Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट...

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017

प्रिय पाठकों,
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

भारत और तुर्की ने आतंकवाद से मुकाबला करने में सहयोग के लिए समझौता किया

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. भारत और तुर्की ने आतंकवाद से मुकाबला करने में “दोहरे मानकों का प्रयोग” करने की निंदा की और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर खतरे से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है.
ii. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान के बीच नई दिल्ली में व्यापक वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमे दोनों नेताओ ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद (सीसीआईटी) पर व्यापक सम्मेलन का भी आवाहन किया.

केंद्र ने ‘एक आईपी-दो डिस्पेंसरी’ और ‘आधार आधारित ऑनलाइन क्लेम सबमिशन’ योजनाओ की शुरुआत की

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. श्रम और रोजगार राज्य मंत्री, श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (1 मई) के अवसर पर दो योजनाओं “एक आईपी-दो डिस्पेंसरी” और “आधार आधारित ऑनलाइन क्लेम सबमिशन” की शुरुआत की.
ii. एक आईपी-दो डिस्पेंसरी स्कीम के तहत कर्मचारियों को यह विकल्प दिया गया है कि वह दो डिस्पेंसरी का चयन कर एक इंश्योर्ड पर्सन(आईपी) अर्थात एक स्वयं को तथा दूसरा अपने परिवार को सुरक्षित कर सकता है.  
iii. आधार आधारित ऑनलाइन क्लेम सबमिशन स्कीम के तहत सभी ईपीएफ सदस्य जिन्होंने अपन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय किया है और ईपीएफओ के साथ केवाईसी (आधार) को जोड़ा है वह पीएफ फाइनल सेटलमेंट के लिए आवेदन कर सकते है, पेंशन निकासी लाभ और पीएफ़ को अपने सीधे यूएएन में प्राप्त कर सकते है.


    मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विद्या-वीरता अभियान का शुभारम्भ किया

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने परम वीर चक्र-विभूषित सैनिकों के चित्र प्रदर्शित करने के लिए विश्वविद्यालयों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सैनिकों के लिए छात्र – एक राष्ट्रव्यापी विद्या-वीरता’ अभियान का शुभारंभ किया. 
    ii. इस अभियान का उद्देश्य छात्रों के मन में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना उत्पन्न करना है..
    iii. श्री जावड़ेकर ने उच्च शिक्षा संस्थानों में सैनिकों के चित्रों को प्रदर्शित करने के लिए ‘नायकों की दीवार‘ बनाने के लिए विद्या-वीरता अभियान का शुभारम्भ किया.


    श्री एंथोनी लैनजुआला ने नए महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला 

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. श्री एंथोनी लैनजुआला ने दिनांक 1 मई 2017 से नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में  नए महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला.
    ii.इस पद को सँभालने वाले वह उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहले नागरिक हैं.



    शोभना कामिनेनी नई सीआईआई अध्यक्ष

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने हाल ही में वर्ष 2017-18 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है.अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुश्री शोभना कंमिनेनी ने सीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया. वह सीआईआई की पहली महिला अध्यक्ष हैं
    ii. भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल, को सीआईआई के नए प्रेसिडेंट-डेसिगनेट पद के लिए चुना गया.
    iii. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री उदय कोटक, को सीआईआई का नया उपाध्यक्ष चुना गया..


    रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ द्वारा विकसित उपकरणों को सेना को सौपा

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. रक्षा मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) अरुण जेटली ने डीआरडीओ द्वारा विकसित विभिन्न उपकरणों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को सौपा.
    ii. नई दिल्ली में एनडीआरएफ को सौंपे गए उपकरणों में ‘ई-नासिका’ शामिल है, जोकि हस्त-संचालित उपकरण है जो रासायनिक हथियार की पहचान करने में सक्षम हैं. उन्होंने एनएसजी को ‘ओटीएल -300’ नामक एक उपकरण सौपा.
    iii. यह तुरन्त आंशिक रूप से छिपी हुई ऑप्टिकल तत्वों का पता लगा सकता है, जैसे टेलिस्कोप, बिनोकुलर और नाइट विजन डिवाइस आदि. ‘ओटीएल -300’ दिल्ली पुलिस को भी दिया गया है.


    दुबई दुनिया का पहला अपना माइक्रोसॉफ्ट फ़ॉन्ट प्राप्त करने वाला शहर बना

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. दुबई अपना माइक्रोसॉफ्ट फ़ॉन्ट प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला शहर बना. 
    ii. दुबई के प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतौम ने दुबई फॉन्ट को हाल ही में लॉन्च किया..
    iii. यह ऐसा फ़ॉन्ट है जिसका नाम शहर के नाम पर रखा गया है. यह फ़ॉन्ट, ‘दुबई’, ‘दुबई मीडियम’ और ‘दुबई लाइट’ के रूप में तीन शैलियों में उपलब्ध है, यह इटैलिक, रेखांकित और बोल्ड हो सकता है.


    चंद्रबाबू नायडू को यूएसआईबीसी पुरस्कार के लिए चुना गया

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को राज्य स्तर पर अमेरिका-भारत भागीदारी को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए  ‘ट्रांसएफ़ॉर्मेटिव चीफ मिनिस्टर पुरस्कार 2017’ के लिए चुना गया.

    ii.यूएस-आईबीबीसी वेस्ट कोस्ट शिखर सम्मेलन के दौरान बेंगलुरु (सिलिकॉन वैली) में 8 मई को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा यह पुरस्कार श्री नायडू को दिया जाएगा.

    iii. यह पुरस्कार पिछले वर्ष अमिताभ कांत, नीति आयोग के सीईओ को दिया गया था..


    आमीर खान ने आशा पारेख की आत्मकथा नई दिल्ली में लांच की

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री, आशा पारेख की आत्मकथा “आशा पारेख: द हिट गर्ल” को नई दिल्ली में लांच किया.
    ii. प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक खालिद मोहम्मद  द्वारा ‘द हिट गर्ल’ लिखा गया.


    भारती एंटरप्राइजेज ने सोमन घोष को एमडी – वित्तीय सेवा के रूप में नियुक्त किया

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 02 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. भारत के अग्रणी व्यापार समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज ने सोमन (सैम) घोष को वित्तीय सेवाओं के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
    ii.भारती में शामिल होने से पहले, घोष रिलायंस कैपिटल में कार्यकारी निदेशक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में  वित्तीय सेवा कारोबार का नेतृत्व कर रहे थे.



      उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
    • आतंकवाद से लड़ने में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और तुर्की ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
    • इस समझौते पर नई दिल्ली में  हस्ताक्षर किए गए.
    • रेसेप तय्यिप एर्दोगान तुर्की के राष्ट्रपति हैं.
    • तुर्की की राजधानी अंकारा है और इसकी मुद्रा तुर्की लिरा है.
    • रक्षा मंत्री ने एनएसजी, डीपी और एनडीआरएफ को विभिन्न उपकरण दिए
    • यह उपकरण डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए थे
    • महत्वपूर्ण उपकरणों में ‘ई-नासिक’ और ‘ओटीएल-300’ शामिल है
    • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को ‘ट्रांसएफ़ॉर्मेटिव चीफ मिनिस्टर पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया है
    • यह पुरस्कार यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) द्वारा दिया गया है
    • यह पुरस्कार पिछले वर्ष 2016 में अमिताभ कांत, नीति आयोग के सीईओ को दिया गया था
    • शोभना कामिनेनी सीआईआई की नई अध्यक्ष चयन की गयी.
    • श्री राकेश भारती मित्तल सीआईआई के नए प्रेसिडेंट-डेसिगनेट पद के लिए चयन किये गए.
    • श्री उदय कोटक सीआईआई के नए उपराष्ट्रपति चयन किये गए.
    • आशा पारेख की आत्मकथा का नाम “आशा पारेख: द हिट गर्ल” है
    • यह खालिद मोहम्मद द्वारा लिखा गया है.
    • केंद्र सरकार ने दो योजनाएं “एक आईपी-दो डिस्पेंसरी” और “आधार आधारित ऑनलाइन क्लेम सबमिशन” की शुरुआत की
    • श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (आईसी) श्री बंडारू दत्तात्रेय हैं
    • अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई को मनाया जाता है.
    • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विद्या-वीरता अभियान का शुभारम्भ किया.
    • इस अभियान का उद्देश्य छात्रों के मन में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना उत्पन्न करना है.
    • श्री एंथोनी लैनजुआला ने नए महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला. 
    • इस पद को सँभालने वाले वह उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहले नागरिक हैं.