Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट...

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017

प्रिय पाठकों,
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.




विश्व रेड क्रॉस दिवस: 8 मई

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को रेड क्रॉस के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) के संस्थापक हेनरी डुनंट के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है. 

ii. इसका इस वर्ष का थीम(विषय (2017) है “Less Known Red Cross Stories”.


प्रधान मंत्री मोदी ने नई दिल्ली में मिशन बैठक के भारतीय प्रमुखों को संबोधित किया

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में मिशन बैठक के  भारतीय प्रमुख को संबोधित किया, जिसमें प्रमुख विदेश नीति के मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया है साथ ही प्रमुख शक्तियों के साथ भारत के संबंध और पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों में तनाव भी शामिल है.
ii. चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन औपचारिक रूप से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था. 

पुणे में देश का पहला जैव रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया गया

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया जिसमें बायोमास की विविधता से इथेनॉल पैदा होगा.

ii. 
यह परियोजना पुणे जिले के राहु में स्थित है. श्री गडकरी ने कहा कि संयंत्र विभिन्न प्रकार के कृषि-धान जैसे चावल और गेहूं का भूसा, कपास के डंठल, गन्ना कचरा, मकई के पौधों को बेहतर उत्पाद की पैदावार के साथ प्रति वर्ष 1 मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन कर सकता है.

ओडिशा में चार जिलों में नाव एम्बुलेंस की शुरूआत की गयी   
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. ओडिशा में चार जिलों में नाव एम्बुलेंस सेवा शुरू की जायेगी, यह सेवा उन इलाको में शुरू की जायेगी जहां लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
ii. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव पीके मेहरदा ने कहा कि नाव एम्बुलेंस सेवा कोरापुट, मलकानगिरी, केंद्रपाड़ा और कालहंडी जिलों में उपलब्ध होगी, जहां लोगों को 108 एम्बुलेंस सेवा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं, क्योंकि इन इलाको में नदियों और बांधों के रूप में बड़े जल निकायों के बीच सड़क संचार में बाधा उत्पन्न होती है.



रॉयल सोसाइटी ने 3 भारतीय वैज्ञानिक को चुना
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. तीन भारतीय वैज्ञानिकों को रॉयल सोसाइटी के अध्येताओं के रूप में चुना गया है, यूनाइटेड किंगडम और राष्ट्रमंडल की प्रमुख वैज्ञानिक अकादमी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कृष्णा चटर्जी को इनके “विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान” के लिए थायरॉयड ग्रंथि गठन के आनुवंशिक विकारों की खोज के लिए मान्यता प्रदान की है.
ii. कम्प्यूटेशनल जटिलता के क्षेत्र में अनसुलझे समस्याओं में जानकारी देने के लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से सुभाष खोत को श्रेय दिया गया है. 
iii. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के यादवन्द्र माही को स्थलीय पारिस्थितिकी प्रणालियों के कामकाज को समझने और जलवायु परिवर्तन, गिरावट और बड़े जानवरों को नुकसान सहित वैश्विक बदलाव के दबाव के प्रति इसकी प्रतिक्रिया के लिए उनके कार्यों के लिए मान्यता प्रदान की गयी है.


प्रभात कमल बेज़बोराह चाय बोर्ड के पहले नॉन-आईएएस अध्यक्ष नियुक्त किये गये

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. केंद्र सरकार के अनुसार असम के प्रभात कमल बेज़बोराह को प्रसिद्ध चाय बागान के चाय बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया वह श्री संतोष सारंगी का स्थान पर पद ग्रहण करेंगें.
 ii. इसके साथ ही बेज़बोराह पहले नॉन-आईएएस अध्यक्ष नियुक्त किये गये और वह चाय बोर्ड के कोलकाता-मुख्यालय में पद ग्रहण करेंगें.

इमानुएल मैक्रॉन फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. प्रो-यूरोपीय केंद्रीय कलाकार इमैन्युएल मैक्रॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. 39 वर्षीय पूर्व निवेश बैंकर,इमानुएल मैक्रॉन फ्रांस के सबसे छोटे आयु के राष्ट्रपति के  रूप में निर्वाचित किये गया और अब वह एलीसी पैलेस (फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास) में निवास करेंगे.

ii. 1958 में आधुनिक गणराज्य की नींव के बाद दो पारंपरिक मुख्य दलों के बाहर श्री मैक्रॉन पहले राष्ट्रपति बने.

सचिन तेंदुलकर को ब्रिटेन में फैलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. भारत के क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को विभिन्न पहलों और विभिन्न लोगो की सहायता करने के लिए ब्रिटेन में 7 वें वार्षिक एशियाई पुरस्कारों में फैलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया.
ii. इस समारोह में भारतीय अभिनेता ओम पुरी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें मरणोपरांत ओम पुरी को पुरस्कार प्रदान किया गया, जिनका इस वर्ष की शुरुआत में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भारत के पार्श्वगायक अदनान सामी को भी ‘संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धि’ के लिए पुरस्कृत किया गया.


पाकिस्तानी सितारवादक  उस्ताद रईस खान का निधन

कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. महान सितार वादक उस्ताद रईस खान का निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. वह लम्बे समय से बीमार थे और काफी समय से बिस्तर पर ही थे. उन्होंने कराची में अपनी अंतिम सांस ली.
ii.  उस्ताद रईस का जन्म 1939 में इंदौर में, संगीतकारों के एक परिवार में हुआ था. वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के मेवाती घर से संबंधित थे.


शिव थापा ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने ताशकंद, उज़बेकिस्तान में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 60 किलो वर्ग में रजत पदक जीता.
ii. थापा लगातार तीन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले देश के पहले मुक्केबाज बन गए. वह फाइनल मुकाबले की शुरुआत में घायल हो गए और उनको उज्बेकिस्तान के एलनुर अब्दुरैमोव से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.


ग्रेट ब्रिटेन ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता
कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i.ग्रेट ब्रिटेन ने मलेशिया के इपोह में आयोजित, अजलान शाह कप के 26 वें संस्करण के रोमांचक हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हरायाग्रेट ब्रिटेन ने अज़लान शाह कप में यह जीत 23 साल बाद हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है और यह 9 बार अजलान शाह खिताब का विजेता भी है. 1994 के बाद से ग्रेट ब्रिटेन ब्रिटिश द्वीप समूह से अजलान शाह खिताब जीतने वाली पहली टीम है .

ii. इससे पहले, भारत ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराकर सुल्तान अजलान शाह कप में कांस्य पदक जीता.


फेसबुक ने भारत में ‘एक्सप्रेस वाई-फाई’ की शुरूआत की


कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i.फेसबुक ने अपना ‘एक्सप्रेस वाई-फाई‘ व्यावसायिक रूप से भारत में लॉन्च किया और अब यह सेवा उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय, चार राज्यों में 700 हॉटस्पॉट के माध्यम से उपलब्ध है.
ii. इस सेवा के विस्तार के लिए, फेसबुक ने अगले कुछ महीनों में लाखों भारतीयों को कवर करने के लिए अतिरिक्त 20,000 हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए भारती एयरटेल के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है.



      उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य

    • अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) द्वारा 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है.
    • इस वर्ष  (2017) का थीम है“Less Known Red Cross Stories”
    • यह हेनरी डुनेंट के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है.
    • पुणे में देश का पहला जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन हुआ
    • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हैं.
    • इमानुएल मैक्रॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया.
    • वह फ्रांस के सबसे छोटे राष्ट्रपति बने
    • श्री मैक्रॉन, फ्रांकोइस होलैंड का स्थान ग्रहण करेंगे.
    • प्रधान मंत्री मोदी ने नई दिल्ली में मिशन बैठक के भारतीय प्रमुख को संबोधित किया
    • इसका उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था
    • तीन भारतीय वैज्ञानिकों कृष्णा चटर्जी, सुभाष खोत, यदविंदर माही को रॉयल सोसाइटी के अध्येताओं के रूप में चुना गया है .
    • फेसबुक ने अपना ‘एक्सप्रेस वाई-फाई’ भारत में लॉन्च किया.
    • फेसबुक ने अतिरिक्त 20,000 हॉटस्पॉट्स स्थापित करने के लिए भारती एयरटेल के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है
    • फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क ज़करबर्ग हैं.
    • उड़ीसा में नाव एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी 
    • नाव एम्बुलेंस सेवा कोरापुट, मलकानगिरी, केंद्रपाड़ा और कालहंडी जिलों में उपलब्ध होगी
    • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं और राज्यपाल डॉ सीनांगबा चबुतोशी जमीर हैं.
    • सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटेन में 7 वां वार्षिक एशियाई पुरस्कारों में फैलोशिप अवॉर्ड प्राप्त किया.
    • अदनान सामी को भी संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया’
    • शिव थापा ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता 
    • वह लगातार तीन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले देश के पहले मुक्केबाज बने.
    • ताशकंद, उजबेकिस्तान में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया.
    • उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद है और मुद्रा उज़्बेकिस्तान सोम है.
    • महान सितार वादक उस्ताद रईस खान का निधन 77 वर्ष की आयु में हो गया
    • उस्ताद रईस का जन्म 1939 में इंदौर, भारत में हुआ था.
    • प्रभात कमल बेज़बोराह को चाय बोर्ड ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
    • वह श्री संतोष सारंगी के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे
    • बीसबोराह चाय बोर्ड के पहले नॉन-आईएएस अध्यक्ष नियुक्त किये गये.
    • ग्रेट ब्रिटेन ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता.
    • ग्रेट ब्रिटेन ने एक रोमांचक हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया.
    • भारत ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
    • अजलान शाह कप का 26वां संस्करण इपोह, मलेशिया में आयोजित किया गया था.

    कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1कर्रेंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 07 और 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

    • ग्रेट ब्रिटेन ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता.
    • ग्रेट ब्रिटेन ने एक रोमांचक हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया.
    • भारत ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
    • अजलान शाह कप का 26वां संस्करण इपोह, मलेशिया में आयोजित किया गया था.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *