Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 04th...

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017

प्रिय पाठकों,



Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.



सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बोर्ड का गठन किया

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. यूपीए सरकार द्वारा अनुमोदित होने के छह साल बाद, केंद्र ने बिजली (और हाइब्रिड) वाहनों और उनके घटकों के इलेक्ट्रिक गतिशीलता और निर्माण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बोर्ड (एनबीईएम) का गठन किया है.
ii. एनबीईएम विद्युत गतिशीलता और उसके उद्देश्यों पर मिशन कार्यक्रम की लघु और साथ ही लंबी अवधि की योजनाओं और रूपरेखा को तैयार करेगा, उनकी जांच करेगा और प्रस्तावित करेगा.




भारत-मलेशिया ने कौशल, उद्यमिता विकास के लिए करार किया

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) ने कौशल विकास के लिए मलेशिया के एचआरडी मंत्रालय के अंतर्गत मानव संसाधन विकास कोष की एक शाखा पीम्बांगुनन सम्बर मनुसिया बरहड (पीएसएमबी) के साथ करार किया है.
ii. पीएसएमबी और ईडीआईआई कौशल विकास, पुनः कौशल, उद्यमिता विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और कार्यप्रणाली, सामग्री विकास, परामर्श और अनुसंधान के क्षेत्रों में मिलकर काम करेगी.



पहली जैव गैस बस कोलकाता में 1 रु किराये में

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. फीनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप ने कोलकाता में पहली जैव गैस वाली बस की शुरुआत की, जिसका किराया मात्र 1 रुपये रखा गया है.
ii. कंपनी ने लगभग 13 लाख रुपये की लागत से 54 सीटों वाली बस का निर्माण करने के लिए अशोक लीलैंड के साथ करार किया है.


आंध्रप्रदेश में टेक्नोलॉजी पार्क बनाने के लिए मलेशिया सहमत

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. एक मलेशियाई कंपनी एमटीएन, आंध्र प्रदेश में एक प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करने में मदद करने के लिए सहमत हो गयी है जिससे पहले चरण में 100 मिलियन डॉलर के निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है.
ii. पीएम नरेंद्र मोदी और मलेशिया के पीएम नजीब रजाक की उपस्थिति में नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. इसमें 250 एकड़ को कवर किया जाएगा और नई प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 



एसबीआई ने ऋण दरों में 0.15% की कटौती की

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर 0.15% घटा दी है. इसके बाद बैंक की आधार दर या न्यूनतम ऋण दर 9.25% से घटकर 9.1% हो गई है. एसबीआई के आधार दर में कटौती 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी हो गई है.

ii. इस कटौती के साथ, बैंक के नए और साथ ही मौजूदा उधारकर्ताओं, जिन्होंने आधार दर पर आवास या कार ऋण लिया है, की समतुल्य मासिक किश्तें, या ईएमआई,  कम से कम 0.15% कम हो जाएगी.


भुगतान विकल्प को आसान बनाने के लिए ओला ने यूपीआई के साथ करार किया

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. टैक्सी एग्रीगेटर ओला ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान विकल्प को आसान बनाने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) के साथ एकीकृत किया है.

ii. यह एकीकरण ओला ग्राहकों को अपने विशिष्ट यूपीआई आईडी का उपयोग करके ओला प्लेटफार्म पर अपनी सभी यात्राओं के लिए भुगतान करने की अनुमति देगा.



फीफा ने ग्वाटेमाला के पूर्व फुटबॉल प्रमुख ब्रायन जिमेनेज को आजीवन प्रतिबंधित किया

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. फीफा (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फ़ुटबॉल) ने भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और अन्य अपराधों के लिए ग्वाटेमाला के पूर्व फुटबॉल प्रमुख ब्रायन जिमेनेज पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

ii. ब्रायन जिमेनेज़ को महत्वपूर्ण मैचों के लिए मार्केटिंग और मीडिया अधिकार के बदले हजारों डॉलर का रिश्वत लेने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया गया.





वाडा की डोपिंग उल्लंघन चार्ट में भारत लगातार तीसरे स्थान पर

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i.भारत को विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा 2015 में प्रकाशित डोपिंग उल्लंघन रिपोर्ट में लगातार तीसरे साल तीसरे स्थान पर रखा गया है जिसके तहत देश के 117 एथलीटों को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद दंडित किया जा रहा है.

ii. वाडा द्वारा जारी डोपिंग उल्लंघन चार्ट में भारत, रूस (176 एथलिट्स) और इटली (129 एथलीट) के बाद तीसरे स्थान पर है. 2013 और 2014 में भी भारत इन्हीं स्थानों पर था.



प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी आमोनकर का निधन

Current Affairs: Daily GK Update 04th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी आमोनकर का निधन हो गया. वह 84 वर्ष की थीं. 

ii. वह जयपुर घराने से संबंधित थीं और उन्हें 1987 में पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए.


उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य 

  • केंद्र ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बोर्ड (एनबीईएम) का गठन किया है.
  • इस बोर्ड की अध्यक्षता भारी उद्योग विभाग के सचिव गिरीश शंकर द्वारा की जाएगी.
  • भारत-मलेशिया ने सात एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
  • मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर और इसकी मुद्रा मलेशियाई रिंगित (ringgit) है.
  • भारत की पहली जैव गैस बस सेवा कोलकाता में शुरू हुई.
  • फीनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप ने यह सेवा मात्र 1 रु किराये पर शुरू की.
  • एक मलेशियाई कंपनी एमटीएन, आंध्र प्रदेश में एक प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करने में मदद करने के लिए सहमत हो गयी है.
  • मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक हैं और इसकी राजधानी कुआलालंपुर है.
  • आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू हैं.
  • 1955 में स्थापित एसबीआई ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर 0.15% घटा दी है.
  • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.
  • एसबीआई की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य हैं.
  • एसबीआई को पहले इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम दिया गया था जिसे 1921 में स्थापित किया गया था.
  • ओला ने यूपीआई के साथ करार किया.
  • ओला का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसके सीईओ भाविष अग्रवाल हैं.
  • UPI एक भुगतान प्रणाली है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने शुरू किया है और जो आरबीआई द्वारा विनियमित किया जाता है.
  • यूपीआई का उपयोग मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तुरंत धन हस्तांतरण करने के लिए किया जाता है.
  • फीफा की फुल फॉर्म ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फ़ुटबॉल’ है.
  • फीफा ने ग्वाटेमाला के पूर्व फुटबॉल प्रमुख ब्रायन जिमेनेज पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
  • ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका में एक देश है और इसकी राजधानी ग्वाटेमाला सिटी है.
  • फीफा का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड में है और इसके अध्यक्ष गिआनी इनफैनिटो हैं.
  • विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा 2015 में प्रकाशित डोपिंग उल्लंघन रिपोर्ट में भारत लगातार तीसरे स्थान पर है.
  • इस सूची में शीर्ष पर रूस है.
  • विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की स्थापना 1999 में हुई थी.
  • WADA का मुख्यालय मोंट्रियल, कनाडा में है.
  • प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी आमोनकर का निधन.
  • उन्हें 1987 में पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *