Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

12 फरवरी से मनाया जा रहा है राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1iप्रति वर्ष 12 से 18 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष इस सप्ताह की थीम (विषय) ‘कम करके, रीसायकल और पुन: उपयोग द्वारा अपशिष्ट से लाभ (From Waste to Profits-through Reduce, Recycle and Reuse)’ है.
iiऔद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थापना 12 फरवरी 1958 में हुई थी. परिषद का उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देना है. 

डिजिटल पेमेंट ऐप ‘BHIM’ अब आईओएस पर भी उपलब्ध
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. एंड्राइड पर सफल लांच के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एसपीसीआई) ने डिजिटल पेमेंट ऐप ‘BHIM’ (भारत इंटरफेस फॉर मनी) को आईओएस डिवाइसेज़ पर भी उपलब्ध करा दिया है.
ii. आईओएस पर वर्तमान में यह 35 बैंकों को सपोर्ट करता है और हिंदी एवं इंग्लिश दो भाषाओँ में उपलब्ध है जबकि एंड्राइड पर यह अन्य कई क्षेत्रीय भाषाओँ में भी उपलब्ध है.
iii. इस ऐप का इस्तेमाल कर एक बार में 10,000 रु तक जबकि 24 घंटे में अधिकतम 20,000 रु तक का ट्रांज़ैक्शन किया जा सकता है.

पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ाने हेतु पीयूष गोयल ने TAMRA पोर्टल लांच किया
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. बिजली, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और खनन राज्य मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में TAMRA (Transparency, Auction Monitoring and Resource Augmentation – पारदर्शिता, नीलामी निगरानी और संसाधन विस्तार) पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया.
ii. TAMRA पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का उददेश्य ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के एक भाग के रूप में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को बढ़ाना है.




10 IIM के निदेशक नियुक्त – नीलू रोहमेत्रा IIM सिरमौर की पहली महिला निदेशक

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. केंद्र सरकार ने देश के 10 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के निदेशक पदों पर नियुक्तियों को मंज़ूरी देते हुए देश के प्रतिष्ठित 20-बिज़नेस स्कूलों में पहली बार किसी महिला निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी दी.
ii. आईआईएम-बेंगलुरु (कर्नाटक), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), आईआईएम-बोधगया (बिहार), सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), विशाखापत्तनम (आँध्रप्रदेश), त्रिची (तमिलनाडु), नागपुर (महाराष्ट्र) और संबलपुर (ओड़िशा) में नए निदेशक नियुक्त किये गए हैं.
iii. जम्मू यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा आईआईएम सिरमौर में नियुक्त होने वाली पहली महिला निदेशक होंगी. वो HRD एवं पार संस्कृति प्रबंधन (cross-culture management) की विशेषज्ञ हैं. 




फ्रांस की कंपनी प्यूगो ने 80 करोड़ रु में खरीदा ‘एम्बेसडर’ कार ब्रैंड

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. कोलकाता स्थित वाहन कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने आइकॉनिक ‘एम्बेसडर’ कार ब्रैंड फ्रांस की वाहन कंपनी प्यूगो एस.ए (Peugeot) को 80 करोड़ रु में बेच दिया है. सीके बिड़ला समूह की कंपनी ने इस बारे में प्यूगो एसए के साथ करार किया है.
iiदेश के कई प्रधानमंत्रियों की सवारी रह चुकी एम्बेसडर कार का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स ने 1958 में शुरू किया था. हालांकि लगातार हो रहे घाटे के चलते मई 2014 से इसका उत्पादन बंद है.

आईटीसी बनाएगी मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल्स
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. एफएमसीजी (fast-moving consumer goods) कंपनी आईटीसी ने शेयरधारकों को बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने विश्वस्तरीय मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के ज़रिए हेल्थकेयर क्षेत्र में कदम रखने का सुझाव दिया है.
ii. कोलकाता स्थित कंपनी ने कहा, इससे हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में उसके अनुभव का बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर मेडिकल टूरिज़्म कारोबार को बढ़ावा मिल सकेगा. कंपनी ने शेयरधारकों से इस प्रस्ताव को पारित करने को कहा है.

नोकिया ने $371 मिलियन में टेलीकॉम सॉफ्टवेयर फर्म Comptel को खरीदेगी
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. फ़िनलैंड की मल्टीनेशनल कम्युनिकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी नोकिया ने 347 मिलियन यूरो ($371 मिलियन) में टेलीकॉम सॉफ्टवेयर फर्म Comptel को खरीदने की घोषणा की.
ii. इस विलय का उददेश्य मोबाइल के रूप में फोन करियर को अपने नेटवर्क के प्रबंधन में एवं सॉफ्टवेयर पर निर्भर अपने नेटवर्क में सुधार करना है.

पहली बार ग्रैमी पुरस्कार विजेताओं में ट्रांसजेंडर गर्ल भी
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. आज 12 फरवरी 2017 को होने वाले 59वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में तीन ट्रॉफी विजेता ट्रांसजेंडर होंगे.
ii. ये तीन विजेता होंगे मॉडल मार्टिना रोब्लेदो; मॉडल और अभिनेता डेरेल मरक्को और मॉडल एवं अभिनेत्री होलिन हैले. समारोह के मेजबान जेम्स कार्डन होंगे.

एमआरआई पायनियर नोबेल विजेता सर पीटर मैन्सफील्ड का निधन
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1iयूनाइटेड किंगडम के भौतिकविद और नोबेल विजेता सर पीटर मैन्सफील्ड का निधन हो गया है. वह 83 वर्ष के थे.
iiपीटर ने विशेषज्ञों के उस दल का नेतृत्व किया था जिन्होंने एमआरआई स्कैन पर काम करके विज्ञान में क्रांति ला दी थी.

एक देश में सबसे लंबी साइकिल यात्रा का विश्व रिकॉर्ड भारत में
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1iपुणे के प्रसाद एरंडे (Prasad Erande) एक साईकिल पर पूरे भारत में 14,576 किलोमीटर की यात्रा की और किसी एक देश में साईकिल से सबसे लंबी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
ii. उन्होंने वर्ष 2014 में 22 जून से 09 नवंबर के बीच यह दूरी तय की.

I&B टीम ने अंतर-मंत्रालयी हॉकी टूर्नामेंट 2016-17
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. अंतर-मंत्रालयी हॉकी टूर्नामेंट 2016-17 नई दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय मैदान, विनय मार्ग पर आयोजित हुआ. फाइनल मैच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच खेला गया.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय टीम (I&B Team) ने 3-0 से फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया.
ii. एम एल शर्मा, चन्दन सिंह, कुलदीप सिंह स्कोर/गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. सबसे मनोरंजक खिलाड़ी चन्दन सिंह को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया.



खेल मंत्रालय ने मिशन XI मिलियन कार्यक्रम शुरू किया
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. युवा एवं खेल राज्य मंत्री श्री विजय गोयल ने नई दिल्ली में सबसे बड़ा स्कूल खेल आउटरीच कार्यक्रम मिशन XI मिलियन शुरू किया. इस अवसर पर AIFF प्रमुख श्री प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे.
ii. इस कार्यक्रम का उददेश्य भारत में फुटबॉल को एक पसंदीदा खेल बनाना और बच्चों को नियमित तौर पर फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करना है.



रूसी एथलीट मारिया से वापिस लिया गया लंदन ओलंपिक्स का स्वर्ण पदक
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. रूसी एथलीट मारिया साविनोव-फार्नोसोवा के डोपिंग में दोषी पाए जाने के कारण उनसे 2012 लंदन ओलंपिक्स में 800 मीटर दौड़ में जीता गया स्वर्ण पदक वापिस ले लिया गया है और उन पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है.
ii. अंतर्राष्ट्रीय खेल पंचाट (Court of Arbitration for Sport -CAS) ने मारिया द्वारा जुलाई 2010-अगस्त 2013 के बीच जीते गए सभी खिताब भी निरस्त कर दिए हैं. उन्हें CAS में अपील करने के लिए 45 दिन का समय दिया गया है.




सबसे तेज़ी से 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले क्रिकेटर बने अमला

Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला शुक्रवार (10 फरवरी 2017) को श्रीलंका के खिलाफ अपना 24वां वनडे शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 50 शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए.
ii. अमला ने 348 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक सबसे कम 74 वनडे पारियों में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए.






द. अफ्रीका ने तोड़ा भारत का सबसे ज़्यादा बार 350+ बनाने का रिकॉर्ड
Current Affairs : Daily GK Update 12thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार (10 फरवरी 2017) को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में 384/6 का स्कोर बनाकर वनडे में सर्वाधिक 24 बार 350 से अधिक का टोटल बनाने वाली टीम बन गई.
ii. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में भारत के 23 बार 350+ का स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *