Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017

प्रिय पाठको,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update



1. 
मर्सर के सर्वे के अनुसार भारत में प्रवास के लिए मुंबई सबसे महंगा शहर 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i.भारत में प्रवास के लिए मुंबई सबसे महंगा शहर है और यह पेरिस, कैनबरा, सिएटल और विएना जैसे प्रमुख वैश्विक शहरों से भी आगे स्थान पर है, मर्सर की 23 वीं वार्षिक कॉस्ट ऑफ़ लीविंग सर्वेक्षण के अनुसार, मुंबई को इस सूची में 57 वें स्थान पर रखा गया जबकि नई दिल्ली को 99 वां में स्थान दिया गया है. चेन्नई (135), बेंगलूर (166) और कोलकाता (184) इस सूची में अन्य भारतीय शहर शामिल है.
ii. अंगोला की राजधानी लुआंडा, सबसे महंगा शहर है, माल और सुरक्षा की लागत से प्रेरित, जिसमे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हांगकांग और टोक्यो स्थित है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • लुआंडा एंगोला की राजधानी है.
  • मर्सर दुनिया की सबसे बड़ी मानव संसाधन सलाहकार फर्म है, जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है



2. इंदौर, रोबोट का प्रयोग कर यातायात नियंत्रित करने वाला भारत का पहला शहर

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत के नंबर एक स्वच्छ शहर – इंदौर ने अपने नाम के साथ एक और उपलब्धि जोड़ी है. मध्यप्रदेश की यह वाणिज्यिक राजधानी कथित तौर पर भारत का पहला शहर बन गया है जहां रोबोट का उपयोग प्रयोगात्मक आधार पर बढ़ते हुए और अनियंत्रित यातायात को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है.
ii. पहली बार शहर के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ यातायात पुलिस ने इलाके में अराजक ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रयोगात्मक आधार पर एक व्यस्त एमआर 9 के चौराहे पर एक धातु रोबोट स्थापित किया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सरकार के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, इंदौर भारत में सबसे स्वच्छ शहर है.
  • इंदौर, मध्य प्रदेश में शहर है.


3. कतर एयरवेज को 2017 में विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन घोषित किया गया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. कतर एयरवेज को SKYTRAX 2017 वर्ल्ड एयरलाइन पुरस्कार में विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन घोषित किया गया. वार्षिक यात्री सर्वेक्षण में दुनिया भर में यात्रियों द्वारा कतर एयरवेज को बेस्ट एयरलाइन का वोट दिया गया.
ii. दोहा-स्थित एयरलाइन्स ने चौथी बार प्रतिष्ठित एयरलाइन ऑफ द ईयर खिताब जीता है. कतर एयरवेज ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ बिजनेस क्लासद वर्ल्ड बेस्ट फर्स्ट क्लास लाउंज और बेस्ट एयरलाइन्स इन मिडिल-ईस्ट का पुरस्कार भी जीता है
iii. दूसरी ओर, मलेशिया स्थित एयर एशिया ने एक महीने के लिए एशिया में सर्वश्रेष्ठ कम लागत वाली एयरलाइन के लिए पुरस्कार जीता, और विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम लागत वाली एयरलाइन प्रीमियम केबिन 2017 के लिए पुरस्कार प्राप्त किया.

दुनिया की शीर्ष 5 एयरलाइन-
  1. कतर एयरवेज,
  2. सिंगापूर एयरलाइंस,
  3. ANA ऑल निप्पॉन एयरवेज,
  4. अमीरात,
  5. कैथे पैसिफिक
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दुबई स्थित अमीरात, SKYTRAX 2016 वर्ल्ड एयरलाइन पुरस्कार के विजेता थी.


4. चीन ने आभासी ट्रैक पर चलने वाली दुनिया की पहली ट्रेन का अनावरण किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. चीन ने दुनिया की पहली ट्रेन का अनावरण किया जो मेटल रेल के बजाय सेंसर तकनीक का उपयोग करके आभासी ट्रैक पर चलती है.नई ट्रेनें बैटरी से संचालित हैं और प्रदुषण-रहित है. ट्रेन की शीर्ष गति 70 किमी प्रति घंटा है, और यह केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 25 किलोमीटर की दूरी पर जा सकता है.
ii. यह ट्रेन केवल 32 मीटर लम्बी होने के बावजूद कथित तौर पर 307 यात्रियों के साथ यात्रा कर सकती है. वाहन सेंसर से लगाये जाने के कारण सड़क के आयामों का पता लगता है जिससे मेटल रेल की आवश्यकता के बिना मार्गों  का अनुसरण किया जा सकता है. यह ट्रेन 2018 तक जनता के लिए तैयार हो जाएगी.

उपरोक्त समाचारों से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • चीन की राजधानी बीजिंग है और इसकी मुद्रा रेंमिनबी है.
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं.


5. भारत, रूस ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारत और रूस ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें अंतरिक्ष और समुद्री प्रोद्योगिकी, आईटी और गहरे समुंद्री इंजीनियरिंग शामिल हैं. साइबेरियाई शहर नोवोसिबिर्स्क में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-रूस संयुक्त समिति की पहली बैठक में क्षेत्रों का चयन किया गया.
ii. इस बैठक में रक्षा मंत्री अरुण जेटली और रूसी उप प्रधान मंत्री दिमित्री रोगोजिन ने सह-अध्यक्षता कीभारत के ‘मेक इन इंडिया’ पहल से प्रेरित होकर, मास्को ने स्थानीय विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने के लिए “Do It In Russia” की शुरुआत की.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रूस की राजधानी मास्को है और इसकी मुद्रा रूसी रूबल है.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं.


6. सेबी ने प्रभावित-परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के नियमों में छुट दी

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. पूंजी बाजार नियामक, सेबी (सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने डूबत ऋणों से निपटने तथा सरकार और आरबीआई की मदद के लिए लिस्टेड कंपनियों की प्रभावित-परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए अधिग्रहण नियमों को छुट दी है.
ii. मुंबई में बोर्ड की बैठक के बाद सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने फैसला लिया. सेबी के बोर्ड ने सहभागिता नोटों के लिए ऐसे उपकरणों के जारी करने पर नियामक शुल्क लगाने के माध्यम से नियमों को कठोर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.


बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं::
1. प्रभावित कंपनियों को पुन: सूचित करना.
2. दिवालियापन और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत अनुमोदित समाधान योजना
3. श्रेणी-II के वैकल्पिक निवेश निधि (एआईएफ) को लॉक-इन-छूट का विस्तार
4. एफपीआई द्वारा निवेश के लिए एक्सेस मानदंडों को आसान बनाने पर परामर्श पत्र
उपरोक्त समाचारों से बैंकिंग तथ्य-
  • श्री अजय त्यागी सेबी के अध्यक्ष हैं.
  • सेबी का मुख्यालय मुम्बई में है.
  • सेबी 1992 में स्थापित किया गया था.



7. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार: बैंक क्रेडिट 6.02% की वृद्धि पर, जमा 11.1 9% पर

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1



i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 9 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 6.02% बढ़कर 76,58,212 करोड़ रुपये हो गई, जो कि वित्त वर्ष 2016 की इसी अवधि में 72,22, 939 करोड़ रुपये थी.
ii. रिपोर्टिंग अवधि में विकास की वृद्धि 26 मई, 2017 को समाप्त हुए पिछले पखवाड़े से थोड़ा अधिक थी.

8. ऐक्सिस बैंक, कोची मेट्रो ने भारत का पहला एकल वॉलेट संपर्क रहित, ओपन लूप मेट्रो कार्ड लॉन्च किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरएल) के साथ मिलकर भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एक्सिस बैंक ने KMRL एक्सिस बैंक ‘Kochi1’ कार्ड लॉन्च किया, भारत का पहला ओपन-लूप ईएमवी संपर्कहीन मेट्रो कार्ड जो कि कोच्चि में यात्रियों के लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करेगा.
ii. ऐक्सिस बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ इस पारगमन इंटरऑपरेटेड ओपन स्टैण्डर्ड ईएमवी विकसित करने के लिए समझौता किया. इस प्रीपेड कार्ड में यात्रियों को विभिन्न लाभ और सुविधाएँ प्रदान की हैं:

1. मर्चेंट आउटलेट्स पर खरीदारी की सुविधा : बहुत से कार्ड ले जाने की कोई परेशानी नहीं.
2. तत्काल निजीकृत कार्ड जारी करना .
3. रिचार्ज की सुविधा: यात्री आसानी से नकद या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कार्ड रीचार्ज कर सकते है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • शिखा शर्मा एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ हैं.
  • श्री राजीव गाबा के KMRL के अध्यक्ष हैं.


9. जीवनदास नारायण, मणप्पुरम होम फाइनेंस के नए प्रबंध निदेशक

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. मणप्पुरम फाइनेंस ने जीवनदस नारायण को प्रबंध निदेशक और इसके स्वामित्व वाली होम लोन सब्सिडियरी, मणप्पुरम होम फाइनेंस के सीईओ के रूप में सुभाष सामंत की नियुक्ति की घोषणा की है.
ii. इससे पहले नारायण, जिन्हें वित्तीय सेवा उद्योग में 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है, वह स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के प्रबंध निदेशक थे.

उपरोक्त समाचार से बैंकिंग तथ्य-
  • त्रिशुर, केरल में मणप्पुरम फाइनेंस का मुख्यालय स्थित है.
  • यह 1949 में स्थापित किया गया था.

10. जापान में भारतीय कृषि माइक्रोबायोलॉजिस्ट श्रीहरी चंद्राघाटगी को पर्यावरण पुरस्कार 2017 दिया गया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. भारतीय कृषि सूक्ष्म जीवविज्ञानी श्रीहरी चंद्राघाटगी को जापान में पर्यावरण की समस्याओं को हल करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकास करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया.
ii. चंद्राघाटगी, जोकि इकोइकल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और और सीईओ है, जापान का पर्यावरण के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान पर्यावरण मंत्रालय पुरस्कार 2017 प्राप्त करने वाले पहले विदेशी हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जापान की राजधानी टोक्यो है.
  • जापान की मुद्रा जापानी येन है.
  • शिंजो अबे जापान के प्रधान मंत्री हैं.


11. व्लादिमीर वोरोनकोव संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद-विरोधी कार्यालय के अवर-महासचिव नियुक्त

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो जीटरस ने नव निर्मित संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद-विरोधी कार्यालय के अवर-महासचिव के रूप में रूसी संघ के व्लादिमीर इयानोविच वोरोनकोव को नियुक्त किया है. यह कार्यालय 15 जून 2017 को जनरल असेंबली संकल्प-पत्र 71/291 के तहत स्थापित किया गया है.
ii. वह वर्तमान में वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठन के लिए रूसी संघ के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के 9 वें महासचिव एंटोनियो जीटरस हैं और इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में है.
12. वानातू के राष्ट्रपति बाल्डविन लोनसडेल का 67 वर्ष की आयु में निधन
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. वानातू के राष्ट्रपति, वोटेलेलो रेवरेंड बाल्डविन लोनसडेल, का अचानक 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
ii. राष्ट्रपति बाल्डविन लोनसडेल को सितंबर 2014 में चुना गया था, जो टॉरबा प्रांत से पहले थे. 


उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • वानातू की राजधानी पोर्ट विला है
  • इसकी मुद्रा वानातू वतु है.



You may also like to see:

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1