औली, लोनावाला, गोवा, मनाली, ऋषिकेश, मैसूर और गंगटोक में गर्मी की छुट्टी के लिए जा रहे हैं । उन्हें अलग-अलग खेल पसंद हैं- स्कीइंग, राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग, साइक्लिंग और स्काई डाइविंग।
जो साइक्लिंग पसंद करता है, वह गंगटोक जा रहा है। A गोवा जा रहा है। M को स्कूबा डाइविंग पसंद नहीं है। N को ट्रेकिंग पसंद है। जो लोग औली और ऋषिकेश जा रहे हैं, उन्हें क्रमशः स्कीइंग और राफ्टिंग पसंद है। जो मनाली जा रहा है, उसे कैम्पिंग, स्कीइंग, राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग पसंद नहीं है। M मैसूर जा रहा है। C को कैम्पिंग पसंद है और वह ऋषिकेश और औली नहीं जा रहा है। जो मैसूर जा रहा है, उसे स्काई डाइविंग पसंद है। O को साइक्लिंग पसंद है। B ऋषिकेश जा रहा है।
Q6. लोनावला कौन जा रहा है?
(a) C
(b) N
(c) O
(d) P
(e) M
Q7. स्कूबा डाइविंग किसे पसंद है?
(a) N
(b) P
(c) A
(d) B
(e) O
Q8. P ने किस स्थान पर जाने का निर्णय किया है?
(a) गोवा
(b) मनाली
(c) ऋषिकेश
(d) गंगटोक
(e) औली
Q9. A को कौन सा खेल पसंद है?
(a) साइक्लिंग
(b) कैम्पिंग
(c) स्काई डाइविंग
(d) स्कूबा डाइविंग
(e) राफ्टिंग
Q10. राफ्टिंग किसे पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) M
(d) N
(e) A
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र J, K, L, M, Q, O, P और R एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग तलों पर रहते हैं, जैसे: भूतल की संख्या 1 है , तल संख्या 1 से ऊपर का तल 2 है और उससे ऊपर इसी क्रम में चलते सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 8 है. पांच व्यक्ति R और M के मध्य बैठे हैं उनमें से केवल एक या तो सबसे नीचे वाले तल या सबसे ऊपर वाले तल पर रहता है. K या तो R के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे रहता है. J पांचवें तल पर रहता है. J और P के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. O, L व J के ऊपर रहता है. P और Q के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं.
Q11. निम्न में से कौन Q के तल के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है ?
(a) R
(b) J
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. L किस तल पर रहता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 7
Q13. उन तलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं जिन पर K और O रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पाँच
Q14. निम्न में से कौन क्रमशः सबसे ऊपर वाले तल और सबसे नीचे वाले तल पर रहते हैं?
(a) R, M
(b) K, L
(c) L, P
(d) P, L
(e) M, P
Q15. K के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) L
(d) O
(e) ऐसी कोई मंजिल नहीं है
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material