प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.
Q1. श्रीलंका के पहले खिलाड़ी का नाम जिसे हाल ही में आईसीसी द्वारा हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया हैं.
(a) कुमार संगकारा
(b) चमिंडा वास
(c) मुथैया मुरलीधरन
(d) महेला जयवर्धने
(e) तिलकरत्नेदिलशान
Q2. भारतीय स्टेट बैंक, देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने 75 लाख रुपये से अधिक होम लोन पर 10 आधार अंकों (बीपीएस) के मुकाबले 8.60 प्रतिशत की कटौती की है. वेतनभोगी महिला उधारकर्ताओं के लिए, _______ पर ऋण की पेशकश की जाएगी.
(a) 8.50 प्रतिशत
(b) 8.00 प्रतिशत
(c) 8.25 प्रतिशत
(d) 8.55 प्रतिशत
(e) 9.00 प्रतिशत
Q3. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2020 के टोक्यो खेलों के लिए नई स्पर्धाओं को मंजूरी दी है, जिसमें कई मिश्रित लिंग प्रतियोगिताओं शामिल हैं, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय _______________ में है.
(a) जर्मनी
(b) स्विट्जरलैंड
(c) भारत
(d) रूस
(e) यूएसए
Q4. रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने हाल ही में ______ में भारतीय रेल की पहली एचआर गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मैसूर
(d) चेन्नई
(e) लखनऊ
Q5. भारत सरकार ने माल और सेवा कर को आसानी से लागू करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए कितने क्षेत्रीय समूहों को स्थापित किया है?
(a) 22
(b) 15
(c) 20
(d) 10
(e) 18
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा/से देश शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पूर्ण सदस्य बन गए हैं?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
Q7. 2017 शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर किस विषय पर आधारित था.
(a) Sustainable Development
(b) Securing the Future
(c) Future Energy
(d) Better Future
(e) Together we can
Q8. निम्नलिखित में से किस बैंक ने राज्य के स्वामित्व वाली जनरल बीमा कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ अपनी शाखाओं के माध्यम से नीतियों को बेचने के लिए करार किया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कैनरा बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) यूको बैंक
(e) यूनियन बैंक
Q9. निम्नलिखित में से किस टेक-मुख्य ने साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए इस्राइली स्टार्टअप हेक्साडेइट को प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) टीसीएस
(d) विप्रो
(e) एप्प्ल
Q10. मेहरुनिस्स दाल्वई का हाल ही में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध ______________ थी.
(a) सामाजिक कार्यकर्ता
(b) लेखक
(c) शास्त्रीय गायक
(d) कथक नर्तक
(e) दोनों (a) और (b)