Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017

प्रिय पाठको,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
daily gk update

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. 7 दिसंबर, 1987 के 42/112 के संकल्प के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.
ii. 2017 का विषय है – “Listen First – Listening to children and youth is the first step to help them grow healthy and safe.”
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एंटोनियो जीटरस नौवें संयुक्त राष्ट्र महासचिव हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क, यूएसए में स्थित है.

2. भारत, पुर्तगाल ने विभिन्न क्षेत्रों पर 11 समझौता ज्ञापनों का हस्ताक्षर किये

India-Portugal-sign-11-MoUs-across-various-fields

i. भारत और पुर्तगाल ने दोहरे कराधान से बचने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, नैनो प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, प्रशासनिक सुधार और संस्कृति सहित सहयोग के लिए ग्यारह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं
ii. 11 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया जिसमें से सात समझौते और एक संयुक्त विज्ञान निधि के शुभारंभ की घोषणा की गयी, जिसके लिए भारत और पुर्तगाल दोनों में 20 लाख यूरो का योगदान करेंगें. 5 समझौता ज्ञापन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये गए.

उपरोक्त समाचारों से महत्वपूर्ण तथ्य:
  • लिस्बन, पुर्तगाल की राजधानी है.
  • पुर्तगाल की मुद्रा यूरो है.
  • एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और पुर्तगाल के पूर्व प्रधान मंत्री हैं.
  • मार्सेलो रीबेलो डी सूसा पुर्तगाल के वर्तमान राष्ट्रपति हैं
  • एंटोनिया कोस्टा पुर्तगाल के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. हरियाणा की मानुषी चिल्लर ने 54 वां फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीताजबकि पहले रनर-अप जम्मू-कश्मीर की साना दुआ रही और दूसरा रनर-अप बिहार से प्रियंका कुमारी रही.
ii. यह आयोजन मुंबई में यश राज स्टूडियो में आयोजित किया गया था. यह पहली बार है जब प्रतिभागियों ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गयी  भारतीय पोशाक समापन समारोह में पहनी थी. यह शो करण जौहर और रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किया गया था. इसके अलावा, विनाली भटनागर को मिस एक्टिव क्राउन दिया गया तथा वामिका निधि को ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रीता फरीया पहली अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली पहली मिस इंडिया थीं.
  • मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफ़नी डेल थी.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भूमिका शर्मा, बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में एक और भारतीय मिस वर्ल्ड बनी.
ii. देहरादून की लड़की ने तीन श्रेणियों में अधिकतम अंक अर्जित किये – व्यक्तिगत प्रदर्शन, बॉडी प्रदर्शन में अंततःउन्हें मिस वर्ल्ड का खिताब और स्वर्ण पदक जीता. यह प्रतिस्पर्धा वेनिस, इटली में आयोजित की गयी थी.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, आधार नेपाल और भूटान की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एक वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. भारतीय नेपाल और भूटान – दोनों देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं  – यदि उनके पास वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट हो या चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव पहचान पत्र हो.
ii. इसके अलावा, यात्रा को आसान करने के लिए 15 वर्ष से कम आयु और 65 वर्ष से आधिक आयु के व्यक्तियों को पहचान की पुष्टि के लिए तस्वीरें के साथ दस्तावेज़ दिखा सकते हैं. इनमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस (सीजीएचएस) कार्ड और राशन कार्ड शामिल हैं, लेकिन आधार नहीं है. इस कदम का उद्देश्य विदेशों में जाने वाले भारतीयों की यात्रा को परेशानी मुक्त सुनिश्चित करना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नेपाल के 5 भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ सीमाएं हैं. 
  • भूटान के 4 भारतीय राज्यों – सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ सीमाएं हैं.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. आईडीएफसी लिमिटेड ने अपने सीएफओ सुनील ककर को कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की, जोकि 16 जुलाई से तीन साल के लिए लागू होगा.
ii. श्री ककर को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. दोनों नियुक्तियां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं.
iii. इसके अलावा, कंपनी ने घोषणा की कि बोर्ड ने अनुभवी बैंकर विक्रम लिमये के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफे को मंजूरी दे दी है जो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद ग्रहण करेंगें.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • विक्रम लिमये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक पैनल के सदस्य है. 
  • आईडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. भारत, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे क्रिकेट) में सबसे अधिक बार 300 से अधिक कुल स्कोर बनाने वाली टीम बन गयी है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 310 रन बनाए थे.
ii. यह 96 वीं बार है जब भारत ने 300 रनों का आकड़ा पार किया, इसेक बाद ऑस्ट्रेलिया ने 95वें बार यह आकड़ा पार किया था.
iii. अन्य टीमों ने ओडीआई में 300+ स्कोर बनाए हैं: ऑस्ट्रेलिया 95, दक्षिण अफ्रीका 77, पाकिस्तान 68, श्रीलंका 62, इंग्लैंड 57 और न्यूजीलैंड 51.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है.
  • आईसीसी के अध्यक्ष श्री शशांक मनोहर हैं.
  • दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी मुख्यालय स्थित है.

8. मंगोलिया बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अंकुश ने स्वर्ण और देवेंद्रो ने रजत पदक जीता

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. प्रतिभाशाली अंकुश दहिया (60 किग्रा) ने एक स्वर्ण पदक जीता जबकि अनुभवी एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) ने मंगोलिया में उलानबाटार कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम दिन रजत पदक जीता.
ii. 19 वर्षीय अंकुश, जो पूर्व एशियाई युवा रजत पदक विजेता हैं, ने कोरियाई मैन चो चोल को हराया, जबकि देवेन्द्र इंडोनेशिया के एल्ड्सम शुगुरो से हार गए. इस प्रकार भारत ने टूर्नामेंट से स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उलानबाटार मंगोलिया की राजधानी है.
  • इसकी मुद्रा मंगोलियाई तुगरिक है.



9. अनीश भनवाला ने विश्व चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Anish-Bhanwala-set-a-junior-world-record-at-World-Championship

i. हरियाणा के अनीश भनवाला ने जर्मनी के सुहल में जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में विश्व जूनियर रिकॉर्ड के साथ 25 मीटर की मानक पिस्टल में स्वर्ण जीतकर भारतीय चुनौती के लिए एक मजबूत शुरूआत की.
ii. 14 वर्षीय अनीश ने जर्मनी की फ्लोरियन पीटर के आगे सात अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए 579 अंक बनाये. इस प्रक्रिया में, अनीश ने 2002 में लातिटी, फ़िनलैंड में रूस के डेनिस कुलाकोव द्वारा निर्धारित 574 अंक के कनिष्ठ विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

10. किदंबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज जीती

Kidambi-Srikanth-wins-Australia-Open-Super-Series
i. बैडमिंटन में, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदंबी श्रीकांत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई सुपर सुपररीज़ ट्राफी जीती. शिखर मुकाबले में विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चेन लॉंग को सीधे गेम में, 22-20, 21-16 से हराया.
ii. श्रीकांत ने 6 मैचों में चीन पर पहली जीत दर्ज की है.
iii. यह ट्रॉफी श्रीकांत की  इस सीजन की दूसरी और कुल चौथी है. उसने पिछले हफ्ते इंडोनेशियन ओपन जीता था.

11. नायडू ने ‘The Emergency-Indian Democracy’s Darkest Hour’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया 
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. वेंकैया नायडू ने ‘The Emergency-Indian Democracy’s Darkest Hour’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया.
ii. यह पुस्तक सूर्य प्रकाश द्वारा लिखी गयी है जो प्रसार भारती के अध्यक्ष हैं.
iii. इस पुस्तक का लोकार्पण एक सम्मेलन में किया गया था, जिसमें आपातकाल की वर्षगांठ को चिन्हित किया गया था और उन सभी लोगों का सम्मानित किया गया था, जिन्होंने 1970 के दशक के मध्य में देश की लोकतंत्र लड़ाई में भाग लिया था.

उपरोक्त समाचार के महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 25 जून को भारतीय आपातकाल की वर्षगांठ के रूप में जाना जाता है.


You may also like to see:
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 25 और 26 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1