Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 22nd...

Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र, वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यात्रा के दौरान, उन्होंने वाराणसी-वडोदरा, देश की तीसरी महामाना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी.
ii. इस परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रु खर्च किये जायेंगे. प्रधान मंत्री ने वाराणसी में जल शव-वाहन और जल अंबुलेंस का भी उद्घाटन किया. उन्होंने वाराणसी में उत्कर्ष बैंक का भी उद्घाटन किया है, यह स्व-सहायता समूहों को सहायता देने के लिए सूक्ष्म-वित्त संस्था है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • राम नाइक यूपी के वर्तमान गवर्नर हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बियों में से पहली, आईएनएस कलवरी को माजगन डॉक शिपबिल्टर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा भारतीय नौसेना सौपा गया. पनडुब्बी जल्द ही भारतीय नौसेना मेंकमीशन की जाएगी.

ii. इसी तरह की, अन्य स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बियां खांदेरी और करंज परीक्षण और विकास के दौर से गुजर रही हैं. एक पनडुब्बी की डिलीवरी का मतलब है कि इसके परीक्षण समाप्त हो गए हैं और नौसेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कमीशनिंग समारोह में आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल किया गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सुनील लांबा भारतीय नौसेना के वर्तमान सीएनएस हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. हिमाचल प्रदेश सरकार ने मनाली और रोहतांग पास के बीच 51 किमी लंबी, अपनी तरह की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की. राज्य परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया.

ii. डीजल टैक्सियों के चलते रोहतांग पास क्षेत्र में पर्यावरण को नुक्सान को लेकर चिंता के बीच यह कदम उठाया गया. इस पहल के साथ, राज्य 13 हजार फुट की ऊंचाई पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने वाला दुनिया का पहला राज्य बन गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन रोकना है, जिसके परिणामस्वरूप हिमालय में ग्लेशियर का पिघलने लगे है.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार, ‘न्यूटन’ फिल्म को ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश प्रदान किया गया.

ii. राजकुमार राव की भूमिका में अमित मसुरकर फिल्म के निर्देशन वाली यह फिल्म मतदाता अधिकारी न्यूटन कुमार की कहानी बताती है जो छत्तीसगढ़ के संघर्षग्रस्त जंगलों में नि: स्वार्थ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लड़ता है. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इस वर्ष का ऑस्कर लॉस एंजिल्स में 4 मार्च, 2018 को आयोजित किया जाएगा.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान मेला, ‘वस्त्र'(VASTRA) के छठे संस्करण का उद्घाटन किया. 
ii. टेक्सटाइल उद्योग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2016-17 में तीन गुना बढ़ गया है. मुद्रा योजना ने बुनकर समुदाय को लाभ पहुंचाया है और उनकी आय में ऋण की तिथि से लेकर 60 दिनों के भीतर भारी वृद्धि देखने को मिली है. कौशल विकास ने वस्त्र उद्योग में संभावनाओ और नियुक्तियोंमें भी वृद्धि की है.

Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. सऊदी अरब और ब्रिटेन ने सैन्य सहयोग पर फ्रेमवर्क डील पर हस्ताक्षर किए. यह डील सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लाल सागर बंदरगाह शहर जेद्दाह के दौरे के दौरान ब्रिटिश रक्षा सचिव माइकल फ़ॉलन के साथ सुरक्षा संबंधों पर चर्चा के बाद हुआ.

ii. यह समझौता ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने के लिए मतदान के बाद, ऊर्जा-समृद्ध खाड़ी देशो सहित यूरोप के बाहर आकर्षक व्यापार सौदों की संभावनाएं तलाशने की कोशिश करता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रियाद, सऊदी अरब की राजधानी है.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. लंदन के परिवहन नियामक ने उबर का ऑपरेटर लाइसेंस छीन लिया, जिससे टैक्सी एप के 40,000 से अधिक ड्राइवर प्रभावित हुए

ii. उबर के लाइसेंस का अंतिम दिन 30 सितंबर को होगा. लंदन में, उबर ने यूनियनों, व्यवस्थापको तथा पारंपरिक ब्लैक टैक्सी चालकों से काम की परिस्थितियों के सन्दर्भ में आलोचना का सामना कर रहे थी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दारा खोसरोहाही उबर के वर्तमान सीईओ हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. बॉलीवुड की अभिनेत्री शकिला, जिन्होंने आर-पार और सीआईडी जैसी फिल्मों में काम किया, का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया.

ii. वह 82 वर्ष के थे. वह “बाबूजी धीरे चलना” गाने से प्रसिद्ध हुई थी.

9. महान बॉक्सर, जेक लामोटा का निधन
Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. जेक लामोटा, पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन, जिनके जीवन में रिंग के भीतर और बाहर हिंसा पर आधारित फिल्म, “रेजिंग बुल” बनाई गयी का, मियामी में निधन हो गया.  

ii. वह 90 वर्ष के थे और उनका निमोनिया के कारण निधन हो गया. वह अधिकतर मिडलवेट श्रेणी में लड़ते थे और “रेजिंग बुल” और “ब्रोंक्स बुल” के रूप में जाने जाते थे, लामोटा ने अपने 13 साल के कैरियर में 83 जीत (30 नॉकआउट), 19 हार और चार ड्रॉ का समाना किया. वर्ष 2002 में उन्हें 80 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची में 52 वां स्थान दिया गया था.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1