आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों ने ली शपथ, कुल संख्या हुई 28
i. आज 17 फरवरी 2017 को 5 नए जजों ने उच्चतम न्यायालय जज के पद की शपथ ली. इसके बाद उच्चतम न्यायालय में जजों की संख्या 28 हो गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जजों के 3 पद खाली हैं.
ii. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर ने आज सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली
जे एंड के सरकार ने ई-जेल (e-Prison) परियोजना शुरू की
i. राज्य की जेलों में कैदियों की गणना करने के लिए, जहाँ अशांति के दौरान बंदियों की संख्या में बढ़ोतरी है, जम्मू एंड कश्मीर सरकार ने ई-जेल (e-Prison) परियोजना की शुरुआत की. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मोलवी इमरान रजा अंसारी ने परियोजना की शुरुआत की.
ii. सूचनाओं की प्रक्रिया में देरी को दूर करने और जेल क्षमताओं का प्रबंधन करने के लिए, जेल विभाग का स्वचालन किया जा रहा है. इस परियोजना से राज्य की 25 जिला जेलों, २ केंद्रीय जेलों एवं एक उप-जेल का डिजिटलीकरण किया जायेगा.
BEL ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए संचार रेडियो पेश किया
i. सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (पीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एयरो इंडिया 2017 शो में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए STARS-V Mk III नाम से से रेडियो का अनावरण किया. BEL के सीएमडी एमवी गौतम ने बताया कि इस रेडियो का डिजाईन, विकास और निर्माण पूरी तरह BEL द्वारा किया गया है.
ii. एक बयान के अनुसार यह मोबाइल एड हॉक नेटवर्किंग (MANET) wala एक मल्टी ब्रांड उच्च डाटा दर वाला, सॉफ्टवेयर इंटेंसिव IP रेडियो है जो 64 नोट्स तक सपोर्ट करता है.
आंध्रप्रदेश ने कपड़ा इकाइयों के लिए 12 एमओयू साइन किये
i. हाल ही में हुई CII पार्टनरशिप सम्मिट के दौरान आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में 12 परिधान इकाइयां स्थापित करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ 12 एमओयू साइन किये जिससे कुल लगभग 963 करोड़ रु का निवेश होगा एवं 46,000 नौकरियां पैदा होंगी.
ii. यह परियोजनाएं अगले एक या ढेढ़ साल में शुरू होंगी. इनमें से दो चीनी कंपनियों समेत चार इकाइयाँ ब्रांदिक्स अपैरल पार्क में होंगी, पांच इकाइयां अनंतापुर जिले में एवं शेष चित्तूर जिले में होंगी.
इसरो ने 1999 से अब तक 180 विदेशी उपग्रह किए लॉन्च
i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 1999 से अब तक अपने प्रक्षेपण यान द्वारा कुल 180 विदेशी उपग्रह लॉन्च किए हैं.
ii. इसरो ने अमेरिका के सर्वाधिक 114 उपग्रह जबकि कनाडा के 11 उपग्रह लॉन्च किए हैं जो इस सूची में दूसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि भारत 1980 में अपना रॉकेट लॉन्च करने वाला विश्व का छठा देश बन गया था.
राधा मोहन सिंह ने भारतीय बीज कांग्रेस 2017 का उद्घाटन किया
सुनील मेहता पीएनबी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त
i. सुनील मेहता को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नया गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने इससे सम्बंधित वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उन्हें तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.
ii. हालाँकि इसके लिए पहले उन्हें भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड से इस्तीफ़ा देना होगा उसके बाद ही वे पीएनबी के बोर्ड में शामिल हो सकेंगे.
नीलम दामोदरन, बैंक ऑफ़ इंडिया की दूसरी ईडी नियुक्त
i. सरकार ने नीलम दामोदरन को बैंक ऑफ़ इंडिया का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया है. उन्होंने 16 फरवरी 2017 को पदभार संभाला और उनका कार्यकाल 30 नवम्बर 2019 तक का होगा. इससे पूर्व दामोदरन बैंक ओ बड़ौदा के जनरल मैनेजर थे.
ii. इस नियुक्ति के साथ, अब बैंक ऑफ़ इंडिया के दो ईडी हो गए हैं. आर ए शंकर नारायणन 15 मई 2015 से ही बैंक के ईडी हैं.
भारतीय कंपनी के साथ मानवरहित विमान बनाएगी इज़रायली कंपनी
i. बेंगलुरु में आयोजित ‘एयरो इंडिया-2017’ के दौरान बेंगलुरु स्थित भारतीय कंपनी डायनामाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (डीटीएल) और इज़रायली कंपनी आईएआई ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में छोटे मानव रहित विमानों (यूएवी) के निर्माण के लिए समझौता किया है.
ii. समझौते के तहत आईएआई टेक्नोलॉजी और उत्पादन क्षमता डीटीएल को हस्तांतरित करेगी. गौरतलब है, भारत आईएआई के बड़े ग्राहकों में से एक है.
टाटा मोटर्स, माइक्रोसॉफ्ट बनाएंगी भारत की पहली क्लाउड कनेक्टेड कार
i. टाटा मोटर्स ने भारत की पहली क्लाउड कनेक्टेड स्मार्टकार बनाने के लिए टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की है.
ii. ‘TAMO’ ब्रैंड के तहत दोनों कंपनियों की टेक्नोलॉजी से बनी पहली कार 87वें जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में 7 मार्च को पेश की जाएगी. इस इवेंट में टाटा मोटर्स अपनी स्पोर्ट्सकार ‘Futuro’ भी पेश करेगी.
विकास स्वरुप कनाडा में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता विकास स्वरुप को कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
ii. स्वरुप एक प्रसिद्द लेखक हैं जो अप्रैल 2015 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बनाये गए थे. वे संभवतः मार्च 2017 के मध्य तक ओटावा में अपना पद संभाल लेंगे.
भारत-क्रोशिया ने व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये
i. भारत की केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और क्रोशिया गणतंत्र की उप-प्रधानमंत्री एवं अर्थव्यवस्था मंत्री ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए क्रोशिया के ज़ाग्रेब में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
ii. वर्ष 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के दौरान क्रोशिया के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार क्रमशः $148.86 मिलियन, $205.04 मिलियन और $148.44 मिलियन रहा.
एक्सिसकैड्स ने स्लोवाकिया की फर्म से साझेदारी की
i. एक एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी एक्सिसकैड्स (Axiscades) और एक स्लोवाकियाई फर्म वर्चुअल रियलिटी मीडिया ने एयरो इंडिया 2017 में एक औद्योगिक सहयोग समझौते (ICA) पर हस्ताक्षर किये.
ii. एक्सिसकैड्स के वाईस-चेयरमैन सुधाकर गंडे ने बताया कि ICA के अंतर्गत, दोनों कंपनियों एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर के लिए अवसरों का मूल्यांकन करेंगे और डोर्नियर 228 जैसे रूसी प्लेटफार्म एवं अन्य प्लेटफार्म की जरूरतों को संबोधित करेंगे.
टेड टॉक्स के हिंदी संस्करण की मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान करेंगे
i. प्रसिद्द अंतर्राष्ट्रीय शो टेड टॉक्स के हिंदी संस्करण की मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान करेंगे. टेड टॉक्स के भारतीय संस्करण इंडिया नयी सोच का प्रसारण स्टार इंडिया करेगा. यह पहला वैश्विक हिंदी टॉक शो होगा जो विचारों के प्रसार के लिए समर्पित गैर-लाभकारी TED के साथ साझेदारी में बनाया जायेगा.
ii. स्टार इंडिया के चेयरमैन और सीईओ उदय शंकर ने बताया कि उच्च अस्थिरता के इस दौर में, सकारात्मक बदलाव के ईंधन के लिए विचारों की भूमिका को अतिरंजित नहीं किया जा सकता है.
एचडीएफसी लाइफ ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ‘प्रगति’ योजना शुरू की
i. जीवन बीमा फर्म एचडीएफसी लाइफ ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक एक पारंपरिक जीवन बीमा योजना ‘प्रगति’ की शुरुआत की है.
ii. पहले गारंटी प्रीमियम रिटर्न के साथ एक व्यवस्थित बचत और फिर एक पूर्णतः जीवन संरक्षण इस उत्पाद को प्रत्येक भारतीय परिवार के लिए एक आदर्श वित्तीय योजना बनाते हैं.
वेतिवर नेटवर्क ने तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय लांच किया
i. इंडिया वेतिवर नेटवर्क (INVN) ने तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय लांच किया है. INVN एक गैर-लाभकारी वैज्ञानिक नेटवर्क है जो भारत में वेतिवर (vetiver) को प्रोत्साहन देता है.
ii. मिट्टी का कटाव, मृदा और जल प्रदूषण का शमन करने जैसे पर्यावरण मुद्दों से निपटने के लिए दुनिया भर में वेतिवर का प्रयोग किया जाता है. INVN का उद्देश्य वेतिवर (खस का पौधा) का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण करना है.
2017 कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास, थाईलैंड में शुरू
i. 2017 कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास, थाईलैंड के चोनबुरी प्रान्त में, सत्ताशिप रॉयल थाई मरीन पर शुरू हुआ. कोबरा गोल्ड 2017, बहुराष्ट्रीय अभ्यास का 36वां संस्करण है और अमेरिका एवं थाईलैंड द्वारा सह-आयोजित है.
ii. इस अभ्यास में चीन, भारत, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया समेत 30 देश भाग ले रहे हैं जो या तो अभ्यास में शामिल होंगे या उसका अवलोकन करेंगे.
हॉकी खिलाडी संदीप सिंह, मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
i. पंजाब के फ़तेहगढ़ साहिब के अमलोह में स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान देश भगत यूनिवर्सिटी ने पेशेवर भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया है.