Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. महान भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमण द्वारा 28 फरवरी 1928 को रमण प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में, भारत में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.
ii. भारत में विज्ञान के क्षेत्र में उनकी महान सफलता के लिए, चंद्रशेखर वेंकट रमन को वर्ष 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
iii. इस वर्ष विज्ञान दिवस की थीम (विषय) “विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” है. 

अरुण जेटली ने की लंदन स्टॉक एक्सचेंज के कारोबार की शुरुआत

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को एक विशेष समारोह में लंदन स्टॉक एक्सचेंज के कारोबार की शुरुआत की.  
ii. इसके बाद उन्होंने निवेशकों के साथ भारत में फिन-टेक (फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी) ईको-सिस्टम के विकास और बुनियादी ढांचा विकास की प्राथमिकताओं को पूरा करने में ब्रिटेन की भूमिका पर चर्चा की. इसमें ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स भी मौजूद थे.







भारत के पहले इंटीग्रेटेड हेलीपोर्ट का दिल्ली में हुआ उद्घाटन

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने 28 फरवरी 2017 को दिल्ली के रोहिणी में 100 करोड़ रु की लागत से 25 एकड़ में बने देश के पहले इंटीग्रेटेड हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया.
ii. हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी पवन हंस लिमिटेड द्वारा बनाए गए इस हेलीपोर्ट की क्षमता 150 यात्रियों की है, जहां 16 हेलीकॉप्टर की पार्किंग और 10 की आवाजाही की क्षमता है.



सुरेश प्रभु ने लांच की ‘रेलवे कैटरिंग पॉलिसी 2017’

Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 27 फरवरी 2017 को रेलवे की नई केटरिंग पॉलिसी लॉन्च की जिसके अनुसार, अब आईआरसीटीसी के अधीन अत्याधुनिक रसोइयों में खाना बनाकर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों की मदद से उन्हें ट्रेनों में पहुंचाया जाएगा.

ii. नई कैटरिंग पॉलिसी में महिलाओं के सशक्तिकरण पर खास ध्यान दिया गया है. कैटरिंग ठेकों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी बेस किचन जोनल रेलवे के अधीन होंगे.



हरियाणा ने पानीपत में ऑनलाइन लिंग-अनुपात निगरानी सिस्टम शुरु किया
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, पानीपत में लिंग अनुपात की निगरानी के लिए हरियाणा सरकार ने जिले में एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है.
ii. लिंग अनुपात निगरानी डैशबोर्ड नाम के इस सिस्टम को, प्रतिमाह स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी गांवों से एकत्रित बच्चों के लिंग-अनुपात का आंकड़ा भेजा जायेगा.


सुरेश प्रभु ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कोच्चि के एर्नाकुलम जंक्शन और कोलकाता के हावड़ा जंक्शन के बीच लंबी दूरी की, पूर्णतः अनारक्षित सुपरफ़ास्ट ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. 22 कोच वाली यां गाड़ी 37 घंटों में 2307 किमी की यात्रा करेगी.
ii. रेल मंत्री ने नई हमसफ़र ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. हमसफर क्लास में शुरु की गई ये चौथी ट्रेन है.

सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड्स 2016-17-सीरीज IV जारी किया
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड्स की सातवीं और 2016-17 के लिए आखिरी किश्त जारी कर दी है. सॉवरेन गोल्ड बांड्स 2016-17–सीरीज IV भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किये जायेंगे. 
ii. ये बांड्स बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा बेचे जा सकेंगे.

अपोलो म्यूनिख और देना बैंक ने बैंकएश्योरेंस करार किया
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपोलो म्यूनिक हेल्थ इंश्योरेंस, राज्य के स्वामित्व वाले देना बैंक के साथ बैंकएश्योरेंस करार के साथ खुद को देश भर में फैलाना चाहता है.
ii. इस करार के अंतर्गत, बैंक अनुकूलित अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस और निजी दुर्घटना बीमा देशभर में अपने 20 मिलियन ग्राहकों को वितरित करेगा. 

2 वर्ष पुराने विवाद में डोकोमो को 7877 करोड़ रु देने पर टाटा सहमत
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. टाटा संस 2 वर्ष पुराने विवाद में जापानी टेलीकॉम ऑपरेटर एनटीटी डोकोमो को 7877 करोड़ रु भुगतान करने पर सहमत हो गई है.

ii. अप्रैल 2014 में डोकोमो ने टाटा टेलीसर्विसेज़ में अपनी पूरी 26.5% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था. टाटा संस द्वारा पूर्व निर्धारित कीमतों पर शेयर बाय-बैक से इनकार के बाद डोकोमो ने मुकदमा दायर किया था.


जियो के बाद अब एयरटेल ने पूरे देश में खत्म की रोमिंग
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 01 अप्रैल से वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए कोई रोमिंग शुल्क नहीं लेगी. कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग की दरों में भी 90% कटौती की है.
ii. कंपनी के मुताबिक 1 अप्रैल से सभी इनकमिंग कॉल्स, संदेश निःशुल्क होंगे और पूरे देश में रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल्स पर कोई प्रीमियम नहीं वसूला जाएगा. रोमिंग में इंटरनेट इस्तेमाल करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और उनका घरेलू इंटरनेट पैक पूरे देश में लागू रहेगा.



विकास स्वरूप की जगह गोपाल बागले होंगे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. 27 फरवरी 2017 को वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले ने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने विकास स्वरूप का स्थान लिया है जिन्हें कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
ii1992 बैच के आईऍफ़एस अधिकारी बागले 2015 से मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर तैनात थे और पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान (PAI) संबंधी मामले देखते थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के साथ बागले के पास संयुक्त सचिव विदेश प्रचार (XP) का पदभार भी रहेगा.




भारत और उक्रेन फिल्मों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू और उक्रेन संसद के सदस्य तथा उक्रेन के राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो प्रसारण परिषद के अध्यक्ष श्री लूरी अर्तेमेंको (Lurii Artemenko), सिनेमा के माध्यम से दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सहमत हो गए हैं.
ii. यह सहयोग फिल्म महोत्सवों के माध्यम से फिल्मों के प्रदर्शन के लिए मददगार होगा और भारत द्वारा स्थापित फिल्म सुविधा कार्यालय मंच का उपयोग किया जायेगा. 




कर्ज़ के कारण यूएन में वोट नहीं दे सकेंगे वेनेजुएला और लीबिया
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. करोड़ों रुपए का कर्ज़ न चुकाने के कारण वेनेजुएला और लीबिया का संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान का अधिकार दो सालों में दूसरी बार रद्द कर दिया गया है.
ii.  इस हफ्ते इस वैश्विक निकाय ने वर्ष 2016-17 के लिए 6 देशों के मतदान अधिकार रद्द किये. अन्य चार देश पपुआ न्यू गिनी, सूडान, वानातू (Vanuatu) और कैबो वेर्डे (पूर्व का केप वेर्डे – Cape Verde) है.

ईरान और रूस संयुक्त रूप से परमाणु ईंधन का उत्पादन करने के रोडमैप पर सहमत
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) ने बताया कि रूस और ईरान संयुक्त रूप से परमाणु ईंधन के उत्पादन के लिए एक समझौते पर सहमत हो गए हैं.
ii. इसके साथ, ईरान अगले तीन वर्षों में कजाखस्तान से 950 टन यूरेनियम अयस्क (पीला केक) खरीदने की योजना बना रहा है जो संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (JCPOA) के नाम से विख्यात ईरान के अंतरराष्ट्रीय परमाणु करार का हिस्सा है.





सीरियाई ‘व्हाइट हेलमेट्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. सीरिया के स्वयंसेवी बचाव कार्यकर्ताओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द व्हाइट हेलमेट्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
ii. डॉक्यूमेंट्री के सिनेमैटोग्राफर खालेद खातिब अवॉर्ड समारोह में हिस्सा नहीं ले सके क्योंकि उन्हें वीज़ा के बाबजूद अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया था. ‘व्हाइट हेलमेट्स’ हिंसाग्रस्त सीरिया में बचाव एवं राहत कार्य में लगा सबसे बड़ा संगठन है.



आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप: हिना सिद्धू-जीतू राय का गोल्ड बैज पर निशाना
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. नई दिल्ली स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) निशानेबाज़ी विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल के फ़ाइनल मुक़ाबले में मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के जीतू राय और हिना सिद्धू ने जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.
ii. यह पहली बार है जब आईएसएसएफ ने विश्व कप में मिक्स्ड टीम इवेंट शुरु किया है. हालांकि मान्यता नहीं मिलने के कारण इस टीम इवेंट में मेडल नहीं दिए गए.

करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग पर पहुंचे कप्तान स्टीव स्मिथ
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 939 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही स्मिथ छठी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
ii. स्मिथ से अधिक रेटिंग डॉन ब्रेडमैन (961), लेन हटन (945), जैक होब्स (942), रिकी पोंटिंग (942) और पीटर मे (941) की रही है.

हैदराबाद की हुस्ना ने मैराथन कैरम खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. हैदराबाद की 16 वर्षीय शेख हुस्ना समीरा और 22 वर्षीय अलादा पवन के नाम ‘सबसे लंबे समय तक मैराथन कैरम खेलने’ का विश्व रिकॉर्ड है.
ii. हुस्ना और पवन ने लगातार 34 घंटे 45 मिनट और 56 सेकंड कैरम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 32 घंटे 45 मिनट का था जो वर्ष 2005 में बना था.

निशानेबाज़ी विश्व कप में अंकुर मित्तल ने भारत को दिलाया रजत पदक
Current Affairs : Daily GK Update 28thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1i. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) निशानेबाज़ी विश्व कप में सोमवार को भारत के अंकुर मित्तल ने पुरुषों के डबल ट्रैप इवेंट में 74 अंकों के साथ रजत पदक जीत लिया.
ii. इस इवेंट में 75 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड के विलेट जेम्स ने स्वर्ण पदक जीता. अंकुर से पहले इस विश्व कप में पूजा घाटकर ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *