Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 1 सितंबर...

कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 1 सितंबर 2019 : IBPS RRB PO/Clerk मैन्स परीक्षा

कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 1 सितंबर 2019 : IBPS RRB PO/Clerk मैन्स परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1



IBPS RRB PO/Clerk Main Current Affairs


करंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे आगे हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्थिर और वर्तमान समाचारों को कवर करते हैं जो चारों ओर हो रहा है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान भाग से होते हैं। वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा यानी एसबीआई क्लर्क मुख्य 2019 परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। आपके सीखने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक महीने की हिंदू समीक्षा बैंकरसडा पर प्रदान की जाती है। क्विज़ का प्रयास करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।


Q1. निम्नलिखित में से किसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा प्रधान मंत्री के कार्यालय में ” विशेष कार्य अधिकारी ” के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सौरभ कुमार
(b) पवन कपूर
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) पी। के। सिन्हा
(e) राजीव गौबा?

Q2. किस राज्य ने ‘वॉक टू वर्क ’अभियान शुरू किया है, जो प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में देश में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का एक हिस्सा है?
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) मणिपुर
(e) त्रिपुरा

Q3. स्वास्थ्य मंत्रालय के सेंट्रल टीबी डिवीजन ने टीबी के खिलाफ अपनी लड़ाई में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के अनुप्रयोग का पता लगाने के लिए किस संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बिट्स, पिलानी
(b) IIT, दिल्ली
(c) वाधवानी संस्थान
(d) IIT, मुंबई
(e) IISC, बेंगलुरु

Q4. किस राज्य सरकार ने एक विशेष टाइगर फोर्स बनाने का फैसला किया है, जो कॉर्बेट रिजर्व रिजर्व में बाघों की सुरक्षा के दूसरे स्तर के रूप में कार्य करेगी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
(e) उत्तराखंड

Q5. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने स्टार्टअप्स के लिए पांच सदस्यीय विशेष सेल बनाने की घोषणा की है। सेल का नाम बताइए.
(a) स्टार्टअप सेल
(b) एंजेल सेल
(c) टैक्स-रिलैक्सेशनसेल
(d) स्टार्टअप ग्रिएवांस सेल
(e) CBDT सेल

Q6. भारतीय रेलवे की एक रिसर्च विंग, रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन ने _________________ में “मेगा वेंडर मीट 2019” का आयोजन किया है.
(a) श्रीनगर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) लखनऊ
(e) हैदराबाद

Q7. किस राज्य ने नागरिकों की अंतिम राष्ट्रीय रजिस्टर सूची जारी की है, जिसके तहत कुल 3.11 करोड़ लोगों को 3.29 करोड़ आवेदकों में से शामिल करने के योग्य पाया गया है।?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल

Q8. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एक बड़े विलय की घोषणा की है जिसके तहत ____________________ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चार बैंकों में विलय किया जाना है.
(a) 08
(b) 09
(c) 10
(d) 11
(e) 12

Q9. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने स्टार्टअप्स के लिए पांच सदस्यीय विशेष सेल बनाने की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन सीबीडीटी का अध्यक्ष है?
(a) नंद कुमार साय
(b) धीरेन्द्र पाल सिंह
(c) कमलेश नीलकंठ व्यास
(d) नागेंद्र नाथ सिन्हा
(e) प्रमोद चंदर मोदी

Q10. हाल की घोषणाओं के अनुसार, सरकार ने 9 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी संचार के रूप में कितनी राशि की घोषणा की है?
(a) 55,000 crore रूपये
(b) 65,000 crore रूपये
(c) 75,000 crore रूपये
(d) 85,000 crore रूपये
(e) 95,000 crore रूपये



उत्तर

S1. Ans.(d)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of P.K. Sinha as “Officer on Special Duty” in the office of the Prime Minister.


S2. Ans.(a)
Sol. Chief Minister of Meghalaya launched the ‘Walk to Work’ campaign in the state. The campaign is a part of Fit India Movement which has been launched in the country by the Prime Minister. 


S3. Ans.(c)
Sol. The Central TB Division of the Health Ministry has signed an MoU with Wadhwani Institute to explore the application of cutting-edge Artificial Intelligence technology in its fight against tuberculosis (TB). 


S4. Ans.(e)
Sol. The Uttarakhand government has decided to form a Special Tiger Force for Corbett Tiger Reserve. The STPF will serve as a second layer of protection for tigers at the Corbett Tiger Reserve.


S5. Ans.(a)
Sol. The Central Board of Direct Taxes has announced the creation of a five-member special cell “Startup Cell” for startups. The “Startup Cell” will address the grievances of the startups with relation to angel tax and other tax-related issues.


S6. Ans.(d)
Sol. Research Designs and Standards Organization, a research wing of Indian Railways has organized the “Mega Vendor Meet 2019” at Lucknow.


S7. Ans.(a)
Sol. Assam has released the final National Register of Citizens list under which a total of 3.11 crore people have been found eligible for inclusion out of 3.29 crore applicants


S8. Ans.(c)
Sol. Government has announced a big consolidation of public sector banks under which 10 public sector banks are to be merged into four banks.


S9. Ans.(e)
Sol. The Central Board of Direct Taxes has announced the creation of a five-member special cell for startups. Chairman of CBDT: Pramod Chander Mody.


S10. Ans.(a)
Sol. The government has announced capital infusion of Rs 55,000 crore into 9 public sector banks.

Print Friendly and PDF
कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 1 सितंबर 2019 : IBPS RRB PO/Clerk मैन्स परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_7.1