प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप जीतकर हॉकी विश्व कप के लिए योग्यता प्राप्त की
i. भारत ने शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी खिताब 2017 जीता. इसके साथ ही, भारत ने महाद्वीपीय चैंपियन के रूप में विश्व कप 2018 की योग्यता प्राप्त कर ली है.
ii.सविता पुनीया को गोलकीपर-ऑफ-द-टूर्नामेंट घोषित किया गया जबकि मोनिका ने वीमेन-ऑफ-द-मैच पुरस्कार जीता. स्किपर रानी ने दो बार गोल किया जबकि मोनिका, लिलिमा मिनज और नवजोत कौर ने प्रत्येक शूटआउट में एक गोल किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- पिछली बार 2004 में भारतीय महिला टीम ने जापान को 1-0 से हराकर एशिया कप ट्राफी जीती थी.
- चैम्पियनशिप काकामिगाहारा, जापान में आयोजित की गई थी.
2.असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल ने माजुली के विकास के लिए 647 योजनाएं लॉन्च की
i. असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल ने दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली के विकास के लिए 24.57 करोड़ रुपये के निवेश की 647 योजनाएं शुरू कीं.
ii.इनमें से, 21.90 करोड़ रुपए की 448 योजनाएं मनरेगा के अंतर्गत शामिल हैं तथा 14वें वित्त आयोग के तहत 2.67 करोड़ रुपये की 199 योजनाएं शामिल हैं.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- मजुली असम की ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप है.
- यह भारत का पहला द्वीप जिला और विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है.
- जगदीश मुखी असम के वर्तमान राज्यपाल हैं.
3. डाक-टिकट संग्रहण को बढ़ावा देने के लिए दीन दयाल स्पर्श( SPARSH) योजना को किया लॉन्च
i. संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना नामक स्कूली बच्चों के लिए पैन इंडिया छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया, ताकि डाक टिकट की पहुंच बढ़ सके.
ii.स्पर्श[(SPARSH (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby)] योजना के तहत छठी से नौवीं कक्षा तक अच्छे अंकों को प्राप्त करने वाले तथा डाक-टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले बच्चों को सालाना वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है.छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये की दर से सालाना 6000 रूपये होगी.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- डाक-टिकट संग्रहण (Philately) डाक टिकटों का संग्रह और अध्ययन करने का शौक है.
4. टाटा स्टील कलिंगनगर में भारत की सबसे बड़ी सीडीक्यू सुविधा
i. टाटा स्टील ने उड़ीसा के जाजपुर जिले के कलिंगनगर औद्योगिक परिसर में अपने अत्याधुनिक स्टील प्लांट में भारत की सबसे बड़ी कोक ड्राई कुएंचिंग (सीडीक्यू) की सुविधा स्थापित की है, जो प्रति घंटे 200 मीट्रिक टन का संचालन करने में सक्षम है.
ii.सीडीक्यू कोक ओवन से गर्म कोक को ठंडा करने के लिए गर्मी कम करने की एक प्रणाली है. यह इस्पात उत्पादन में सबसे अच्छी ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल सुविधा है, जहां करीब 1000 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कोक ओवन से गर्म कोक को निकाल लिया जाता है और निष्क्रिय गैस के साथ शुष्क रखा है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- टाटा स्टील्स के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखर हैं.
5. कटक में बालिजत्रा महोत्सव का आरम्भ
i. उड़ीसा में महानदी के किनारे गदगढ़िया घाट पर स्वास्थ्य और कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा वार्षिक ‘बालिजत्रा’ का उद्घाटन किया गया.
ii.एक सप्ताह लंबा यह प्रसिद्ध मेला नदी के किनारे 30 एकड़ क्षेत्र में 10 नवंबर तक जारी रहेगा. इस वर्ष इस मेले को दूसरी बार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्व क्षेत्रीय पीठ से मंजूरी प्राप्त हुई.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- नवीन पटनायक उड़ीसा के मुख्यमंत्री हैं.
- एस. सी. जमीर उड़ीसा के राज्यपाल हैं.
6. पूंगुजहाली की पहली महिला वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्ति
i. एन पूंगुजहाली तमिलनाडु के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के दूरसंचार प्रवर्तन संसाधन मॉनिटरिंग (टीईआरएम) में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है.
ii.वे 1979 के बैच की भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी हैं और आईआईटी मद्रास की पूर्व विद्यार्थी हैं.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स द्वारा उन्हें प्रतिष्ठित महिला इंजीनियरों का पुरस्कार भी मिला.
- इसमें शामिल होने से पहले, उन्होंने बीएसएनएल की चीफ जनरल मैनेजर, तमिलनाडु सर्किल के रूप में सेवा की.
7. भारत सरकार ने पतंजलि के साथ 10,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i. वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच 10,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
ii.समझौता ज्ञापन पर पतंजलि के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण और हरसिम्रत कौर बादल, भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा हस्ताक्षर किए गए.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- हरसिम्रत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण की केंद्रीय कैबिनेट मंत्री है.
- वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2017 दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है तथा इसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
- पतंजलि, फोर्ब्स पत्रिका की वार्षिक इंडिया रिच लिस्ट 2017 में 19वें स्थान पर पहुंच गया है.
8. आईसीआईसीआई बैंक टीम ने ऐप्पल के साथ आवाज-आधारित अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण सेवा को लॉन्च किया
i. समेकित परिसम्पदा की दृष्टि से निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भारत की पहली आवाज-आधारित अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण सेवा(वॉयस बेस्ड इंटरनेशनल रेमिटेंस सर्विस) को शुरू किया है जिससे अप्रवासी भारतीय (एनआरआईज) भारत के किसी भी बैंक में पैसा भेज सकेंगे.
ii.इस नई सुविधा के साथ आईसीआईसीआई बैंक की मनी2इण्डिया एप्प से कोई भी एनआरआई ग्राहक तत्काल भारत में अपने किसी भी प्राप्त कर्ता को महज एप्पल के वायस एसिस्टेन्ट, सिरी से अपने एप्पल आईफोन/आईपैड के जरिए धन राशि भेजने में सक्षम हो सकेगा.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ हैं.
- आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय मुंबई में हैं.
- समेकित परिसंपत्तियों द्वारा भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र बैंक है.
- यह देश में एक बैंक द्वारा अपनी तरह की पहली सीमा पार प्रेषण सेवा है.
9. मिस्र में विश्व युवा गोष्ठी में हिस्सा लेंगे कर्नल राज्यवर्धन राठौर
i. राज्य युवा मामले और खेल मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर शर्म-अल-शेख मिस्र में आयोजित विश्व युवा गोष्ठी में भाग लेंगे.
ii.पांच दिवसीय गोष्ठी का उद्घाटन मिस्र के राष्ट्रपति श्री अब्दफैतेह एल सिसी द्वारा किया गया. गोष्ठी का उदेश्य प्रमुख वैश्विक नीति निर्माताओं के साथ जुड़ने के लिए पूरे विश्व के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- काहिरा मिस्र की राजधानी है.
- मिस्र का पौंड मिस्र की मुद्रा है.
10. अदिती अशोक ने अपने तीसरे एलईटी शीर्षक के लिए अबू धाबी में जीत हासिल की
i. 19 वर्षीय भारतीय गोल्फर अदिती अशोक ने अबू धाबी में फातिमा बिंट मुबारक लेडीज ओपन में लेडीज़ यूरोपियन टूर में वापसी की.
ii.यह 12 महीनों में अदिति की तीसरी एलईटी जीत है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- अदिति अशोक ने 2016 में हीरो इंडियन ओपन और कतर लेडीज ओपन भी जीता.
यहाँ भी देखें:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam 2017
- More questions of banking awareness for bank exams