Latest Hindi Banking jobs   »   04th February Daily Current Affairs 2025

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 04 फरवरी, 2025 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Big Cat Alliance, Sri Lanka Sees Record, DRDO-IIT Hyderabad आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 15 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2025 अपडेट दिए जा रहे हैं।

राज्य

अवाडा और कैसले ने ओडिशा में 1,500 टीपीडी ग्रीन अमोनिया प्लांट पर सहयोग किया

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हरित ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अवाडा ग्रुप (Avaada Group) ने कासाले (Casale) के साथ साझेदारी कर गोपालपुर, ओडिशा में 1,500 टन प्रति दिन (TPD) की ग्रीन अमोनिया संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा स्रोतों और अत्याधुनिक अमोनिया उत्पादन तकनीक का उपयोग करके शून्य-कार्बन प्रक्रिया विकसित करना है। यह परियोजना न केवल भारत के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, बल्कि औद्योगिक प्रक्रियाओं में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अवाडा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

गुजरात में समान नागरिक संहिता के मसौदे के लिए पैनल नियुक्त

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

गुजरात सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के लिए एक पैनल नियुक्त किया है। इस पैनल की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा की जा रही है और इसे 45 दिनों के भीतर यूसीसी के संभावित कार्यान्वयन पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी है। इस समिति का गठन सरकार के सभी नागरिकों को समान अधिकार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण भारत में समान कानून लागू करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

WhatsApp आधारित ‘मन मित्र’ आंध्र प्रदेश में 161 सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराएगा

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘मना मित्र’ (Mana Mitra) नामक एक अनोखी व्हाट्सएप गवर्नेंस पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से नागरिक अब 161 सरकारी सेवाओं तक व्हाट्सएप के जरिए आसानी से पहुंच सकेंगे। यह सेवा आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार और रियल-टाइम गवर्नेंस (RTG) मंत्री नारा लोकेश द्वारा अमरावती में लॉन्च की गई। इस पहल का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को जनता के और करीब लाना है। यह सेवा मेटा (Meta) के सहयोग से विकसित की गई है और इसे भविष्य में ब्लॉकचेन और एआई (AI) तकनीक के साथ और उन्नत किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दिवस

नर्मदा जयंती 2025: जानें तिथि, समय और महत्व

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

नर्मदा जयंती एक विशेष हिंदू पर्व है, जिसे पवित्र नर्मदा नदी के पृथ्वी पर प्रकट होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह नदी भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक मानी जाती है और मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर प्रवाहित होती है। भक्तगण नर्मदा नदी को एक देवी के रूप में पूजते हैं, जो पवित्रता, समृद्धि और रक्षा प्रदान करती हैं। 2025 में, नर्मदा जयंती मंगलवार, 4 फरवरी को मनाई जाएगी। यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ता है।

विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 2025: 1-7 फरवरी

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा 1-7 फरवरी तक मनाया जाने वाला विश्व अंतरधार्मिक सौहार्द सप्ताह (World Interfaith Harmony Week – WIHW) विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच आपसी समझ, संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने की एक वैश्विक पहल है।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025: जानिए इस दिन के महत्व और इतिहास के बारे में

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

विश्व आर्द्रभूमि दिवस हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। ये पारिस्थितिक तंत्र जैव विविधता, मानव कल्याण और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में अहम योगदान देते हैं। 2025 की थीम ‘हमारे साझा भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों की रक्षा’ है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत आजीविका के लिए आर्द्रभूमियों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देती है।

बिज़नेस

FIU ने PMLA के उल्लंघन पर इस क्रिप्टो प्लेटफॉर्म पर 9.27 करोड़ का लगाया जुर्माना

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारत में क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भारतीय वित्तीय खुफिया इकाई (FIU-IND) ने Bybit Fintech Limited पर ₹9.27 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के उल्लंघन के चलते लगाया गया, क्योंकि Bybit ने भारत में उचित पंजीकरण के बिना अपने परिचालन का विस्तार किया। इसके अलावा, FIU-IND ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत Bybit की वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर दिया, जिससे सरकार की सख्त नियामक नीति स्पष्ट होती है।

खेल

आर प्रज्ञानानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का खिताब जीता

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

आर प्रज्ञानानंद ने 2 फरवरी 2025 को नीदरलैंड्स में आयोजित टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने रोमांचक टाई-ब्रेकर में डी. गुकेश को 2-1 से हराते हुए पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीता। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में कई अप्रत्याशित मोड़ आए, जिससे दर्शक अपनी सीटों के किनारे पर बैठे रहे। प्रज्ञानानंद की यह जीत उनके युवा करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिसमें साथी भारतीय अर्जुन एरीगैसी की गुकेश पर शुरुआती जीत का भी बड़ा योगदान रहा।

सम्मेलन

अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस हुआ लागू

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) को आधिकारिक रूप से एक संधि-आधारित अंतर-सरकारी संगठन के रूप में स्थापित किया गया है, जिसका मुख्यालय भारत में है। यह गठबंधन दुनिया भर में सात प्रमुख बड़ी बिल्ली प्रजातियों—बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा—के संरक्षण पर केंद्रित है। साथ ही, यह अवैध वन्यजीव व्यापार, शिकार और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता है। IBCA को आधिकारिक रूप से 9 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च किया गया था।

साइंस

जापान ने लॉन्च किया ‘मिचिबिकी-6’ उपग्रह

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने सफलतापूर्वक पाँचवें H-3 रॉकेट का प्रक्षेपण किया, जो मिचिबिकी नंबर 6 उपग्रह को लेकर गया। यह उपग्रह जापान की पोजीशनिंग प्रणाली में योगदान देगा, जो अमेरिका की ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) का जापानी संस्करण है। यह प्रक्षेपण कागोशिमा प्रीफेक्चर के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:30 बजे हुआ, और उपग्रह को सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया।

पुरस्कार

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025:ट्रैविस हेड को एलन बॉर्डर मेडल

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

2025 के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में जश्न की रात देखने को मिली, जब ट्रैविस हेड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पहला एलन बॉर्डर मेडल जीता। खेल के सभी प्रारूपों में हेड के असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख क्रिकेटरों में से एक के रूप में उनकी जगह पक्की हो गई।

बैंकिंग

RBI ने ऑफलाइन भुगतान परीक्षण के लिए एक्स्टो इंडिया को चुना

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल भुगतान की पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। RBI ने अपने नियामक सैंडबॉक्स (Regulatory Sandbox) के तहत ऑफ़लाइन भुगतान समाधान का परीक्षण करने के लिए एक्स्टो इंडिया टेक्नोलॉजीज (Exto India Technologies) को चुना है। यह पहल उन क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को समर्थन देने के लिए बनाई गई है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित या बिल्कुल नहीं है, जिससे सभी के लिए एक समावेशी भुगतान प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।

भारत में जीवन बीमा तक पहुंच बढ़ाने हेतु आईपीपीबी और पीएनबी मेटलाइफ ने साझेदारी की

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस ने एक महत्वपूर्ण बैंकश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य लाखों भारतीयों के लिए जीवन बीमा को अधिक सुलभ बनाना है। यह सहयोग IPPB के व्यापक नेटवर्क का उपयोग करेगा ताकि पीएनबी मेटलाइफ के बीमा समाधान, विशेष रूप से दूरस्थ और अविकसित क्षेत्रों में, लोगों तक पहुंच सकें। दोनों संस्थान मिलकर वित्तीय सुरक्षा की खाई को पाटने और अधिक व्यापक ग्राहक आधार को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में 65 वर्षों में सबसे अधिक अपस्फीति दर्ज की गई

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

श्रीलंका में 65 वर्षों में सबसे अधिक मुद्रा स्फीति (डिफ्लेशन) दर्ज की गई, जहां जनवरी 2025 में उपभोक्ता मूल्य 4.0% गिर गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार पांचवां महीना है जब देश में डिफ्लेशन देखा गया है, जो देश की सबसे खराब वित्तीय संकट के बाद उसके आर्थिक परिवर्तन को दर्शाता है। यह रिकॉर्ड डिफ्लेशन मुख्य रूप से बिजली और ईंधन की कीमतों में तेज गिरावट के कारण हुआ है। श्रीलंका में मुद्रास्फीति, जो सितंबर 2022 में 69.8% के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, अब तेजी से कम हो रही है। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में श्रीलंकाई सरकार अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए आईएमएफ समर्थित आर्थिक सुधारों को लागू कर रही है।

04 फरवरी 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। Adda247 headlines के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, नवीनतम योजनाओं और नियुक्तियों के करेंट अफेयर्स अपडेट प्राप्त करें। Adda247 headlines of the day आपके लिए दैनिक अपडेट का सबसे अच्छा संग्रह लाता है। हमारे साथ जुड़े रहें!

Check More GK Updates Here

Jharkhand becomes the 3rd state to have Food Security Atlas_80.1

04th February | Current Affairs 2025 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Test Prime For All Exams 2024

04th February Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

क्षेत्रफल के हिसाब से, भारत का सबसे छोटा ज़िला केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का माहे है.