Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 24th September 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
 एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Credit rating agencies may’ को ‘we lo ij bg’ लिखा जाता है
‘Exchange board rating agencies’ को ‘lo ui te we ‘लिखा जाता है
‘Exchange india agencies may’ को ‘lo ui bg tr’ लिखा जाता है

Q1. निम्नलखित में से कौन सा ‘India’ का कूट है?
(a) lo
(b) ui
(c) tr
(d) bg
(e) we

Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘te’ के रूप में कूटित किया जाएगा?
(a) Exchange
(b) board
(c) Rating
(d) Agencies
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Agencies’ का कूट है?
(a) bg
(b) we
(c) tr
(d) ui
(e) lo

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘ij’ के रूप में कूटित किया जाएगा?
(a) rating
(b) agencies
(c) credit
(d) may
(e) board

Q5. ‘Exchange board india’ का कूट क्या होगा?
(a) ui lo te
(b) ui  we tr
(c) te tr  bg
(d) te tr ui
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D, E, F, G, H, I, J और K आठ कॉलेज मित्र हैं जो एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. वे सभी एक दूसरे से बहुत लंबे समय के बाद मिल रहे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और चार केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख हैं. वे सभी विभिन्न राज्यों से संबंधित हैं अर्थात गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और असम, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
G केंद्र की ओर उन्मुख है. G के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख हैं. H, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. I, उत्तर प्रदेश से संबंध है और केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख है. H केंद्र की ओर उन्मुख है और वह गुजरात से संबंधित है. H के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख हैं और वे कर्नाटक और उत्तराखंड से संबंधित हैं. F, I के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो कर्नाटक से संबंधित है वह I के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो महाराष्ट्र से संबंधित है वह I का निकटतम पडोसी नहीं है और वह केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख है.वह व्यक्ति जो हरयाणा से संबंधित है केवल K और I के मध्य बैठा है. E केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख है और वह महाराष्ट्र से संबंधित नहीं है. D,  F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह हरयाणा और असम से संबंधित नहीं है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन k के ठीक बाएं बैठा है?
(a) F
(b) D              
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) K
(e) J

Q7. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान से संबंधित है?
(a) K
(b) D
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. K से संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) वह I के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(b) वह E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है.
(c) वह या तो महाराष्ट्र या कर्नाटका से संबंधित है.
(d) J और I निकटतम पडोसी हैं.
(e) उसके निकटतम पडोसी गुजरात और हरयाणा से संबंधित हैं.

Q9. निम्नलिखित में से कौन J के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) G
(e) I

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सही है?
(a) D-उत्तर प्रदेश
(b) H-असम
(c) K-उत्तराखंड
(d) I-कर्नाटक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. एक कक्षा में यदि विपुल का स्थान शीर्ष से 20वां है और स्वाति का स्थान नीचे से 12वां है और राहुल विपुल और स्वाति के ठीक बीचे में है और उसका स्थान नीचे से 16वां है तो ज्ञात कीजिये की कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 39
(b) 38
(c) 40
(d) 45
(e) 37

Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
एक परिवार में तीन पीढ़ी के आठ सदस्य A, B, D, E, S, P, Q और F हैं. इसमें केवल दो विवाहित युग्म हैं. B, P की माँ है, जो कि Q कि पत्नी है. S, P का भाई है और F का पिता है जो की एक पुरुष है. D, A की डॉटर-इन-लॉ है, जो F का दादा है. E, B की पुत्री है.

Q12. A, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) ससुर
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि G, P की पुत्री है, तो B, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नाना
(b) दादी
(c) ससुर
(d) सास
(e) आंटी

Q14. P, F से किस प्रकार संबंधित है?
 (a) अंकल
(b) माँ
(c) दादी
(d) पुत्री
(e) आंटी

Q15. एक कक्षा में, आशीष का स्थान बाएं से 19वां है और आदर्श का स्थान दायें से 13वां है और यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं तो आशीष का स्थान बाएं से 24वां हो जाता है तो कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 30
(e) 36

SOLUTIONS
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1.Ans.(c)
Sol.

S2.Ans.(b)
Sol.

S3.Ans.(e)
Sol.

S4.Ans.(c)
Sol.

S5.Ans.(d)
Sol.


Directions (6-10):
From the condition, H faces towards the center and his immediate neighbors belong to Karnataka or Uttarakhand and both are facing away to the center. It is given that H sits third to the right of I and I faces away from the center and belongs to UP. F sits third to the left of I. The one who belongs to Karnataka sits opposite to I.

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
D sits second to the left of F so F faces to the center. D does not belong to Haryana or Assam and the one who belongs to Haryana only sits between K and I so K belongs to Uttarakhand.T he one who belongs to Maharashtra faces away to the center and is not the immediate neighbor I so The one who belongs to Maharashtra sits immediate right to D.E faces away from the center and does not belong to Maharashtra so E belongs to Karnataka. G faces away from the center so G belongs to Maharashtra and J belongs to Haryana.
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S6.Ans.(e)
S7.Ans.(b)
S8.Ans.(e)
S9.Ans.(d)
S10.Ans.(c)
S11.Ans.(a)
Sol. As from the given statement, Swati’s rank is 12th from the bottom and Rahul’s rank is 16th from the bottom so there are 3 students between them. And Rahul sits exactly between Vipul (whose rank is 20th from the top) and Swati. 
Hence from the above statement, there is 3 students sitting between Vipul and Rahul so Rahul’s rank becomes 24th from the top.
Therefor total no of students is= (24+16-1) = 39 
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
S12.Ans.(c) 
Sol.
  
S13.Ans.(b)
Sol. 
 
S14.Ans.(e)
Sol.  
S15.Ans.(e)
Sol. 
From the given definite conditions that the rank of Ashish is 19th from the left and Adarsh rank is 13th from the right and as they interchange their positions then the new rank of Ashish is 24th from the left.
So, the total students in the class is = (24+13-1) = 36  
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd October 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1