Latest Hindi Banking jobs   »   08th April 2021 Daily GK Update:...

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 08 अप्रैल 2021 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Financial Inclusion Index, Anamaya, Vietnam, FIFA, Supreme Court of India आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रिय समाचार 

1. डॉ. हर्षवर्धन और अर्जुन मुंडा ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग ‘अनामय’ का शुभारंभ किया

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री, श्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने संयुक्त रूप से 07 अप्रैल, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आदिवासी स्वास्थ्य सहयोग, ‘अनामय (Anamaya) का शुभारंभ किया. यह पहल पीरामल फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) द्वारा समर्थित है.
  • अनामय, विभिन्न सरकारी एजेंसियों और संगठनों के प्रयासों को परिवर्तित करके भारत के आदिवासी समुदायों के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति को बढ़ाने के लिए एक बहु-हितधारक पहल है.
  • इस सहयोग के हिस्से के रूप में, मंत्रालय जनजातीय स्वास्थ्य में नीतिगत पहल करने के लिए जनजातीय स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय परिषद की स्थापना, जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा वितरण की बारीकी से निगरानी करने और जनजातीय स्वास्थ्य कार्य योजना लागू करने के लिए तंत्र तैयार करने के लिए कई गतिविधियाँ शुरू करेगा.

2. CJI ने लॉन्च किया शीर्ष अदालत का AI- संचालित शोध पोर्टल ‘SUPACE’

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल “SUPACE” (सुप्रीम कोर्ट पोर्टल फॉर असिस्टेंस इन कोर्ट्स एफिशिएंसी) लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से, एससी का मामलों की फाइलिंग के समय प्राप्त आंकड़ों की विशाल मात्रा से निपटने के लिए मशीन लर्निंग का लाभ उठाने का विचार है.
  • जस्टिस एल नागेश्वर राव, जो SC की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने SUPACE के वर्चुअल लॉन्च के दौरान उद्घाटन भाषण दिया.
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबडे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिति के पहले अध्यक्ष थे.
  • CJI बोबडे ने 2019 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट की सहायता के लिए AI के उपयोग की बात की.

अंतर्राष्ट्रीय समाचार 

3. वियतनाम नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का चयन किया 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • वियतनाम (Vietnam) की विधायिका ने देश के अगले प्रधान मंत्री के रूप में, पूर्व सुरक्षा अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य फाम मिन्ह चीन्ह (Pham Minh Chinh) को वोट दिया. निवर्तमान प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक (Nguyen Xuan Phuc) को नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. 
  • नेशनल असेंबली के लगभग 500 सदस्यों के मतों पर मुहर लगने के बाद जनवरी में राष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान बनी कम्युनिस्ट पार्टी को चुन लिया गया.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • वियतनाम की राजधानी: हनोई.
  • वियतनाम की मुद्रा: वियतनामी दोंग.

4. कोसोवो की संसद ने वोजोसा उस्मानी को राष्ट्रपति के रूप निर्वाचित किया 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • कोसोवो (Kosovo) की संसद ने वोजोसा उस्मानी (Vjosa Osmani) को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया है. ​उस्मानी को कोसोवो की विधानसभा में तीसरे दौर के मतदान में सांसदों से 71 वोट मिले. 
  • जबकि 120 सदस्यीय संसद में 82 प्रतिनिधियों ने वोट में भाग लिया, 11 वोट अवैध घोषित किए गए. 38 वर्षीय राजनीतिज्ञ ने कोसोवो के प्रिस्टिना विश्वविद्यालय में कानून का अध्ययन किया और अमेरिका में पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • कोसोवो की राजधानी: प्रिस्टिना.
  • कोसोवो की मुद्रा: यूरो.

नियुक्तियां 

5. सरकार ने एस रमण को नियुक्त किया सिडबी का CMD 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • सरकार ने एस रमन (S Ramann) को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. 1991 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी, रमन वर्तमान में भारत की पहली सूचना उपयोगिता नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ हैं.
  • यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक के लिए की गई है. बैंक बोर्ड ब्यूरो, राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुख, ने पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • 2 अप्रैल 1990 को सिडबी की स्थापना;
  • सिडबी का मुख्यालय: लखनऊ, उत्तर प्रदेश.

बैंकिंग समाचार 

6. वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI इंडेक्स) वार्षिक रूप से जारी करेगा RBI 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने घोषणा की है कि वह पिछले मार्च में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए समय-समय पर “वित्तीय समावेशन सूचकांक” (FI इंडेक्स) को वार्षिक रूप से जुलाई में प्रकाशित करेगा. 
  • एफआई इंडेक्स कई मापदंडों पर आधारित होगा और देश में वित्तीय समावेशन के व्यापक और गहरे होने को प्रतिबिंबित करेगा, आरबीआई के नियामक और विकास संबंधी नीतियों पर एक बयान में कहा गया है.
  • वित्तीय समावेशन, सरकार, रिजर्व बैंक और अन्य नियामकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जिसमें वर्षों से महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. देश में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के लिए, रिज़र्व बैंक कई मापदंडों के आधार पर वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI इंडेक्स) के निर्माण और प्रकाशन का प्रस्ताव करता है.

7. RBI ने बढ़ाई राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों के लिए WMA सीमा 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने श्री सुधीर श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली समिति की संस्तुति के आधार पर राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वे एंड मीन्स एडवांस (WMA) के लिए सीमा 32,225 करोड़ रुपये (फरवरी 2016 में निर्धारित) से 47,010 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी है. यह लगभग 46% की वृद्धि दर्शाता है. 
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 51,560 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई अंतरिम WMA सीमा को (राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के लिए महामारी के दौरान सामने आने वाली कठिनाइयों से निपटने में मदद करने के लिए पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिज़र्व बैंक द्वारा अनुमत वर्तमान सीमा में 60 प्रतिशत की वृद्धि) आगे की छह महीने की अवधि अर्थात् 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया है.

8. RBI ने पेमेंट्स बैंकों में बढ़ाई प्रति खाता अधिकतम बैलेंस लिमिट 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेमेंट्स बैंक में दिन के अंत में अधिकतम बैलेंस की सीमा को प्रति ग्राहक 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. 
  • वित्तीय समावेशन के लिए पेमेंट्स बैंक के प्रयासों को प्रोत्साहित करने और MSMEs, छोटे व्यापारियों और व्यापारियों सहित अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की उनकी क्षमता का विस्तार करने के लिए उठाया गया कदम है.
  • 27 नवंबर, 2014 को जारी किए गए “भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश” भुगतान बैंकों को प्रति ग्राहक 1 लाख रुपये का अधिकतम बैलेंस रखने की अनुमति देता है. 
  • भुगतान बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर और वित्तीय समावेशन के लिए अपने प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए और MSMEs, छोटे व्यापारियों और व्यापारियों सहित अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की उनकी क्षमता का विस्तार करने की अनुमति देता है.

9. eNWR / NWR के खिलाफ RBI ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत ऋण सीमा बढ़ाई 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) द्वारा पंजीकृत और विनियमित गोदामों द्वारा जारी किए गए निगोशिएबल वेयरहाउस प्राप्तियों (NWRs) / इलेक्ट्रॉनिक-NWRs (e-NWRs) द्वारा समर्थित कृषि उपज के संकल्प / परिकल्पना के विरुद्ध प्रति उधारकर्ता 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक की ऋण सीमा को बढ़ाया है.
  • अन्य वेयरहाउस प्राप्तियों द्वारा समर्थित प्राथमिकता क्षेत्र ऋण सीमा 50 लाख रुपये प्रति उधारकर्ता जारी रहेगी. 
  • इस संबंध में परिपत्र अलग से जारी किया जाएगा. WDRA द्वारा पंजीकृत और विनियमित गोदामों द्वारा NWR / (e-NWRs) की कृषि उपज के संकल्प / परिकल्पना और निहित सुरक्षा का लाभ उठाने के विरुद्ध व्यक्तिगत किसानों को कृषि ऋण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जारी किए गए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी की स्थापना: 2010.
  • वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी का मुख्यालय: नई दिल्ली.

समझौता ज्ञापन 

10. भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को तीन सर्कल में बेचा 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली फर्म को अपने तीन सर्कल में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से कुछ के लिए ‘राइट टू यूज’ हस्तांतरित करने के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ एक समझौता किया है. 
  • इस समझौते के बाद, भारती एयरटेल को प्रस्तावित हस्तांतरण के लिए रिलायंस जियो से 1,037.6 करोड़ रुपये का विचार प्राप्त होगा. इसके अलावा, रिलायंस जियो स्पेक्ट्रम से संबंधित 459 करोड़ रुपये की भविष्य की देनदारियों को स्वीकार करेगा.
  • वैधानिक अनुमोदन के अधीन समझौते के अनुसार, रिलायंस जियो स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग के माध्यम से आंध्र प्रदेश (3.75 मेगाहर्ट्ज), दिल्ली (1.25 मेगाहर्ट्ज) और मुंबई (2.50 मेगाहर्ट्ज) में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार का उपयोग करेगा.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • भारती एयरटेल के CEO: गोपाल वित्तल.
  • भारती एयरटेल के संस्थापक: सुनील भारती मित्तल.
  • भारती एयरटेल की स्थापना: 7 जुलाई 1995.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक: धीरूभाई हीराचंद अंबानी.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO): मुकेश धीरूभाई अंबानी.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

पुस्तक और लेखक 

11. पीएम मोदी करेंगे डॉ. हरेकृष्णा महताब की ‘ओडिशा इतिहस’ के हिंदी संस्करण का विमोचन  

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 अप्रैल को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में उत्कल केशरी हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहस’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन करेंगे. 
  • हिंदी संस्करण के विमोचन का आयोजन हरेकृष्णा महताब फाउंडेशन द्वारा किया गया है.

खेल समाचार 

12. फीफा ने पाकिस्तान और चाड फुटबॉल संघों को निलंबित किया 

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • बाहरी हस्तक्षेप के दावों के कारण फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) और चाडियन फुटबॉल एसोसिएशन (FTFA) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सरकार के संबंधित फैसले निरस्त होते ही निलंबन हटा लिया जाएगा. 

  • अशफाक हुसैन (Ashfaq Hussain) के नेतृत्व में फुटबॉल अधिकारियों का एक समूह ने, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में PFF चलाने के लिए चुना था, लेकिन फीफा द्वारा मान्यता नहीं दी गई थी, हाल ही में मुख्यालय पर कब्जा कर लिया और हारुन मलिक (Haroon Malik) की अध्यक्षता वाली फीफा सामान्यीकरण समिति से नियंत्रण हटा लिया. 

  • चाडियन के युवा और खेल मंत्रालय ने 10 मार्च को देश की एफए को भंग करके खेल के संचालन के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति करने और संचार टूटने के बाद निलंबित किया गया. 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • फीफा के अध्यक्ष: गियान्नी इन्फेंटिनो; स्थापना: 21 मई 1904. 
  • मुख्यालय: ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड.

निधन 

13. भारत की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर चंद्रा नायडू का निधन  

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • भारत की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर चंद्रा नायडू (Chandra Naidu) का निधन हो गया है. वह देश के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू (CK Naidu) की बेटी थीं. 
  • उन्होंने अपनी पहली कमेन्ट्री राष्ट्रीय चैंपियन बॉम्बे (अब मुंबई) और इंदौर में एमसीसी के बीच 1977 में एक मैच के दौरान की थी. उन्होंने अपने दिवंगत पिता, जो एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर थे, पर ‘सीके नायडू: ए डॉटर रिमेम्बर्स (CK Nayudu: A Daughter Remembers)’ नामक पुस्तक भी लिखी थी.

14. पद्म पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पत्रकार, फातिमा रफ़ीक ज़कारिया का निधन

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • पद्मश्री से सम्मानित, प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षाविद और मौलाना आज़ाद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष और खैरूल इस्लाम ट्रस्ट मुंबई की अध्यक्ष फातिमा रफ़ीक ज़कारिया (Fatima Rafiq Zakaria) का निधन हो गया है. उन्हें 2006 में शिक्षा में उनके काम के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 
  • सुश्री जकारिया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, को 1983 में पत्रकारिता के लिए सरोजिनी नायडू एकीकरण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 


08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

24th March 2021 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2021

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

All the Best BA’ians for the RBI exam!

08th April 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1