Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017

प्रिय पाठको,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय NICL AO Mains 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current-Affairs-Daily-GK-Update-2nd-and-3rd-July-2017



(1)प्रधान मंत्री ने “राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी – ए स्टेट्समैन” नामक फोटो पुस्तक का लोकार्पण किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

(i)प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में “राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी – ए स्टेट्समैन” शीर्षक वाली एक फोटो पुस्तक का लोकार्पण किया. उन्होंने पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति को प्रस्तुत की.
(ii)यह पुस्तक भारत के 13 वें राष्ट्रपति का व्यापक फोटो रिकॉर्ड है. इसमें मुखर्जी की राष्ट्रपति पद में विभिन्न भूमिकाएं दर्ज की गई हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, प्रकाश जावडेकर और विजय गोयल और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. 

(2)यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक को मिले नए चीफ

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

(i)वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राई को सरकार द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पद का कार्यभार संभालने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए नियुक्त  को किया गया है.
(ii)राजिकिरन राय जी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में प्रभारी माना गया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में उनकी पदस्थापना से पहले,राय ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी निदेशक थे.उन्होंने 1986 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में  एक कृषि वित्त अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
(iii)मेल्विन रेगो को सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में प्रभार दिया गया है.सिंडिकेट बैंक में शामिल होने से पहले,रीगो बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ थे
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में है
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टैगलाइन  “good people to bank with”है.
  • सिंडिकेट बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मणिपाल, कर्नाटक में है.

(3)RBI की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% होगी.

RBI report sees India's economic growth rate at 7.3% in 2017-18

(i)आरबीआई के अनुसार,माल और सेवा कर और सतत राजनीतिक स्थिरता के चलते त्वरित सुधार से वित्त वर्ष 2017-18 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान जताया है.
(ii)साथ ही रिज़र्व बैंक ने कहा कि इस वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.2% से नीचे रहेगा जो 2016-17 में 3.5% था.


(4)राजीव प्रताप रुडी और शिवराज सिंह चौहान ने देश के सबसे बड़े वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला रखी

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
(i)केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में देश के सबसे बड़े वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला रखी है
(ii)भोपाल के नरेला शंकारी क्षेत्र में ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 37 एकड़ भूमि आवंटित की गईपार्क का निर्माण 645 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रति वर्ष 1000 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पार्क ‘उद्योग के साथ-उद्योग के लिए’ की भावना पर कार्य करेगा.
ऊपर के समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राजीव प्रताप रूडी बिहार के सरन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं.
  • राजीव प्रताप रुडी केंद्रीय राज्य राज्य कौशल विकास और उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री है.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(i)सर्बियाई संसद ने एना ब्रैनाबिक को अपना मत दिया, जोकि एक समलैंगिक महिला है, यह देश के प्रधान मंत्री के रूप में पितृसत्तागत रूढ़िवादी देश और पूरे बाल्कन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर है. राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर वुकिक द्वारा प्रस्तावित होने के बाद 250-सांसदो ने संसद में 41 वर्षीय ब्रैनाबिक और उनके कैबिनेट का समर्थन किया गया.
(ii)ब्रैनाबिक, सर्बिया की पहली महिला प्रधान मंत्री है और समलैंगिक प्रधानमंत्री हैं, जहां समलैंगिकता व्यापक प्रचारित है. सर्बिया में लगभग सात लाख लोग रहते हैं, उनमें से ज्यादातर रूढ़िवादी ईसाई हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बेलग्रेड, सर्बिया की राजधानी है.
  • सर्बियाई दिनार सर्बिया की मुद्रा है.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

(i)भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया. फिनो पेटेक लिमिटेड, मुंबई11 आवेदकों में से एक था, जिन्हें भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त हुआ.

(ii)फिनोके अलावा, अन्य आवेदकों ने भुगतान बैंक का संचालन शुरू कर दिया हैं, जिसमे एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज, डाक विभाग और पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • फिनो पेटेक की स्थापना 13 जुलाई 2006 को मुम्बई में की गयी साथ ही पुरे भारत में कार्यालय है.
  • भुगतान बैंक को कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया और बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के अंतर्गत लाइसेंस प्रदान किया गया.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
(i)इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सभी पाठ्यक्रम में अपने ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए फीस में छूट की घोषणा की है. वाइस चांसलर रविंद्र कुमार ने 22 वें प्रो जी राम रेड्डी व्याख्यान के दौरान इस पहल की घोषणा की.
(ii)यूनिवर्सिटी के संस्थापक उप-कुलपति प्रोफेसर जी राम रेड्डी की स्मृति में हर साल 2 जुलाई को व्याख्यान आयोजित किया जाता हैयह उच्च शिक्षा पर विशेष रूप से ओपन और दूरस्थ शिक्षा क्षेत्र में व्याख्यान देने के लिए प्रख्यात शिक्षाविदों और विद्वानों को आमंत्रित करता है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इग्नू  1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था.
  • प्रो रविंद्र कुमार इग्नू के कुलपति (प्रभारी) हैं.

Madhya-Pradesh-set-record-with-plantation-of-6-cr-saplings-in day
(i)मध्य प्रदेश में, नर्मदा नदी के पर्यावरण के संरक्षण के लिए विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. आधिकारिक स्रोतों के अनुसार सिर्फ 12 घंटे में छह करोड़ से अधिक पौधे नर्मदा बेसिन के 24 जिलों में  लगाए गए.

(ii)यह अभियान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी रिकॉर्ड किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुपपुर जिले के अमरकांतक में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया. बाद में उन्होंने जबलपुर और ओमकारेश्वर में  भी वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ओम प्रकाश कोहली (अतिरिक्त प्रभार) मध्यप्रदेश के राज्यपाल हैं.
  • कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, जिसे कान्हा टाइगर रिजर्व भी कहा जाता है,  मध्य प्रदेश में स्थित है
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
(i)जर्मनी ने कन्फेडरेशन कप फुटबॉल अपने पहले खिताब जीता. सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए फाइनल मैच में, चार बार विश्व-विजेताओं ने एकल गोल से चिली को हराया. लार्स स्टिंडल ने पहले हाफ में जर्मनी को बढ़त दिलाई और फिर जर्मनी ने पुरे मैच में बढ़त बनाई रखी.
(ii)इससे पहले, मास्को में, तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में पुर्तगाल ने मैक्सिको को 2-1 से हराया. यह मैच रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में  क्रेस्टवस्की स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जर्मनी की राजधानी बर्लिन है.
  • कन्फेडरेशन कप मूल रूप से सऊदी अरब में आयोजित किया जाता था और किंग फहद कप के नाम से जाना जाता था.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 03 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1