Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 03rd...

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

1. ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स में गिफ्ट सिटी ने 10वां स्थान हासिल किया 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. लंदन के ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स (जीएफसीआई), के नवीनतम संस्करण में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) ने 10वां स्थान हासिल किया है.

ii. जीएफसीआई रिपोर्ट की सूची, जिसमें 15 केंद्र हैं जिनके अगले कुछ वर्षों में अधिक महत्वपूर्ण होने की संभावना है, उनमें लक्ज़मबर्ग, सियोल, अबू धाबी, टोरंटो और बीजिंग से आगे गिफ्ट (GIFT) आईएफएससी दसवें स्थान पर है. गिफ्ट सिटी के आईएफएससी सहित, शीर्ष दस उभरते केंद्रों में से छह एशिया में हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • गिफ्ट आईएफएससी लगभग 10 प्रमुख बैंकों, 8 बीमा कंपनियों और सहभागी दलालों और 2 इंटरनेशनल एक्सचेंजों (इंडिया आईएनएक्स और एनएसई आईएफएससी) के साथ परिचालन में है, साथ ही 100 पूंजी बाजार के खिलाड़ियों ने गिफ्ट आईएफएससी में अपना आधार स्थापित किया है.
2. मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर को भारत में ‘स्वच्छ आइकोनिक प्लेस’ घोषित किया गया

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर को भारत में सबसे बेहतर ‘स्वच्छ आइकोनिक प्लेस’ घोषित किया गया है.  

ii. इसमें कुल 63 कॉम्पैक्ट डिब्बे रखे गए हैं और चार कम्पेक्टर ट्रक मंदिर परिसर के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. पर्यटकों के उपयोग के लिए 25 ई-शौचालय और 15 वाटर एटीएम हैं. इस मार्ग को साफ करने के लिए विशेष रूप से दो सड़क सफाई कर्मचारी हैं तथा दो बैटरी संचालित वाहन हैं.

उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल क्रमशः एडप्पाडी के. पलानीस्वामी और बनवारिलाल पुरोहित हैं.
3. चंद्रबाबू नायडू ने ‘स्वच्छ आंध्र मिशन’ की शुरूआत की

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ आंध्र मिशन का शुभारंभ किया.

ii.ऐस शटलर पीवी सिंधु को स्वच्छ आंध्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल इक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मी नरसिंहन हैं.
4. ओबीसी के उप-वर्गीकरण के लिए राष्ट्रपति ने आयोग गठित किया 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अन्य पिछड़ा वर्ग में उप-वर्गीकरण के लिए संविधान की धारा 340 के अनुसार कमीशन गठित किया है. इस आयोग की अध्यक्ष दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायधीश जी. रोहिणी होंगी. आयोग का काम अन्य पिछड़े वर्गों में अति पिछड़े तबकों की पहचान करना होगा ताकि इस वर्ग में शामिल जातियों में से वंचितों को आरक्षण का लाभ दिलाया जा सके.

ii. केंद्रीय सूची में शामिल ऐसे वर्गों के संदर्भ में ओबीसी की व्यापक श्रेणी में शामिल जातियों या समुदायों के बीच आरक्षण के लाभों के असमान वितरण की मात्रा की जांच होगी.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • रामनाथ कोविंद भारत के 14 वें राष्ट्रपति हैं.
5. स्वास्थ्य सुरक्षा मंत्रालय ‘स्वच्छ पाखवाड़ा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को स्वच्छ पाखवाड़ा के दौरान अपने योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ विभाग के रूप में घोषित किया गया है, जो कि पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन की एक अंतर-मंत्रालय की पहल है.

ii. स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी 2017 में स्वच्छता पाखवाड़ा मनाया था. 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर मंत्रालय को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. सचिव (एचएफडब्ल्यू) श्री सी. के. मिश्रा, ने मंत्रालय की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जगत प्रकाश नड्डा वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं.
6. हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. भारत सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 की योजना के लिए नीति आयोग से मुलाकात की. शिखर सम्मेलन भारत में हैदराबाद के हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 28-30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

ii. इस वर्ष का विषय अपनी सम्पूर्ण ताकत, विविधता और संपूर्णता में उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाने हेतु “वीमेन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल” है. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति इवाका ट्रम्प के सलाहकार द्वारा किया जाएगा, जो अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डोनाल्ड जॉन ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
7.  ग्रेविटेशनल-वेव डिटेक्टरों को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2017 से “लिगो डिटेक्टर में निर्णायक योगदान और गुरुत्वाकर्षण तरंगों का अवलोकन करने के लिए ” लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी के रेनर वीस, बैरी सी. बरिश और किप एस थोर्ने को सम्मानित किया गया है.

ii. इस पुरस्कार को स्वीडन की रॉयल एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 9 मिलियन क्रोनर (1.1 मिलियन डॉलर) के साथ घोषित किया गया. पिछले 25 वर्षों से, पुरस्कार कई विजेताओं के मध्य साझा किया जाता है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 2016 का पुरस्कार तीन ब्रिटिश में जन्मे शोधकर्ताओं को दिया गया था, जिन्होंने टोपोलॉजी के गणितीय सिद्धांत को लागू किया था ताकि सुपरकोंडक्टर्स और सुपरफ्लुएड्स जैसे विदेशी पदार्थों के कार्य को समझने में मदद मिल सके.
  • अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों जैफ्री सी हाल, माइकल रोसबाश तथा माइकल डब्ल्यू यंग को मानव शरीर की ‘‘आंतरिक जैविक घड़ी’’ विषय पर किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए इस साल के चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. ‘आंतरिक जैविक घड़ी’ को सर्केडियन रिदम के नाम से जाना जाता है.
8.  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1


i. मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करके नौकरियां प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल योजना को लागू कर दिया है.
ii. सभी युवा जो 18-35 वर्ष के आयु वर्ग के हैं, उन्हें मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना और मुख्य मंत्री कौशल योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक इस योजना के निरंतर निष्पादन के लिए 30 करोड़ रुपये की अनुमति दी है.

9. भारत, नेपाल द्वारा पहली संयुक्त बाघ गणना का आयोजन 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. पहली बार, नेपाल और भारत अपने राष्ट्रीय उद्यानों, जंगलों और दोनों देशों के साथ संरक्षित क्षेत्रों में एक विश्वव्यापी मान्यता प्राप्त विधि का उपयोग करके संयुक्त बाघ जनगणना करेंगे. बाघों की गिनती नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी.

ii. बाघ लुप्तप्राय प्रजाति में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) में सूचीबद्ध एक लुप्तप्राय जानवर है. पिछली बाघ गणना 2013 में नेपाल द्वारा आयोजित की गई थी जिसके अनुसार हिमालय देश में वयस्क बाघों की संख्या 200 के आसपास है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारत में कुछ प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व निम्नानुसार हैं-
  1. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)
  2. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (उत्तर प्रदेश)
  3. बक्सा नेशनल पार्क (पश्चिम बंगाल)
  4. राजाजी टाइगर रिजर्व (उत्तराखंड)
  • 13 बाघ श्रेणी देशों में बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, भारत, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, रूस, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
10. यू.के. के सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला अध्यक्ष,ब्रेंडा हेल


Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i.सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला अध्यक्ष ब्रेंडा हेल और 50 वर्ष  के सबसे कम आयु के लॉर्ड चीफ जस्टीस सर इयान बर्नेट को शपथ दिलाई गई. ब्रिटेन में पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख पद पर एक महिला,ब्रेंडा हेल को नियुक्त किया गया है.

ii.72 वर्षीय हेल का जन्म यॉर्कशायर में हुआ था. वह मौजूदा अध्यक्ष डेविड नियूबरगर की जगह लेंगी.

11. ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी यात्रा ने की ओयो से साझेदारी 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. यात्रा ऑनलाइन इंक ने अपने मंच पर आतिथ्य फर्म की सूची बढ़ाने हेतु ओयो(OYO) के साथ साझेदारी की.

ii.इस साझेदारी से जहां ओयो को यात्रा का प्लेटफॉर्म मिलेगा, वहीं इसी साझेदारी से यात्रा के भारतीय होटल की सूची बढ़कर 70,000 हो जाएगी.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ध्रुव श्रृंगी, Yatra.com के सह-संस्थापक और सीईओ हैं.
  • रितेश अग्रवाल ओयो(OYO) के संस्थापक और सीईओ हैं.
12. जगन ने राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग में अपना लगातार छठा खिताब हासिल किया 

Current Affairs: Daily GK Update 03rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. टीवीएस रेसिंग के मैस्कॉट जगन कुमार ने बारिश से प्रभावित दिन पर चेन्नई में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससी इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप प्रीमियर सुपर स्पोर्ट इंडियन में अपना लगातार छठा खिताब हासिल किया.

ii.यह कार्यक्रम मद्रास मोटरस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किया गया था. यह एमआरएफ टायर्स द्वारा प्रायोजित किया गया था.

उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जगन कुमार एशिया रोड रेसिंग जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF