Latest Hindi Banking jobs   »   10th April Current Affairs Quiz for...

10th April Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : Shaurya Diwas, World Press Photo of the Year, BCCI,‘XE’, Bhima Bhoi,PMMY

    10th April Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : Shaurya Diwas, World Press Photo of the Year, BCCI,'XE', Bhima Bhoi,PMMY | Latest Hindi Banking jobs_3.1Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2022 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 की 8th April, 2022 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे –  Shaurya Diwas, World Press Photo of the Year, BCCI,‘XE’, Bhima Bhoi,PMMY आदि पर आधारित है.

 Q1. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीरता दिवस (शौर्य दिवस) हर साल _______ को मनाया जाता है।

(a) 8 अप्रैल
(b) 9 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 11 अप्रैल
(e) 12 अप्रैल

Q2. कनाडाई फ़ोटोग्राफ़र एम्बर ब्रैकेन की “________” शीर्षक वाली एक तस्वीर ने 2022 वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता है।
(a) Kabul cinema
(b) Nawarddeken people of West Arnhem Land
(c) Lalo de Almeida
(d) Kamloops Residential School 
(e) Endless War
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चुने जाने वाला पहला हिंदी भाषा का उपन्यास बन गया है?
(a) A New Name: Septology VI-VII
(b) Heaven
(c) Tomb of Sand 
(d) Elena Knows
(e) The Books of Jacob
Q4. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें सही अवसर प्रदान करने के लिए “अवसर” पहल शुरू की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) संजीव कुमार
(b) विक्रम दत्ता
(c) ज्योति शर्मा
(d) अरविंद सिंह
(e) विजय सिंह

Q5. ‘Not Just A Nightwatchman: My Innings with BCCI’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(a) आशीष सिंह
(b) शुभम अरोड़ा
(c) सोनिया वर्मा
(d) विनोद राय
(e) शिखर मित्तल

Q6. RBI की मौद्रिक नीति के अनुसार, 8 अप्रैल 2022, RBI ने FY23 के लिए भारत के GDP पूर्वानुमान को ___________ पर अनुमानित किया है।
(a) 7.2% 
(b) 7.8%
(c) 8.5%
(d) 9.0%
(e) 9.2%

Q7. रोल्स-रॉयस ने किस कंपनी के साथ बेंगलुरु में ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल इनोवेशन सेंटर’ लॉन्च किया है?
(a)IBM
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) इंटेल
(e) इंफोसिस

Q8. भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के ‘ XE’ संस्करण का पहला मामला मुंबई में सामने आया। निम्नलिखित में से कौन सा SARS-CoV-2 वैरिएंट ‘XE’ में सबवेरिएंट के रूप में बनता है?
(a) अल्फा
(b) बीटा
(c) गामा
(d) डेल्टा
(e) ओमीक्रोन

Q9. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली विश्वविद्यालय में भीमा भोई चेयर्स की स्थापना करेगा। निम्नलिखित में से कौन सा दर्शन भीम भोई से संबंधित है?
(a) वैशेषिक दर्शन
(b) न्याय दर्शन
(c) सांख्य दर्शन
(d) महिमा दर्शन
(e) योग दर्शन
Q10. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ने अपने ______ वर्ष पूरे कर लिए हैं। 
(a) 7 
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 2
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. The Central Reserve Police Force (CRPF) Valour Day (Shaurya Diwas) is observed on 9 April every year, as a tribute to the brave men of the Force.
S2. Ans.(d)
Sol. A photograph by Canadian photographer Amber Bracken titled “Kamloops Residential School” has won the 2022 World Press Photo of the Year award.
S3. Ans.(c)
Sol. In the history of the International Booker Prize, the novel ‘Tomb of Sand’, authored by Geetanjali Shree, has become the first Hindi language work of fiction to be shortlisted for the prestigious literary prize.
S4. Ans.(a)
Sol. Sanjeev Kumar, an IAS officer of 1993 batch, Maharashtra Cadre has assumed charge of Chairman, Airports Authority of India on 07.04. 2021.
S5. Ans.(d)
Sol. ‘Not Just A Nightwatchman: My Innings with BCCI’, book by Former CAG (11th )Vinod Rai In his recently published book ‘Not Just A Nightwatchman: My Innings with BCCI’.
S6. Ans.(a)
Sol. RBI also lowered the GDP Forecast for FY23 from 7.8% to 7.2%. RBI also extended the Rationalisation of risk weights for individual housing loans till March 31, 2023.
S7. Ans.(e)
Sol. IT major Infosys and leading industrial tech company Rolls-Royce opened their joint “aerospace engineering and digital innovation centre’ in Bengaluru.
S8. Ans.(e)
Sol. New subvariant – ‘XE’ – a hybrid strain of two Omicron sub variants, could be the most transmissible coronavirus strain so far.
S9. Ans.(d)
Sol. Bhima Bhoi :- The 19th century Saint-Poet of Odisha, popularly referred to as Santha Kabi, was an ardent proponent of Mahima Dharma and played a stellar role in rekindling the cultural and literary consciousness in the state. 
S10. Ans.(a)
Sol. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) has completed its seven years on 8th April 2022.

10th April Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : Shaurya Diwas, World Press Photo of the Year, BCCI,'XE', Bhima Bhoi,PMMY | Latest Hindi Banking jobs_4.1