Topic: Coding-Decoding
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘destructive epidemic around world’ को ‘pine fine nine wine’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘world extreme economic recession’ को ‘mine vine sine wine’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘epidemic risks economic failure’ को ‘nine tine vine bine’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘man risks destructive recession’ को ‘pine dine tine sine’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q1. दी गई कूट भाषा में “recession” का क्या कूट है?
(a) mine
(b) sine
(c) dine
(d) wine
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूट भाषा में “destructive cyclone” का संभावित कूट क्या है?
(a) mine fine
(b) sine pine
(c) pine line
(d) wine sine
(e) mine pine
Q3. दी गई कूट भाषा में “economic risks” का क्या कूट है?
(a) vine tine
(b) sine vine
(c) dine tine
(d) wine dine
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई कूट भाषा में किस शब्द को “nine”” के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) world
(b) recession
(c) extreme
(d) epidemic
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई कूट भाषा में “extreme” का क्या कूट है?
(a) sine
(b) mine
(c) dine
(d) wine
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘China America conducts meeting’ को ‘x5b z7b x4t n7h’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Online session for students’ को ‘l3f h7o u3s h4t ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Masks sale growing fast’ को ‘n5t h2f t7h u2u’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘School and college closed’ को ‘h3m z3e x7f x3e’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘escape’ का क्या कूट है?
(a) v6f
(b) v3f
(c) f6v
(d) f3v
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘migrant worker’ का क्या कूट है?
(a) n7u d3s
(b) m7u d6s
(c) n8u w3r
(d) m8t w6s
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में निम्न में से किस शब्द को ‘t5t’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Gathering
(b) Greetings
(c) Terrible
(d) Transport
(e) Guidelines
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘immunity’ का क्या कूट है?
(a) r8z
(b) r4y
(c) i4z
(d) i8y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में निम्न में से किस युग्म को ‘self isolation’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) h2g i9o
(b) h4g i9o
(c) h2g r9o
(d) s4g r9n
(e) s2g r9n
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘hospitals provide proper facilities’ को ‘yu ki fs bv’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘proper study guidance important’ को ‘bv at zx pe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘hospitals facilities not important’ को ‘zx yu fs gf’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘facilities guidance where needed’ को ‘fs at hw dn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q11. दी गई कूट भाषा में “hospital” का क्या कूट है?
(a) yu
(b) ki
(c) या तो (a) या (b)
(d) hw
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में “important” का क्या कूट है?
(a) at
(b) zx
(c) gf
(d) pe
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में “guidance needed” का क्या कूट है?
(a) at pe
(b) at dn
(c) hw at
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (b) या (c)
Q14. दी गई कूट भाषा में निम्न में से किस शब्द को ‘bv’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) provide
(b) study
(c) proper
(d) not
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘provide help’ का सम्भावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ki bv
(b) bv zx
(c) zx hp
(d) ki hp
(e) ki yu
Solutions: