Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 22nd...

Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Daily-GK-Update

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
(i)वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री वया वंदना योजना (पीएमवीवीवाय) का शुभारंभ किया, जोकि वरिष्ठ नागरिकों की बचत पर 8% फिक्स्ड रेट ब्याज के साथ एक विशेष पेंशन योजना है.
(ii)इस योजना के तहत, 10 वर्षों के कार्यकाल में 8 प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा. इसे ऑफ़लाइन या ऑनलाइन रूप से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है जिसे इस योजना को संचालित करने का एकमात्र विशेषाधिकार प्रदान किया गया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एलआईसी के वर्तमान अध्यक्ष वी के शर्मा हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(i)बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न गवर्मेंट ई-मार्किटप्लेस (जीईएम) में विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएस एंड डी) के साथ समझौता किया.
(ii)GeM की स्थापना के लिए DGS&D को अनिवार्य किया गया है, जोकि सार्वजनिक खरीद में अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए एक पहल है. 
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी एस जयकुमार हैं.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय वडोदरा में है.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(i)केरल,  साउथ इंडियन राइटर्स एन्सेबल (एसआईईडब्ल्यूई) के पांचवे संस्करण की मेजबानी करेगा, जोकि 24 जुलाई 2017 को केरल के तटीय जिले अलापुज़हा के चेंगन्नूर में आयोजित किया जायेगा.
(ii)इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय ‘सहिष्णुता’ है. इसलिए, इस उद्योग से रचनात्मक लेखक, पत्रकार, थियेटर और फिल्म हस्तियाँ एक ऐसे समय में इस विषय पर विचार-विमर्श करेंगे जब पूरे देश में असहिष्णुता पर बहस चल रही है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन हैं.
  • केरल के राज्यपाल पलानीस्वामी सदाशिवम हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
(i)भारत के करमज्योति दलाल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में डिस्कस-थ्रो में कांस्य पदक जीता. महिलाओं की F55 श्रेणी डिस्कस-थ्रो में, उन्होंने 19 .02 मी थ्रो किया
(ii)इससे पहले, सुंदर सिंह गुर्जर ने 2017 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक आयोजन में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोल था. बाद में, एफ -51 श्रेणी में क्लब थ्रो प्रतियोगिता में अमित सरोहा ने रजत पदक जीता. 
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पहली आईपीसी एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप बर्लिन, जर्मनी में 1994 में आयोजित की गई थी.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(i)सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को नव-नियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
(ii)कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को कोविंद के प्रेस सचिव के रूप में नामित किया गया है. गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी भरत लाल, कोविंद के संयुक्त सचिव होंगे.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कोविंद 25 जुलाई को भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(i)वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया.
(ii)बागले, 1992 बैच भारतीय विदेश सेवा अधिकारी है. मंत्रिमंडल की अपॉइंटमेंट कमेटी ने तीन वर्षों के लिए बागले की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • गोपाल बागले को विनय मोहन क्वात्रा के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्हें पहले से ही फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में नामित किया गया है.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
(i)खेल मंत्री विजय गोयल और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली के खिचरीपुर में 10वीं स्लम युवा दौड़ की शुरुआत की

(ii)स्लम युवा दौड़, खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्लम अभियान को अपनाने का एक हिस्सा है. दिल्ली के झुग्गियों के हजारों युवाओं ने इस दौड़ में भाग लिया जो कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, खिचरीपुर से शुरू हुआ और डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, त्रिलोकपुरी में समाप्त हो गया. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
(i)कर्नाटक बैंक ने पीएनबी मेटलाइफ़ के सहयोग से, मेट लोन और लाइफ सुरक्षा (MLLS) लॉन्च किया है,जोकि एक ग्राहक की ऋण देयता को कवर करने वाली एकल प्रीमियम योजना है.

(ii)बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए हाल ही में KBL MLLS की शुरुआत की है, ताकि उधारकर्ताओं की ऋण देयता के आधार पर बीमा कवर और प्रीमियम की गणना की जा सके.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कर्नाटक बैंक के एमडी और सीईओ महाबलेश्वर एमएस है.
  • समीर बंसल पीएनबी मेटलाइफ़ के निदेशक हैं.

Current Affairs: Daily GK Update 22nd July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
(i)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), कार्लाइल ग्रुप और जीई ने घोषणा की है कि उन्होंने निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके माध्यम से एसबीआई और कार्लाइल ग्रुप, एसबीआई कार्ड में जीई कैपिटल की पूरी हिस्सेदारी हासिल करेंगे, जोकि भारत में दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड सुविधा है.

(ii)एसबीआई कार्ड दो संयुक्त उद्यम कंपनियों के माध्यम से संचालित होता है, एसबीआई कार्ड और भुगतान सेवाएं और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज, जो भारतीय बाजार में क्रेडिट कार्ड और प्रोसेस कार्ड लेनदेन जारी करता है. इसके बाद, एसबीआई और कार्लाइल दोनो संस्थाओं की क्रमशः 74 प्रतिशत और 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एसबीआई के अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य हैं.
  • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *