Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 29th...

Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Daily-gk-update-bankers-adda
1. लोक सभा में पारित तीन तालाक विधेयक
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. लोकसभा में पेश तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. बिल में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए पति के लिए तीन वर्ष तक कारावास प्रावधान किया गया है. कानून मंत्री और न्यायमूर्ति रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार को यह विधेयक लाना पड़ा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे अवैध घोषित करने बाद दिए गए आदेश के बावजूद भी तीन तलाक का प्रयास किया जाता था.

ii.प्रस्तावित कानून केवल तत्काल तीन तालाक या ‘तलाक-ए-बिद्त’ पर लागू होगा और पीड़ित को उसके और उसके छोटे बच्चों हेतु मजिस्ट्रेट के पास निर्वाह भत्ते की मांग करने पर शक्ति प्रदान की जाएगी. विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए राष्ट्रपति को भेजे जाने से पहले इस विधेयक को राज्यसभा में भेजा जाएगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 बिल के अनुसार लिखित रूप में या ई-मेल, एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से, किसी भी रूप में तत्काल तीन तलाक दिए जाने के प्रयास को गलत या अवैध और अमान्य माना जाएगा.

2. भारत ने किया यूपी पर्यटन परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौता
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.”यू.पी. प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट” के लिए विश्व बैंक से 40 मिलियन अमरीकी डालर के आईबीआरडी क्रेडिट हेतु भारत और विश्व बैंक के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस योजना का विस्तार लगभग 57.14 मिलियन अमरीकी डॉलर है, जिसमें से 40 मिलियन अमरीकी डालर को बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा, और शेष राशि को राज्य के बजट से वित्त पोषित किया जाएगा.
ii.इस योजना की अवधि 5 साल है. परियोजना का लक्ष्य लक्षित स्थलों में स्थानीय समुदायों के लिए पर्यटन से संबंधित लाभों को बढ़ाना है. उत्तर प्रदेश में आकर्षण प्रमुख जिलों में आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • IBRD- International Bank for Reconstruction and Development.
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष- जिम योंग किम (12वें), मुख्यालय- वाशिंगटन डीसी, यूएसए.

3.   लघु बचत योजनाओं के ब्याज दर की 20 बीपीएस से कटौती
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत सभी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती जनवरी से मार्च तिमाही के लिए लागू होगी. सरकार के इस कदम के बाद बैंकों पर डिपॉजिट पर ब्याद दरें घटाने का दबाव बढ़ जाएगा.
ii.वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), सुकन्या समृद्धि खातों, किसान विकास पत्र (केवीपी) और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी स्कीमों पर ब्याज दर घटा दी गई है. हालांकि, बचत खातों पर ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए 4 फीसदी की दर बरकरार रखी गई है.

क्र.संख्या. योजनाएं  ब्याज की वार्षिक दर
( % में)
1. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) 7.6
2. सुकन्या समृद्धि खाता 8.1
3. किसान विकास पत्र (केवीपी) 7.3 
4. लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) 7.6
5. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.3
6. बचत जमा 4
7. 5 वर्षीय आवर्ती जमा 6.9

4. बैंक ऑफ बड़ौदा ने पूर्ति एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. बैंक ऑफ बड़ौदा ने पूर्ति एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है. लिमिटेड ने किसानों को पूर्ति द्वारा उपलब्ध कराए गए उर्वरक, कीटनाशकों, बीज आदि जैसे कृषि वस्तुओं की खरीद के लिए सक्षम बनाया है. यह एक ऑनलाइन ऑर्डर करने और ग्रामीण परिवर्तन का मंच है जिसे “पूर्ति” के नाम से जाना जाता है.
ii.पूर्ति एक सुप्रसिद्ध कंपनी है जो बैंकों द्वारा दिए गए ऋण के साथ उर्वरक, कीटनाशकों, बीजों को किसानों द्वारा आसानी से ऑर्डर करने के लिए बहु-पक्षीय मोबाइल वाणिज्य मंच उपलब्ध कराती है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष– रवि वेंकटेशन, प्रबंध निदेशक और सीईओ- पी.एस.जयाकुमार.

5. उच्चतम एनपीए स्तर वाले देशों की सूची में भारत 5वें स्थान पर
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारत में ब्रिक्स देशों के बीच गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का उच्चतम स्तर है और सीएआरई रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनपीए के उच्चतम स्तर वाले देशों की सूची में पांचवां स्थान है.
ii.भारत के मुकाबले सूची में केवल ग्रीस, इटली, पुर्तगाल और आयरलैंड ही आगे हैं.  स्पेन सहित इन सभी देशों को सामान्यतः पीआईआईजीएस(PIIGS) के रूप में संदर्भित किया जाता है तथा हाल ही के वर्षों में संप्रभु ऋण संकट के शिकार हुए हैं. 9.85 प्रतिशत पर, भारत का एनपीए अनुपात 400 बीपीएस से अधिक है. स्पेन एनपीए अनुपात 5.28 प्रतिशत के साथ एकमात्र पीआईआईजीएस देश है जो सूची में भारत की तुलना में निचले रैंक पर है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • PIIGS में पुर्तगाल, इटली, आयरलैंड, ग्रीस और स्पेन शामिल हैं

6.भारत-मालदीव संयुक्त अभ्यास ‘एक्यूवरिन’ का समापन
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. दो सप्ताह तक चलने वाले भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास के आठवें संस्करण, ‘एकुवेरिन’ का कर्नाटक के बेलगावी में समापन हुआ. मालदीव भाषा में ‘एक्यूवरिन’ का मतलब ‘दोस्त’ है.
ii.द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के बीच 14-दिवसीय संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण था. 2009 के बाद से भारत और मालदीव में वैकल्पिक रूप से अभ्यास किया जाता है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारतीय सेना के प्रमुख-बिपिन रावत
  • मालदीव की राजधानी – मेल, मुद्रा- मालदीवियन रूफिया.

7. प्रिंस हैरी को अफ्रीकन कंज़रवेसन ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया 
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. प्रिंस हैरी को अफ्रीकन पार्क के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, जो एक संरक्षण समूह है जो महाद्वीप में एक दर्जन वन्यजीव क्षेत्रों का प्रबंधन करता है.
ii.पर्यावरणविद् संगठन के अनुसार, प्रिंस हैरी अफ्रीका की प्राकृतिक विरासत की रक्षा तथा वन्य जीवन और समुदायों, जो संरक्षण क्षेत्रों में और उसके आसपास रहते हैं, उन दोनों को बचाने के प्रयास में अपना योगदान देंगे.

8. सेबी ने रेटिंग एजेंसिंयों में क्रॉस-शेयरहोल्डिंग की अधिकतम सीमा 10% तक निर्धारित की 
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. बाजार नियामक सेबी ने कंपनियों की साख निर्धारण करने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसिंयों(CRAs) के लिये शेयरहोल्डिंग की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत तक निर्धारित की है. इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी के लिये न्यूनतम नेटवर्थ मौजूदा 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है.
ii.इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों(CRAs) के प्रवर्तकों के वित्तीय तथा परिचालानात्मक पात्रता नियमों को भी कड़ा करने का प्रस्ताव किया है. इसके साथ व्यापक स्तर पर खुलासे की जरूरत का भी प्रस्ताव किया गया है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • सेबी- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड.
  • सेबी के अध्यक्ष-अजय त्यागी, मुख्यालय-मुंबई.

9.  प्लूटो एक्सचेंज ने भारत का पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. क्रिप्टोकार्इर्मेसी डीलर ‘प्लूटो एक्सचेंज’ ने आभासी मुद्राओं में लेनदेन के लिए भारत के पहले मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की. प्लूटो एक्सचेंज मोबाइल ऐप भुगतान प्रोसेसर, वित्तीय गेटवे और बैंकों के बीच समन्वय की समस्या का हल प्रदान करता है.
ii.ऐप भुगतान, प्रेषण, व्यापार से व्यापारिक वाणिज्य, आपूर्ति श्रृंखला वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन और व्यापार सहित कई लेन-देन को सक्षम बनती है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • प्लूटो एक्सचेंज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी- भारत वर्मा.

10.   विश्वनाथन आनंद ने जीती वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 
Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i.भारत के ऐस शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में टाइ ब्रेकर में रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को 2.0 से हराकर खिताब जीता.
ii.सऊदी अरब ने पहली बार विश्व शतरंज टूर्नामेंट की मेजबानी की. महिला का खिताब चीन की जू वेंजुन ने जीता था. द्रोणावल्ली हरिका सर्वश्रेष्ठ स्थान पर स्थित भारतीय था, जो 19वें स्थान पर था.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस- मोहम्मद बिन सलमान
  • सऊदी अरब की राजधानी – रियाद, मुद्रा- सऊदी रियाल.

यहाँ भी देखें:
            Current Affairs: Daily GK Update 29th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1


Print Friendly and PDF