अब जबकि NABARD और IBPS RRB परीक्षा में मात्र कुछ ही दिन शेष हैं, तो यह समय पूरी तरह तैयार हो जाने का है, और आगामी परीक्षाओं के एक महत्वपूर्ण भाग कर्रेंट अफेयर्स में आपकी सहायता के लिये हम आपके लिये दि हिन्दू रिव्यू जून 2017 जोकि गोपाल सर द्वारा तैयार किया गया है, आपके समक्ष लेकर आये हैं.
वैसे तो परीक्षा में सभी खण्डों पर प्रयास करना महत्वपूर्ण होता है, फिर भी, कुछ ऐसे खंड होते हैं जो बहुत कम समय में आपको अच्छे अंक दिला सकते हैं. यह महत्वपूर्ण खंड है ‘Current Affairs Section’!
आप कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करते हैं ? पिछले 3-4 महीनों के अख़बारों में उलझे रहते हैं ? या, अनेक पत्रिकाओं में खोजते रहते हैं लेकिन किसी भी एक को पूरा नहीं कर पाते? यह वास्तव में व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.
कर्रेंट अफेयर्स PDF 2017 जून:
तो फिर करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें ?
पारंपरिक रूप से कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण समाचारों और सूचनाओं के लिये आपको रोज अनेक अख़बारों में दिमाग खपाना पड़ेगा, बहुत सी पत्रिकाएं पढनी होंगी, और व्यावहारिक रूप से इस योजना को पूरा कर पाना संभव नहीं है.
इस कर्रेंट अफेयर्स पॉवर कैप्सूल ‘The Hindu Review’ में उन सभी महत्वपूर्ण डाटा/समाचारों का संकलन या संग्रह है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रसिद्ध अख़बार ‘THE HINDU’ में हर महीने आती हैं. The Hindu Review की सहायता से आप कर्रेंट अफेयर्स खंड को हल कर सकते हैं और अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
आप कैप्सूल को पीडीऍफ़ फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप इसे हमारी एप ‘ADDA247’ पर भी पढ़ सकते हैं.
✔कर्रेंट अफेयर्स को एक आसान प्रारूप में समझे और संशोधित करें
✔यदि आप एक बार अपने app में कैप्सूल डाउनलोड करते हैं तो आप ऑफ़लाइन होने पर भी पढ़ सकते हैं. अत, आप ऐसे स्थानों पर जहाँ नेटवर्क ना हो और कहीं भी यात्रा करते समय, भी अध्ययन कर सकते हैं.
✔यह बहुत दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत है.