Latest Hindi Banking jobs   »   Your Positive Action Combined with Positive...

Your Positive Action Combined with Positive Thinking Results in Success: Indrani Mukhopadhyay (SBI Clerk)- 04

जब तक ना सफल हो, नींद चेन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मौदान छोड़ कर मत भागो तुम, 
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती, 
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।
Your Positive Action Combined with Positive Thinking Results in Success: Indrani Mukhopadhyay (SBI Clerk)- 04

मैं इंद्रानी मुखोपाध्याय हूं. मैं पश्चिम बंगाल के अर्ध शहरी शहर हलीसाहर में रहती हूं. मैंने 2014 में बायोकैमिस्ट्री में अपना स्नातकोत्तर पूरा किया और 2015 में गेट की परीक्षा पास की. इसके बाद मुझे सरकारी नौकरी करने में दिलचस्पी महसूस हुई और बैंकिंग क्षेत्र मेरा पसंदीदा क्षेत्र है, मैंने आईबीपीएस की तैयारी शुरू की. दुर्भाग्य से मेरा एक एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण मैं IBPS PO 2015 में उपस्थित नहीं हो पाई थी. मैं IBPS clerk मुख्य 2015 में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई थी. उसके बाद मुझे हर परीक्षा में असफलता प्राप्त हुई. 2016 में, मैं बैंकिंग प्राथमिक परीक्षाओं में असफल रही.

मेरे जीवन में सबसे अच्छा निर्णय कैरियर पावर कोलकाता (मौलाली शाखा) में नामांकन करवाना था. यह सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सबसे अच्छा वातावरण प्रदान करता है. मुझे यहाँ सबसे बेहतर शिक्षक मिले. मैं बंगाली माध्यमिक विद्यालय से हूं इसलिए मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी. मेरे करियर पावर क्लास के दौरान अरविंद सर ने मुझे सिखाया कि कैसे अंग्रेजी में अच्छी धैर्य के साथ अच्छा प्रदर्शन करना है. वह सभी छात्रों के लिए एक महान सलाहकार है. दीपक सर ने मुझे मूलभूत अवधारणाओं से लेकर सभी ट्रिक सिखाईं जिनसे मैं गणित में अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुई. डेटा व्याख्या के लिए उनके दृष्टिकोण बहुत उपयोगी थे. कैरियर पावर ने बैंकिंग जागरूकता को मेरे लिए बहुत स्पष्ट बना दिया.मेरा रीजनिंग खंड कमजोर था, साकेत सर और हितेश सर ने मुझे इस क्षेत्र में बहुत मदद की. मैं दैनिक रूप से Bankersadda blog और Adda247 app, का अनुसरण करती थी और मैं bankersadda prime package से स्पीड टेस्ट का अभ्यास भी किया था. मुझे कई परीक्षाओं में इनसे मिलते जुलते प्रश्न प्राप्त होते थे. मैंने कुशर सर, सौरभ सर, अंचाल महम के बैंकरसेडा यूट्यूब चैनल में ऑनलाइन वीडियो का भी पालन किया. 
मैंने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ, आईबीपीएस आरआरबी पीओ, सिंडिकेट पीओ, ओआईसीएल प्रीलिम और 2017 में कई और परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की लेकिन कुछ अंक के कारण इन सभी में अंतिम चयन प्राप्त करने में असफल रही. अंतत: मैं SBI Junior Associates में चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुई और अब मेरा बैंकर बन्ने का सपना पूरा हो गया है और इसमें Bankersadda ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ही.
अंततः, प्रत्येक मित्र को मेरा संदेश जो अभी भी चयन के लिए लड़ रहा है; अगर मैं कर सकती हूं, तो आप भी कर सकते हैं. बस अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित रहे और Bankersadda के साथ अभ्यास करते रहें. यदि आप सही जगह से सही चीजों का निर्धारण और अध्ययन कर रहे हैं, तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे. मेरे जीवन के इस विशेष दिन में मैं अपने बड़े भाई डॉ कौशिक मुखोपाध्याय के लिए अपना विशेष आभार और कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जो पूरे जीवन में मेरी आध्यात्मिक और अकादमिक मार्गदर्शिका थीं और मुझे सरकारी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. मैं अपने जीवन के सबसे कठिन समय के दौरान प्रेरित, मार्गदर्शन और मेरे साथ रहने के लिए अपने सभी शिक्षकों, मेरे माता-पिता, मेरे शुभचिंतक मित्रों और स्पष्ट रूप से Bankersadda (दोनों ऑनलाइन और ऑफ़लाइन टीम) के लिए अपना दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं.
Thank You,

Thanks Indrani for sharing your Success Story with us. Adda247 wishes you good luck for the bright future ahead.
 Your Positive Action Combined with Positive Thinking Results in Success: Indrani Mukhopadhyay (SBI Clerk)- 04 | Latest Hindi Banking jobs_3.1      Your Positive Action Combined with Positive Thinking Results in Success: Indrani Mukhopadhyay (SBI Clerk)- 04 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Share Your Success stories at blogger@adda247.com

Share Your SBI PO Interview Experience at blogger@adda247.com

Your Positive Action Combined with Positive Thinking Results in Success: Indrani Mukhopadhyay (SBI Clerk)- 04 | Latest Hindi Banking jobs_5.1