तालिका प्रत्येक विक्रेता द्वारा बेची गई कुल घड़ियों में से तीन प्रकार की घड़ियों का अनुपात दर्शाता है.
डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिये.
(a) 48250 रु.
(b) 51250 रु.
(c) 54520 रु.
(d) 57520 रु.
(e) 45500 रु.
मात्रा II: 26
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
मात्रा II: कुल कार्य को पूरा करने में लिए गए दिनों की संख्या, यदि X, Y और Z एक कार्य को क्रमशः 10, 12 और 15 दिनों में कर सकते हैं. X कार्य पूरा होने के 5 दिन पहले कार्य छोड़ देता है और Y, X के 2 दिन बाद कार्य छोड़ देता है.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q8. मात्रा I: रतन की वर्तमान आयु, यदि 10 वर्ष को रतन की वर्तमान आयु में से घटाया जाता है तो आपको उसके पोते सतन की वर्तमान आयु का बारह गुना प्राप्त होगा एवं सतन, बदन से 19 वर्ष छोटा है, जिसकी आयु 24 वर्ष है.
मात्रा II: समूह में शेष व्यक्तियों की औसत आयु, यदि 14 व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 27 वर्ष 9 महीने है. दो व्यक्ति, जिनमें से प्रत्येक की आयु 42 वर्ष है, समूह छोड़ देते हैं.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q9. मात्रा I: दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत, यदि बेचते और खरीदते समय वह प्रति किग्रा क्रमशः 10% कम और 20% अधिक भार का प्रयोग करता है एवं सभी वस्तुओं को 5% लाभ पर बेचने का दावा करता है.
मात्रा II: ‘x’: एक किताब को एक निश्चित धनराशि पर बेचा गया और 20% की हानि हुई. यदि वह इसे 12 रु. अधिक में बेचता, तो 30% लाभ प्राप्त होता. ‘x’ लाभ प्रतिशत का मान है, यदि किताब को उससे 4.8 रु. अधिक में बेचा जाता जितने में उसे बेचा गया.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q10. एक समूह में 4 युगल हैं, जिसमें 4 में से प्रत्येक व्यक्ति की एक पत्नी है.
मात्रा I : उन्हें जितने तरीकों से एक सीधी पंक्ति में इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है, कि पुरुष और महिलाएं एकांतर स्थान पर आयें.
मात्रा II: उसका आठ गुना, जितने तरीकों से उन्हें वृत्ताकार मेज पर इस प्रकार बैठाया जा सकता है कि पुरुष और महिलायें एकांतर स्थान पर आयें.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा?