Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 24th...

Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda

1. संयुक्त राष्ट्र दिवस: 24 अक्टूबर

Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. संयुक्त राष्ट्र दिवस विश्व स्तर पर 24 अक्टूबर को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र दिवस 2017 यूएन चार्टर की प्रविष्टि की 72वीं वर्षगांठ का प्रतीक है और संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है तथा इसकी स्थापना 1945 में हुई थी.

ii.संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राज्य अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद करने हेतु वित्त का योगदान देते हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 1948 से 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • पुर्तगाल के श्री एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.
2. आरबीआई ने ‘सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री’ के लिए कार्यदल बनाया

Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के लिए सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री (पीसीआर) पर 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय कार्यबल का गठन किया है, जो भारत में उपलब्ध ऋण सूचनाओं की समीक्षा करेगी और उस अंतराल का मूल्यांकन करेगी, जो एक व्यापक पीसीआर से भरे जा सकते हैं.

ii.पूर्व सीएमडी, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, वाई एम देवस्थली द्वारा समिति का नेतृत्व किया जाएगा. यह कार्यबल ऋण सूचना का डेटावेस बनाएगी, जो सभी हितधारकों के लिए उपलब्ध होगा. यह छह महीनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • आरबीआई की स्थापना 1935 में की गई थी.
    • इसका मुख्यालय  मुंबई में है.
    • आरबीआई के 24 वें और वर्तमान गवर्नर डॉ. उरजित पटेल हैं.
    3.ईईपीसी इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए 

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    i. भारत की इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो एसएमई और मर्चेंट निर्यातकों को आसान ढंग से वित्त प्रदान करते हैं.

    ii.पीएनबी इस आश्वासन के साथ वित्त प्रदान करेगी कि 10 करोड़ रुपये तक की राशि के ऋण को प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर छह से सात सप्ताह के भीतर प्रदान किया जाएगा. समझौते के अनुसार, पीएनबी विदेशी मुद्रा ऋण सुविधाओं का भी विस्तार करेगी और ईईपीसी इंडिया के सदस्यों को सलाह भी प्रदान करेगी.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • सुनील मेहता पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ हैं.
    • पीएनबी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
    4. निकारागुआ ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए
    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    i. केंद्रीय अमेरिकी देश निकारागुआ ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. उसके ऐसा करने के बाद अब केवल अमेरिका और सीरिया ऐसे दो देश बचे हैं जिन्होंने इस वैश्विक जलवायु संधि को स्वीकार नहीं किया है.

    ii.निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा के अनुसार, पेरिस समझौता एकमात्र अंतरराष्ट्रीय तंत्र है जो ग्लोबल वार्मिंग और उसके प्रभावों से उबरने का विकल्प मुहैया कराती है. पहले, निकारागुआ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था कि ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की आवश्यकता नहीं है.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • 1 जून 2017 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को पेरिस समझौते से वापस ले लिया था.
    • जून 2017 तक, 195 यूएनएफसीसीसी के सदस्यों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 148 ने इसकी पुष्टि की है.
    5.एसबीआई ने ट्रैक्टर फाइनेंसिंग के लिए एस्कॉर्ट्स के साथ करार किया

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि किसानों को एस्कॉर्ट्स ट्रेक्टर की खरीद के लिए वित्त मिल सके.

    ii.एस्कॉर्ट्स के साथ इस गठबंधन का मकसद किसानों को बेहतर खूबियों वाली फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके तहत किसानों को ट्रैक्टरों की खरीद के लिए प्रतिस्पर्धी दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.
    उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

    • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
    • इसे 1 जुलाई 1955 को स्थापित किया गया था.
    • रजनीश कुमार एसबीआई के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
    6. इंडसइंड बैंक ने मोबिक्विक के साथ मिलकर पेश किया मोबाइल वॉलेट
    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    i. निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक के साथ मिलकर साझा वॉलेट ‘इंडसइंड मोबिक्विक‘ पेश करने की घोषणा की है. इस वॉलेट में ‘डाइरेक्ट डेबिट फीचर’ दिया गया है जिसके जरिये बैंक के उपभोक्ता सीधे अपने खाते से ही मोबिक्विक से जुड़े कारोबारियों को भुगतान कर सकेंगे.

    ii.बैंक ने इस फीचर के तहत उपभोक्ता को अपना बैंक खाता और मोबिक्विक खाता बस एक बार आपस में जोड़ना होगा. इसके बाद वे साझो एप के जरिये सीधा अपने बैंक खाते से जब चाहें, भुगतान कर सकते हैं. इससे मोबिक्विक के वॉलेट में अलग से रुपये डालने की आवश्यकता नहीं होगी.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • इंडसइंड बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
    • श्री आर. शेषसायी इंडसइंड बैंक के अध्यक्ष हैं.
    • 30 सितंबर तक, निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के देश में 690 स्थानों पर 1,250 शाखाएं और 2,146 एटीएम हैं.
    • बिपीन प्रीत सिंह मोबिक्विक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
    7. एनआरडीसी ने आईपी प्रबंधन के लिए संधि पर हस्ताक्षर किए

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    i. राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने यूरोपीय व्यापार प्रौद्योगिकी केंद्र (ईबीटीसी) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. ईबीटीसी एक गैर-लाभप्रद संगठन है जो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और आईपी प्रबंधन में यूरोप-भारत के सीमा-पार सहयोग की सुविधा प्रदान करता है.

    ii.एमओयू आईपी प्रबंधन और पेटेंट अनुसंधान तथा आईपीआर के विश्लेषण और व्यावसायीकरण में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को व्यवस्थित करके बौद्धिक संपदा प्रबंधन में क्षमता निर्माण करने के लिए है.
    RRB PO के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य —
    • एनआरडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एच.पुरुषोत्तम हैं.
    • पॉल बी. जेनसन ईबीटीसी के निदेशक हैं.
    8. एसबीआई ने ‘दूसरे एसबीआई डिजिटल हैकथॉन’ का शुभारंभ किया

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने  ‘डिजिटाइज फॉर बैंक’ नामक हैकथॉन का दूसरा संस्करण लांच किया है. यह हैकथॉन 1 से 12 नवंबर 2017 तक आयोजित किया जाएगा.

    ii.एसबीआई सहयोगी नवाचार केंद्र (सीआईसी) द्वारा प्रस्तुत ‘संज्ञानात्मक थीम’ पर चेहरे की मान्यता, हस्ताक्षर मान्यता, आवाज आधारित प्रमाणीकरण और चेक कटौती वैल्यू एन्हांसर्स जैसे 4 उपयोग के मामलों पर एक डिजिटल हैकथाॅन है.
    IBPS PO के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
    • यह 1 जुलाई 1955 में स्थापित किया गया था.
    • रजनीश कुमार एसबीआई के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
    9. स्टेट ऑफ वर्ल्ड पापुलेशन 2017 रिपोर्ट लॉन्च 

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    i. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की कार्यकारी निदेशक डॉ. नतालिया कानैम ने लंदन, यूके में 2017 की स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉप्युलेशन रिपोर्ट लॉन्च की है. नई यूएनएफपीए रिपोर्ट “वर्ल्ड अपार्ट: रिप्रोडकटिव हेल्थ एंड राईट इन एन ऐज ऑफ इनेकुँलिटी” पर आधारित है.

    ii.रिपोर्ट के अनुसार, प्रजनन स्वास्थ्य में असमानता के साथ आर्थिक असमानता भिन्न है. 2017 तक, विकासशील क्षेत्रों में रहने वाली प्रजनन की आयु की 1.6 अरब की आधी महिलाएं गर्भावस्था से बचना चाहती हैं.
    नई यूएनएफपीए रिपोर्ट सचेत करती है कि-
    • दुनिया की केवल आधी महिलाओं के पास वेतन वाली नौकरियां हैं.
    • विश्व स्तर पर, पुरुषों की तुलना में महिलाओं को 77% मिलता है.
    • दुनिया भर में पांच महिलाओं में तीन को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता है, कई “मातृत्व जुर्माना”भारती हैं.

    संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि के सन्दर्भ में:
    • इसका गठन 1969 में हुआ था. 
    • यूएनएफपीए का मुख्यालय न्यूयॉर्क, यूएस में स्थित है.
    • अक्टूबर 2017 में, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गेटरस ने डॉ. नतालिया कानैम को यूएनएफपीए के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया.
    10.बीजिंग में मार्क्सवाद पर द्वितीय विश्व कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
    i.  मई 2018 में चीन के बीजिंग में पेकिंग यूनिवर्सिटी में मार्क्सवाद पर द्वितीय विश्व कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा.

    ii.इस सम्मेलन का विषय “मर्क्सिस्म एंड दी कर्रेंट वर्ल्ड एंड चाइना ” है. कांग्रेस कार्ल मार्क्स की 200 वीं वर्षगांठ तथा चीन के सुधार और उद्घाटन के 40 वें वर्षगांठ के साथ मेल खाती है.
    IBPS PO के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति हैं.
    • रेनमिनबी चीन की मुद्रा है.

    11.11 वर्षीय गीतांजली राव अमेरिका की शीर्ष युवा वैज्ञानिक नामांकित 

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    i. गीतांजली राव, एक 11 वर्षीय भारतीय-अमरीकी स्कूल विद्यार्थी है, जिसे पानी में लागत प्रभावी, शीघ्र लीड-डिटेक्टर की खोज के लिए “अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक” के रूप में नामित किया गया था.

    ii.सातवीं कक्षा की गीतांजलि की खोज अमरीका के मिशिगन प्रांत के फ्लिंट शहर में हुए जल प्रदूषण से प्रेरित है. राव को 2017 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए $ 25,000 का पुरस्कार  प्राप्त हुआ.
    12. सरकार ने पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश शर्मा को वार्ताकार के रूप में नियुक्त किया

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
    i. केंद्र ने जम्मू और कश्मीर में निरंतर वार्ता शुरू करने का फैसला किया है और कहा कि पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के डायरेक्टर दिनेश्वर शर्मा भारत सरकार के प्रतिनिधि होंगें.

    कश्मीर घाटी में सभी तरह के विचारों के साथ एक निरंतर वार्ता शुरू की जाएगी.
    RRB PO के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • श्री शर्मा ने (जून 2017 में) असम के विद्रोही समूहों के साथ शांति वार्ता के लिए वार्ताकार के रूप में कार्यभार संभाला, जिसमें संयुक्त लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) शामिल था.
    • राजीव जैन खुफिया ब्यूरो (आईबी) के वर्तमान निदेशक हैं.
    13. एएमएफआई ने एनएस वेंकटेश को नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया 

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
    i. एनएस वेंकटेश को भारत में म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन (एएमएफआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

    ii.दिसंबर 2016 में सीवीआर राजेंद्रन के पद से हटने के बाद पद खाली पड़ा था.एएमएफआई में शामिल होने से पहले श्री वेंकटेश लक्ष्मी विलास बैंक के कार्यकारी निदेशक थे.
    IBPS PO के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • एएमएफआई को 22 अगस्त 1995 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में निगमित किया गया था.
    • एएमएफआई का मुख्यालय मुम्बई में है.
    14. क्रिस्टियानो रोनाल्डो सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी नामांकित
    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
    i. रियल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनेल मेस्सी और नेमार को दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का ख़िताब जीतने के लिए पराजित किया. रोनाल्डो को ब्रिटेन के लंदन में सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया था.

    ii.यह पुरस्कार, जो नवंबर 2016 से जुलाई 2017 की अवधि को कवर करता है, इसे राष्ट्रीय टीम के कोच, कप्तानों, चयनित मीडिया और प्रशंसकों द्वारा दिया जाता है.
    समारोह में प्रस्तुत अन्य पुरस्कार निम्नानुसार हैं-
    1. नीदरलैंड्स लिके मार्टन्स ने सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी पुरस्कार जीता.
    2. आर्सेनल फॉरवर्ड ओलिवियर गिरोड ने अपने एक्ट्राबिक स्कोर्पियन किक के बाद वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए पुस्कास पुरस्कार जीता.
    3. फेयर प्ले अवार्ड स्लोवेकॉ के फ्रांसिस कोन को प्रदान किया गया, जिन्होंने चेक फर्स्ट लीग के खेल के दौरान मार्टिन बर्कव्वेक की जान बचाई.
    4. रियल मैड्रिड कोच जिनेदिन जिदाने को सर्वश्रेष्ठ फीफा मेनस कोच नामित किया गया था.
    5. जुवेंटस के इतालवी गोलकीपर ग्यानुलीइगी बफ़ोन को साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर नामित किया गया था.
    उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के कप्तान है.
    • गिआननी इन्फैंटिनो फीफा के अध्यक्ष हैं.
    15. मशहूर मलयालम निर्देशक आई. वी. ससी का निधन

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1
    i. अनुभवी मलयालम निर्देशक आई वी ससी, जिन्हें उनकी फिल्म “अवल्यूड रावुकल” और “देवसुराम” के लिए सबसे अधिक जाना जाता है, उनका निधन हो गया है. उनकी आयु 69 वर्ष थी.

    ii.उनकी पहली फिल्म “उल्सामा” थी, जो 1975 में रिलीज़ हुई थी.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • आई वी सासी ने अपनी फिल्म “आरूदम” के लिए 1982 में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता था.
    16. केंद्र सरकार ने 7 लाख करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजक्ट को मंजूरी दी 

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1
    i. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 तक 6.9 लाख करोड़ रुपये के निवेश द्वारा लगभग 83,000 किलोमीटर सड़कें विकसित करने और उनका विस्तार करने के लिए सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दे दी है. तथा इसी में शामिल 28,400 किमी के भारतमाला राजमार्ग कार्यक्रम से बॉर्डर एरिया, इंटरनेशनल पोर्ट और तटीय क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

    ii.भारतमाला परियोजना केंद्र सरकार का एक मेगा प्‍लान है, जिसके तहत बेहतर कनेक्टिविटी तैयार करना है.नेशनल हाईवे डेवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट है.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • यह घोषणा भारत के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा की गई थी.
    17. कैबिनेट ने 2.11 लाख करोड़ रुपये की पीएसबी की पूंजीकरण योजना को मंजूरी दी
    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
    i. भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए दो साल में 2.11 लाख करोड़ रुपये आवंटन की घोषणा की है.

    ii.योजना के तहत, सरकार अनिवार्य रूप से 1.35 लाख करोड़ रुपये के बैंकों हेतु बांड जारी करेगी जबकि 76,000 करोड़ रुपये बजटीय समर्थन के जरिये आएंगे. ऋणदाता इन बॉन्डों के अपने निवेश पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में सदस्यता लेंगे. सरकार द्वारा लिए गए पैसों का इस्तेमाल तब बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए किया जाएगा.
    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • चालू वर्ष के लिए, सरकार ने जीडीपी के 3.2 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य निर्धारित किया है.
    • जून के अंत में सबसे कम पूंजी पर्याप्तता अनुपात वाले बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (9 .61 प्रतिशत), यूको बैंक (9 .6 9 प्रतिशत) और कॉर्पोरेशन बैंक (10.62 प्रतिशत) शामिल थे.
    Read GK Update in Hindi Here



    यहाँ भी देखें :
    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


    Print Friendly and PDF

    Current Affairs: Daily GK Update 24th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_23.1