Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 17th...

Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda

1. मूडीज ने 14 वर्षों में पहली बार भारत की सॉवरन रेटिंग का उन्नयन किया
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 14 साल बाद भारत की रेटिंग सुधारी है. मूडीज ने ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है.

ii.मूडीज ने 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत की सॉवरन रेटिंग को निवेश ग्रेड से एक पायदान ऊपर संशोधित किया है. मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा की वरिष्ठ असुरक्षित रेटिंग को Baa3 से Baa2 तक  कर दिया है और इसकी अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को P-3 से P-2 कर दिया है.
एक पंक्ति में समाचार-
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस– ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है-आउटलुक भी सकारात्मक से स्थिर कर दिया है. 
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. मूडीज एनालिटिकल अध्यक्ष- मार्क अल्मेडिया, मुख्यालय- युएसए.

2. NEA, CTGC ने वेस्ट सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. नेपाल विद्युत प्राधिकरण, NEA ने 750 मेगावाट पश्चिम सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए एक चीनी कंपनी चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कारपोरेशन (CTGC) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii.नेपाल के कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग और चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कॉर्पोरेशन (CTGC) के प्रतिनिधियों ने काठमांडू में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए है. परियोजना की अनुमानित लागत 1.8 अरब अमरीकी डालर होगी. CTGC के पास संयुक्त उद्यम में 75% हिस्सेदारी होगी और शेष 25% NEAईए की रहगी.

एक पंक्ति में समाचार-:
नेपाल विद्युत प्राधिकरण, NEA ने 750 मेगावाट पश्चिम सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए एक चीनी कंपनी चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कारपोरेशन (CTGC) के साथ एक  1.8 अरब अमरीकी डालर की अनुमानित लागत के संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

उपरोक्त समाचार से  IBPS PO Main परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
  1. नेपाल की राजधानी- काठमांडू, मुद्रा- नेपाली रुपया
  2. नेपाल के प्रधान मंत्री – शेर बहादुर देउबा, राष्ट्रपति-बिधा देवी भंडारी

3. वेंकैया नायडू ने एपी एगटेक शिखर सम्मेलन -2017 का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तटीय शहर विशाखापत्तनम में तीन दिवसीय एपी एग्टेक सम्मेलन-2017 का उद्घाटन किया. यह शिखर सम्मेलन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा बिल एंड  मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और डाहलबर्ग सलाहकारों के साथ मिलकर किया गया.

ii.तीन दिनों, शिखर सम्मेलन में राज्य में कृषि परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए नवीन विचारों, प्रौद्योगिकियों और वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों पर चर्चा होगी.

एक पंक्ति में समाचार-
13वें उपराष्ट्रपति- एम वेंकैया नायडू– विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में-3 दिवसीय एपी एगटेक शिखर सम्मेलन 2017- उद्घाटन किया.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  1. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- नारा चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल- ई. एस. एल. नरसिंह

4. नागालैंड, बिजली बिलों के भुगतान के लिए पीओएस लॉन्च करने वाला पहला उत्तर-पूर्व राज्य
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. नागालैण्ड इतिहास लिखते हुए बिजली बिल भुगतान के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) सुविधा को लॉन्च करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है, जहां भुगतान का तरीका अब कैशलेस होगा.

ii.कोहिमा में पीओएस सुविधा शुरू की गई थी. पीओएस सुविधा अब उपभोक्ताओं के लिए अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने हेतु सक्षम हो जाएगी क्योंकि अब उन्हें नकद रहित लेनदेन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
एक पंक्ति में समाचार-
नागालैंड- पीओएस लॉन्च करने वाला पहला उत्तर-पूर्व राज्य बिजली बिलों के भुगतान के लिए.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. नागालैंड के मुख्यमंत्री-टी.आर. ज़ीलियांग, राज्यपाल- पी.बी. आचार्य.

5.  नई दिल्ली में दो दिवसीय 12वें पूर्वोत्तर व्यवसाय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. दो दिवसीय “12वें पूर्वोत्‍तर व्‍यवसाय सम्‍मेलन” का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया था. सम्‍मेलन का उद्देश्‍य भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में कारोबार के अवसरों को विकसित करना है. अवसंरचना और सार्वजनिक निजी साझेदारी के साथ सम्‍पर्क, कौशल विकास, वित्‍तीय समावेश, सेवा क्षेत्र विकास विशेषकर पर्यावरण और आतिथ्‍य सत्‍कार क्षेत्र तथा खाद्य प्रसंस्‍क्‍रण मुख्य क्षेत्र है.

ii.इस सम्‍मेलन का आयोजन इंडियन चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा किया जा रहा है और मणिपुर स्‍टेट पार्टनर है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-जितेंद्र सिंह.
6. मूडीज ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, एनएचएआई और जीएआईएल का Baa2 तक उन्नयन किया 
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. भारत की रेटिंग को Baa3 सकारात्मक से Baa2 स्थिर तक बढ़ाने के बाद मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की सॉवरन रेटिंग्स के अनुरूप सरकार से संबंधित जारीकर्ताओं एनटीपीसी, एनएचपीसी, एनएचएआई और जीएआईएल के बुनियादी ढांचे को Baa2 तक कर दी है.

ii.इन चार कंपनियों की रेटिंग के उन्नयन के बाद सॉवरन रेटिंग को Baa3 से Baa2 तक बढ़ाया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. मूडीज एनालिटिक्स के अध्यक्ष- मार्क अल्मेडा, मुख्यालय- यूएसए.
7. अर्जेंटीना में आयोजित बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथा वैश्विक सम्मेलन
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. 1997 से, दुनिया भर के देशों ने नीतियों और अच्छे अभ्यासों पर ज्ञान साझा किया, तथा ओस्लो (1997), द हेग (2010) और ब्रासीलिया (2013) में आयोजित वैश्विक सम्मेलनों की एक श्रृंखला में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है.

ii.बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथे वैश्विक सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना सरकार द्वारा ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. अर्जेंटीना की राजधानी – ब्यूनस आयर्स, मुद्रा- अर्जेंटीना पेसो.

8. झारखंड में राष्ट्रपति ने 3,455 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के 17वें स्थापना दिवस पर झारखंड में 3,455 करोड़ रुपये के कुल व्यय की विविध योजनाओं को लॉन्च किया है.

ii.राष्ट्रपति की 636 करोड़ रूपये की ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत राज्य में 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त होगा. राष्ट्रपति ने राज्य में ‘108 एम्बुलेंस’ सेवाओं को शुरू करने के लिए 290 करोड़ रूपये का व्यय तय किया.

कोविंद ने आदिवासी और दलित परिवारों की मदद हेतु चार वर्षों में उनकी आय को दोगुना करने के लिए जौहर (Jharkhand’s Opportunities for Harnessing Rural Development) योजनाओं हेतु 1500 करोड़ रूपए का व्यय किया.

एक पंक्ति में समाचार-
भारत के 14 वें राष्ट्रपति- रामनाथ कोविंद-  शुभारंभ किया- झारखंड में 3,455 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की- राज्य के 17वें स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. स्थापना-15 नवंबर 2000 को, मुख्यमंत्री-रघुबर दास, राज्यपाल– द्रौपदी मुर्मू.
  2. झारखंड का निर्माण बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर हुआ था जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा था.

9. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को बीआईएस के सलाहकार बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया  
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) को फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट एडवाइजरी बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया. बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट एक वैश्विक वित्तीय संगठन है जो पूरे विश्व के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के स्वामित्व में है.

ii.बीआईएस का फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट (एफएसआई) अपनी वित्तीय प्रणालियों को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में वित्तीय क्षेत्र के अधिकारियों की मदद करता है.
एक पंक्ति में समाचार-
भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर- उर्जित पटेल- बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) को फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट एडवाइजरी बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. एफएसआई को संयुक्त रूप से 1998 में बीआईएस और बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल कमेटी द्वारा बनाया गया था.
  2. FSIAB- Financial Stability Institute Advisory Board.
  3. BIS- Bank of International Settlement.

10. इंडोनेशिया की केविन लिलियाना ने जीता मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज  
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. टोक्यो में इंडोनेशिया की केविन लिलियाना को मिस इंटरनेशनल 2017 का वर्ज़ोसा द्वारा ताज पहनाया गया, दुनिया भर से 68 उम्मीदवारों को हराया.

ii.अन्य पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं-
  1. प्रथम रनर-अप: चनेएल विलहेल्मिना मारिया (कुराकाओ),
  2. मिस नेशनल कॉस्टयूम: नात्सुकी त्सुत्सुई (जापान),
  3. मिस इंटरनेशनल एशिया: नाम सेंग वू (कोरिया).
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियन रुपिया.

11.फ्रांस 2023 रग्बी विश्व कप के मेजबान के रूप में नामांकित
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. फ्रांस 2023 रग्बी विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ भाग लेने वाले और आकर्षक खेल आयोजित होंगे.

ii.देश ने दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड द्वारा लगाई गई मजबूत बोलियों को हराया, लेकिन यह पुरस्कार खेल नेतृत्व की अस्वीकृति का प्रतिनिधित्व करता है जिसने चतुर्वर्षीय टूर्नामेंट को बहु-मिलियन-पाउंड उद्यम में बदल दिया है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. फ्रांस की राजधानी – पेरिस, मुद्रा- यूरो, राष्ट्रपति- इमॅन्यूएल मैक्रॉन.

12. प्रसिद्ध हिंदी कवि कुंवर नारायण का निधन 
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
i. प्रसिद्ध हिंदी कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुंवर नारायण का दिल्ली में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.

ii.9 सितंबर 1927 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मे, कुंवर नारायण अपनी कविता, कहानियों और आलोचनाओं के लिए जाने जाते थे. उनका पहला कविता संग्रह “चक्रव्यूह” था.
एक पंक्ति में समाचार-
हिंदी कवि- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता (2005)- पद्म भूषण (2009)– कुंवर नारायण का निधन.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  1. कुंवर नारायण को 2005 में ज्ञानपीठ पुरस्कार और 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.




























You may also like to Read:
Current Affairs: Daily GK Update 17th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *