प्रिय पाठकों,
बैंकिंग जागरूकता एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है जो हर बैंकिंग उम्मीदवार को तैयार करना चाहिए. और BPS RRB PO और Clerk Mains,IBPS PO Mains के साथ आपके नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में आपको बैंकिंग कर्रेंट अफेयर्स को नहीं छोड़ना चाहिए.बैंकिंग जागरूकतान केवल सामान्य जागरूकता अनुभाग का एक हिस्सा है बल्कि साक्षात्कार के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है जहां पैनल में बैठे व्यक्ति को आपसे यह उम्मीद होती है कि आपको बैंकिंग उद्योग से संबंधित तथ्यों और आंकड़ों के बारे में पता होना चाहिए.
बैंक की परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स से भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं और यह बैंकिंग और स्थैतिक के लिए भी लागू होता है. बैंकिंग से जुड़े फैक्ट और फिगर परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं अर्थात परीक्षा में इन तत्यों से प्रश्न पूछे जाने की संभावना अधिक होती है. तो हम IBPS RRB, IBPS PO और IBPS Clerk परीक्षा के लिए अक्टूबर 2017 की बैंकिंग कर्रेंट अफेयर्स PDF लाये है..
यह बैंकिंग की जागरूकता के साथ अद्यतित रहने और मासिक कैप्सूल के माध्यम से बैंकिंग कर्रेंट अफेयर्स के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानने का एक संक्षिप्त समाधान है.
आप pdf के रूप में भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, और आप इसे ‘ADDA247’ एप्प पर भी पढ़ सकते हैं.
- एक आसन माध्यम से कर्रेंट अफेयर्स का अध्यन कीजिये
- आप एक बार कैप्सूल को डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी कैप्सूल का अध्यन कर सकते हैं, अर्थात आप इसे कही यात्रा करते समय या बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी पढ़ सकते हैं.
- बहुत दिलचस्प तरीके से प्रस्तुति.