Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय NICL AO Mains 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

1. भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास हिमाचल प्रदेश में शुरू

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत और थाईलैंड के बीच 14-दिवसीय संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआरॉयल थाईलैंड आर्मी के साथ भारतीय सेना का संयुक्त अभ्यास चम्बा जिले में बक्कलो में शुरू हुआ.
ii. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच कौशल और अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए घनिष्ठ संबंधों को बनाना और बढ़ावा देना है.
iii. इस अभ्यास का पिछला संस्करण 2016 में थाईलैंड के क्रेबी में आयोजित किया गया था.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय सेना और ओमान के रॉयल सेना के बीच एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में अल नागा-II 2017 का भी आयोजन मार्च 2017 में हिमाचल प्रदेश में हुआ.
  • बैंकाक, थाईलैंड की राजधानी है.
  • इसकी मुद्रा थाई बहत है.

2. टेरी दुनिया के जलवायु थिंक टैंकों के बीच दूसरे स्थान पर

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. ऊर्जा संसाधन संस्थान (The Energy Resources Institute)(TERI) जोकि जलवायु नीतियों पर केंद्रित अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है, को दुनिया के शीर्ष थिंक टैंकों के बीच स्थान दिया गया. टेरी को इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेंस (आईसीसीजी) द्वारा दूसरा स्थान प्रदान किया गया, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध निकाय जिसका कार्य जलवायु नीति और संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है.
ii. नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक को ग्रीस के एथेंस में यूरोपीय संघ के पर्यावरण और संसाधन अर्थशास्त्रियों (ईएईआरई) के आईसीसीजी के 23 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान ‘2016 के टॉप क्लाइमेट थिंक टैंक्स ऑफ द वर्ल्ड ऑफ – अब्सोल्यूट ग्लोबल रैंकिंग’ श्रेणी के तहत स्थान दिया गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • टेरी के महानिदेशक अजय माथुर हैं.

3. कर्नाटक ने स्टार्ट-अप के लिए ‘ऐलेवेट 100’ योजना की शुरूआत की

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. कर्नाटक सरकार ने अभिनव स्टार्ट अप की पहचान और पोषण के लिए ‘एलेवेटर 100’ योजना शुरूआत की. इसका उद्देश्य राज्य में 100 सबसे नवीन स्टार्ट-अप की पहचान करना है ताकि उन्हें सफलता से अगले स्तर तक पहुंचाया जा सके.
ii. ऐलेवेट स्कीम स्टार्ट-अप सेल, कर्नाटक बायोटेक्नोलॉजी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज (KBITS) की दिमागी उपज है, जो राज्य में सफल होने में मदद करने के लिए उन्हें सलाह, नेटवर्किंग के अवसरों और शुरूआत के लिए विभिन्न सत्र और तकनीक प्रदान करती है. ऐलेवेट 2017 (www.elevate.bengaluruite.biz) के लिए वेबसाइट और लोगो का भी अनावरण किया गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं.
  • वजूभाई वाला कर्नाटक के राज्यपाल है.

4. इजरायल के फूल का नाम प्रधान मंत्री मोदी के नाम पर रखा गया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. एक नए तेजी से बढ़ रहे इज़राइली फूल का नाम आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया, जो कि एक विशेष राष्ट्र के प्रधान मंत्री की यहूदी देश की पहली यात्रा के रूप में चिह्नित है.
ii. इज़राइली क्रायसेंथेमम फूल को अब “मोदी” कहा जाएगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण से तथ्य-
  • बेंजामीन नेतनयाहू इजरायल के प्रधान मंत्री हैं.
  • इज़राइल की राजधानी यरूशलेम है.
  • इज़राइली न्यू शेकेल इजरायल की मुद्रा है.

5. घरेलू कोयला आधारित आईपीपी के लिए सरकार ने ई-बिडिंग पोर्टल लॉन्च किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. ऊर्जा मंत्रालय ने स्वतंत्र बिजली उत्पादको (आईपीपी) द्वारा घरेलू कोयला के अनुकूल उपयोग के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह वेब पोर्टल उपभोक्ता को लगातार पाँच वर्षो में 20,000 करोड़ रु की बचत करेगा.
ii. केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल के अनुसार, इस पोर्टल की सहायता से, ई-बिड पोर्टल के माध्यम से प्रोड्यूसर्स को कोयले की आपूर्ति  पर प्रति यूनिट बिजली की कीमत 10 पैसे प्रति यूनिट कम कर सकती है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पीयूष गोयल भारत सरकार में विद्युत, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खानों के लिए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं.

6. यूनियन ने 19 जुलाई को  ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बचाओ’ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 19 जुलाई,  प्रमुख बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 48 वीं वर्षगांठ को  ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बचाओ’ दिवस (Save public sector banks’) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
ii. सदस्य उस दिन पर एक स्मारक बैच पहनेंगे, सभी शाखाओं के सामने पोस्टर प्रदर्शित करेंगे, पूरे देश में सभी केंद्रों पर लीफलेट वितरित करेंगें और रैलियों / प्रदर्शनों का आयोजन किया जायेगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया और 19 जुलाई 1969 की आधी रात से प्रभावी 14 सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया.
  • के.के. नायर इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कांग्रेस के महा सचिव हैं.

7. हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुमार को एनडीआरएफ के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुमार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
ii. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी श्री कुमार को शीर्ष एनडीआरएफ पोस्ट पर नियुक्ति को मंजूरी दी है. एनडीआरएफ के निदेशक जनरल (डीजी) के पद रिक्त थे , आरके पचनंदा को भारतीय-तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य- 

    • एनडीआरएफ 2006 में बनाई गई थी.
    • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 05 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1