Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 12th January 2018: Daily...

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS IBPS Clerk Mains और Syndicate bank PO 2018 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1

राष्ट्रीय 


1. नई दिल्ली में आयोजित कृषि और वानिकी पर चौथी आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. आसियान देशों के कृषि मंत्रियों ने नई दिल्ली में चौथी बैठक आयोजित की. चर्चा का विषय भोजन और कृषि भविष्य के विकास पर आधारित था.

ii.इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र और आसियान देशों द्वारा निर्धारित एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही साथ कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय


2. अवैध प्रवासियों पर भारत ने किया ब्रिटेन के साथ समझौता
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारत ने यूनाइटेड किंगडम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे विदेशों में अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान के एक माह के भीतर अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी को सक्षम किया जा सके.

ii. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पुष्टि की है कि इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा ब्रिटेन के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी यात्रा के दौरान ब्रिटेन राज्य मंत्री कैरोलिन नोक्स ने हस्ताक्षर किए थे.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • यूके प्रधानमंत्री- थेरेसा मे, राजधानी –लंदन.
3.  ‘IRON FIST’ – अमेरिका, जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास का आरंभ
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i.अमेरिकी और जापानी सेना ने ‘IRON FIST’ नामक संयुक्त अभ्यास आरम्भ किया है. 13वें वार्षिक ‘IRON FIST’  का अभ्यास अमेरिका के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया में शुरू हुआ.

ii. 500 से अधिक अमेरिकी मरीन और नाविक जापानी सहयोगी दल के लगभग 350 सदस्यों के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि अग्निशमन अभियान और जलस्थलचर हमलों में प्रशिक्षण दिया जा सके.
नियुक्ति

4. अनिल खन्ना होंगे आईओए वित्त आयोग के प्रमुख
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आईओए ने इसके साथ ही चार सदस्यीय सलाहकार समिति भी गठित की है. सलाहकार समिति में तरलोचन सिंह, जीएस रंधावा, एस रघुनाथन और बीएस लांगे शामिल हैं.

ii. आईओए ने चिकित्सा आयोग और खेल तकनीकी समिति का भी गठन किया है तथा आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों के पदाधिकारियों को समिति में नामित किया.


5. इंदु मल्होत्रा प्रत्यक्ष रूप से सुप्रीम कोर्ट की पहली वरिष्ठ महिला वकील न्यायधीश नामाकिंत

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i.सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा के नाम की सिफारिश की है जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सीधे तौर पर नियुक्त की जाने वाली पहली महिला वकील हैं.

ii. स्वतंत्रता के बाद से वह सातवीं महिला न्यायाधीश होंगी, जो सर्वोच्च न्यायालय में पद ग्रहण करेंगी. वर्तमान में, न्यायमूर्ति आर. बनुमती सर्वोच्च न्यायालय में एकमात्र महिला न्यायाधीश हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • स्वतंत्रता के बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला, 1989 में न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी थी.


बैंकिंग / अर्थव्यवस्था समाचार

6. दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.21% हुई 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. खाद्य वस्तुओं, अंडे और सब्जियों के दाम बढ़ने से दिसंबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह भारतीय रिजर्व बैंक के हिसाब से सुखद स्तर से बहुत अधिक है. इससे निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर पानी फि‍र गया है.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में 4.88 प्रतिशत पर थी.

ii. दिसंबर 2016 में यह 3.41 प्रतिशत पर थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर 4.96 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने में 4.42 प्रतिशत पर थी.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • श्री अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.

7. भारत,  वर्ष 2017 में चीन-प्रायोजित एआईआईबी का शीर्ष उधारकर्ता

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1


i. भारत चीन प्रायोजित एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) से 1.5 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण के साथ और तीन बिलियन डालर से ज्यादा ऋण पाइपलाइन में होने के साथ इसके शीर्ष उधारकर्ता के रूप में उभरा है.

ii. भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने बीजिंग में एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लीकुन से मुलाकात की और बैंक के साथ भारत की गतिविधियों को मजबूत बनाने पर गहन वार्ता की. भारत से आगे, इंडोनेशिया 600 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण के साथ दूसरा सबसे बड़ा उधारकर्ता है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एआईआईबी मुख्यालय– बीजिंग, चीन, संचालन शुरू-जनवरी 2016 में.
  • एआईआईबी अध्यक्ष – श्री जीन लीकुन.
Print Friendly and PDF
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1