आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
पीएम मोदी ने 112 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने निम्नलिखित मंजूरियां दीं :
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 फरवरी 2017) को महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर (तमिलनाडु) में हिंदू देवता शिव की 112 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया.
ii. इसे आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन ने बनाया है. इस दौरान मोदी ने महायोग यज्ञ की भी शुरुआत की जिसके तहत अगली महाशिवरात्रि तक 10 लाख लोग कम-से-कम 100-100 लोगों को योग की शिक्षा देंगे.
भारत में पवन ऊर्जा के दाम 3.46रु/यूनिट के निम्नतम स्तर पर
i. सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 1 गीगावाट के लिए आयोजित नीलामी में 5 कंपनियों ने पवन ऊर्जा टैरिफ के लिए 3.46रु/यूनिट की बोली लगाई, जो इसका निम्नतम स्तर है.
ii. पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं के हिस्से के रूप में सरकार 2022 तक 175GW अक्षय ऊर्जा क्षमता के प्राप्त करने के लिए योजना बना रही है. इसमें 60GW पवन ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में हिस्सा बेचकर सरकार ने जुटाए 1,670 करोड़ रु
i. सरकार ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में अपनी 5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,670 करोड़ रु की रकम जुटाई.
ii. सरकार ने दो दिवसीय ऑफर फॉर सेल के ज़रिए 1,498 रु/शेयर के मूल्य पर 1.11 करोड़ शेयरों की बिक्री की. 31 दिसंबर 2016 तक सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी में सरकार की 74.74% हिस्सेदारी थी.
सरकार ने जीएसटी से संबंधित मोबाइल ऐप शुरू किया
i. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क (सीबीईसी) ने गुरुवार को वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ा एक मोबाइल ऐप शुरू किया. इसके ज़रिए करदाताओं को जीएसटी प्रणाली से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी.
ii. अभी एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर उपलब्ध इस ऐप पर जीएसटी से संबंधित टोल फ्री नंबर, वीडियो और पाठ्य सामग्री होगी. सरकार 1 जुलाई से जीएसटी लागू करना चाह रही है.
शिल्पा शेट्टी होंगी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर
i. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है. 41 वर्षीय शिल्पा टीवी व रेडियो के ज़रिए इस अभियान का प्रचार करेंगी और लोगों से गंदगी ना फैलाने की अपील करेंगी.
ii. शिल्पा शेट्टी का एक अभियान जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर शुरू होगा. मिशन की दूतों की सूची में शिल्पा नई शख्सियत हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शंकर महादेवन और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.
भारत ने इजराइल के साथ 17,000 करोड़ रु के मेगा मिसाइल सौदे को मंजूरी दी
i. भारतीय सेना के लिए इजराइल के साथ संयुक्त रूप से मध्यम दूरी की सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल (MR-SAM) के विकास के लिए भारत सरकार ने 17,000 करोड़ रु के सौदे को मंजूरी दी. इस परियोजना का क्रियान्वयन डीआरडीओ और इसरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (IAI) द्वारा किया जायेगा.
ii. MR-SAM, नौसेना की लम्बी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (LRSAM) की जमीन आधारित संस्करण है जिसकी मारक क्षमता 70 किमी होगी. इस सौदे में 40 फायरिंग इकाइयां एवं 200 मिसाइलें होंगी.
गोर्ब-ओला ने हाथ मिलाया
i. खाद्य प्रौद्योगिकी कंपनी गोर्ब (Gorb) ने मुंबई में रियायती दरों पर उपभोक्ताओं के लिए भोजन की पेशकश करने के लिए टैक्सी एग्रीगेटर ओला (Ola) के साथ हाथ मिलाया है.
ii. सौदे के अनुसार, ओला यात्रियों को हमेशा जब भी वे एक कैब बुक करेंगे, उन्हें एसएमएस और मेल के माध्यम से एक कोड प्राप्त होगा, जो गोर्ब एप या वेबसाइट पर खाना आर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा.
बीमा उत्पाद बेचने हेतु ओबीसी ने चोलमंडलम के साथ करार किया
i. हरियाणा स्थित ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (OBC) ने चेन्नई स्थित जनरल बीमा प्रदाता चोलमंडलम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ बीमा उत्पादों के वितरण के लिए एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. इसके बीमा उत्पादों में मोटर, स्वास्थ्य और यात्रा बीमा शामिल हैं.
दिल्ली, मुंबई समेत देश के 7 एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज स्टैंपिंग बंद
i. नागर उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विटर पर बताया है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अब से सुरक्षा जांच के दौरान हैंड बैगेज की स्टैंपिंग ज़रूरी नहीं होगी
ii. उन्होंने कहा कि इस बदलाव से सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय में सुधार और यात्रियों के अच्छे अनुभव की उम्मीद की जा रही है
औद्योगिक कॉरिडोर के लिए भारत और एडीबी का $375 मिलियन का ऋण समझौता
i. भारत और एशिया विकास बैंक (ADB) 800 किमी के विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक कॉरीडोर के विकास के लिये 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण और अनुदान पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. यह कॉरिडोर योजनाबद्ध 2500 किमी के पूर्वी तट आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण है. एडीबी ने सितम्बर 2016 में औद्योगिक कॉरिडोर के लिए 631 मिलियन अमेरिकी डॉलर मंजूर किया था.
CBEC द्वारा 74वां केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया
i. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) ने 24 फरवरी को नई दिल्ली में अपना 74वां केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया. एक साल में 8,50,000 करोड़ रुपये के संग्रह के साथ सीबीईसी राष्ट्रीय खजाने का एक मात्र सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.
ii. इस अवसर पर ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू सम्मानीय अतिथि (Guest of Honor) थीं. केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT), सीमा शुल्क के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सतीश चंद्रा मुख्य अतिथि थे.
नोबेल विजेता अर्थशास्त्री, गणितज्ञ केनेथ जे एरो का निधन
i. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री, गणितज्ञ केनेथ जे एरो (Kenneth J Arrow) का संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
घरेलू सीज़न में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने अश्विन
i. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार (24 फरवरी 2017) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क को आउट करने के साथ ही एक घरेलू टेस्ट सीज़न में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए.
ii. अश्विन ने मौजूदा सत्र में 64 विकेट के साथ कपिल देव का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कपिल ने 1979-1980 के सीज़न में 63 विकेट लिए थे.
निशानेबाज़ी विश्व कप में पूजा ने 10 मी. एयर राइफल में जीता कांस्य
i. 24 फरवरी 2017 को दिल्ली में इंटरनेशल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) निशानेबाज़ी विश्व कप में भारत की पूजा घाटकर ने 228.8 अंकों के साथ महिला 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीत लिया.
ii. इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक चीन के नाम रहा. 252.1 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली शी मेंगायो ने स्वर्ण और डोंग लिजी (248.9 अंक) ने रजत पदक जीता. पूजा का वर्ल्ड कप में ये पहला मेडल हैं, इससे पहले उन्होंने एशिय एयर गन चैंपियनशिप 2014 में गोल्ड मेडल जीता था.
वनडे में सबसे तेज़ी से 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने डीविलियर्स
i. दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स 205 पारियों के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
ii. डीविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 228 पारियों में 9000 रन बनाने का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. जैक्स कैलिस के बाद डीविलियर्स दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 9000 रन बनाए हैं.